12th के बाद क्या करे 2020 में | Career After 12th जाने हिन्दी में

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की 12th ke baad me kya kare 2020 में या 12th ke baad kon sa course kare अक्सर students को इस विषय पर चिंता में देखा है सभी students की यही चिंता होती है की उन्हें 12th के बाद क्या करना चाहिए और अगर आपका भी यही सवाल है यहाँ पर हम आपको उसी की जानकारी देंगे।

12th ke baad kya kare

आज के समय में हर कोई अपने अपने fild में सफल होना चाहता है हर कोई चाहता है कि वह अपने कैरियर में बहुत कुछ करें ताकि उसकी एक अलग पहचान बन सके इसीलिए हर कोई पढ़ाई करता हैं जब हम 10 में होतें है तब तक हम सबको एक विषय पढ़ाए जातें हैं जैसे ही हम 10 के आगे जातें हैं तो हमें अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से विषय चुनना होता है और उसी से हम 11th और 12th करते हैं और 12th की परीक्षा पास करने के बाद ही हम आगे college में admission ले सकते हैं लेकिन बहुत से लोगों को यह समझ में नहीं आता है की 12th के बाद आगे कौन सा कोर्स करना चाहिए।

12th ke baad kya kare? 

अगर आप जानना चाहते हैं 12th के बाद क्या करें यहां पर हम उसी की जानकारी देने वाले हैं यहाँ पर हम आपको सभी विषय के बारे में जानकारी देंगे 12th science side के बाद क्या करे, 12th art side के बाद क्या करे या 12th commerce side के बाद क्या करे जिससे आगे आप अपने career में कुछ अच्छा कर पाएं।

12th science से करने के बाद क्या करे? 

जैसा की मैंने कहा की सभी विषयों के बारे में बताऊंगा तो मुझे लगा लगा ज्यादा तर क्षात्र inter science से करते और करना पसंद करते हैं इस लिए सबसे पहले आपको 12th science के बाद आप क्या और कौन सा कोर्स कर सकते हैं उसकी जानकारी दूंगा।

12th pcm से करने के बाद क्या करे? 

अगर आपने 12th physics, chemistry और math से किया है तो आप नीचे बताये हुए कोर्स कर सकते हैं।

1. अगर आप 12th science मतलब physics, chemistry और math से करते हैं तो आप 12th ke baad 2020 में b. Tech कर engineer बन सकते हैं क्योंकि यहाँ पर सम्मान और पैसा दोनों है अगर आप का intrest engeenering में है तो आप के लिए b tech एक अच्छा विकल्प है b tech करने के लिए आपका 12th (pcm) यानि physics, chemistry और math से होना जरूरी है अगर इसमें intrest नहीं है तो आगे पढ़ें।

2. अगर 12th आपने science (pcm) से किया है और आप का intrest computer में है तो आप तो आप bca (bachelor of computer application) कर सकते हैं bca खास कर वही लोग करते हैं जिनका लगाव computer और programming में होता है अगर आप की रूचि कम्प्यूटर में है तो bca आपके लिए एक बहुत अच्छा कोर्स है bca करके IT industry के अन्दर एक अच्छी job पर सकते हैं और अपनी अलग image बना सकते हैं।

3. अगर आप ने 12 science math या bio से किया है और आप का intrest कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी में और इन्जिनारिंग में भी नहीं है और आगे पढ़ाई करना है तो आप graduation bsc से कर सकते हैं bsc 3 साल graduation का एक बहुत ही अच्छा कोर्स है जिसे हर कोई 12th पास करने के बाद कर सकता है।

4. अगर आपने 12th science (pcm) से कर लिया है तो आप b. arch (bachelor of architecture) कोर्स कर सकते हैं यहाँ पर आपको construction, building designing आदि के विषय में पढ़ाया जाता है।

12th pcb से करने के बाद क्या करे?

अगर आपने 12th science से और subject pcb यानि physics chemistry और biology लेकर किया है तो आपके सामने एक बहुत ही अच्छे अच्छे विकल्प है सबसे अच्छा विकल्प की आप मेडिकल लाइन में जा कर मेडिकल की पढ़ाई करके आप doctor बन सकते हैं।

1. MBBS अगर आपने 12th pcb लेकर किया है और आप का सपना डाक्टर बनने का है तो आप mbbs की पढ़ाई कर सकते हैं mbbs एक undergraduate कोर्स है mbbs का पूरा नाम bachelor of medicine and bachelor of surgery है अगर आपको doctor बनना है तो यह को आपके लिए बहुत अच्छा है।

2. B. Pharma अगर आपने 12th biology से किया है और mbbs नहीं करना चाहते लेकिन medical field में जाना चाहते हैं तो आपके लिए b pharma (bachelor of pharmacy) एक बहुत ही अच्छा कोर्स है।

3. Bsc अगर आपने 12th bio से किया है और सिर्फ आपको graduation करना है और science की knowledge लेनी है तो आप 12th के बाद bsc कर सकते हैं अगर आप ने 12th science से किया है फिर चाहे आपका subject math हो या biology दोनों विषयों में आप bsc कर सकते हैं bsc (bachelor of science) एक ग्रेजुएशन का तीन साल का बहुत अच्छा कोर्स है जो की तीन साल का होता है bsc करने के बाद थोड़ी और आगे पढ़ाई करने के बाद आप आसानी से सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

12th arts से करने के बाद क्या करे? 

अगर आपने 12th arts से किया है या करने वाले है और आपको समझ में नहीं आ रहा की 12th ke baad kya kare तो आप नीचे बताए गए कोर्स 12th arts से करने के बाद कर सकते हैं।

1.. Ba अगर आपने 12 आर्ट साइड से किया है तो आप 12 के बाद b.a. कर सकते हैं बीए 3 साल का एक बहुत ही अच्छा ग्रेजुएशन कोर्स है जिसके बाद आप आसानी से टीचर की जॉब पा सकते हैं।

2. Ballb अगर आप ने 12th arts side से किया है और आप 12th के बाद ba llb कर सकते हैं ballb करके आप एक अच्छा वकील बन कर अपना नाम बना सकते हैं।

3. B. Ed अगर आपने 12th arts side से किया है और आपको 12th के बाद अच्छा job चाहिए तो आप 12 ke baad B. Ed कर सकते हैं b. Ed करने करने के बाद आप teacher की नौकरी tet परीक्षा देकर teacher बन सकते हैं।

12th commerce के बाद क्या करे? 

अगर आपने अपना 12th commerce से किया है हम नीचे आपको commerce  से 12th करने के बाद के कुछ कोर्स के बारे में बताएंगे।

1. B. Com दोस्तों commerce से 12th करने के बाद आप B. Com (bachelor of commerce) कर सकते हैं b com एक बहुत ही अच्छा graduation का कोर्स है जो की तीन साल का होता है।

2. Bba अगर आपने 12th commerce से किया है  और आपका इंटरेस्ट बिजनेस में है तो आपके लिए बीबीए एक अच्छा ऑप्शन है BBA का पूरा नाम bachelor of business administration है बीबीए ग्रेजुएशन का कोर्स है जो कि 3 साल का है बी बी ए करके आप बिजनेस में अपना करियर बना सकते हैं।

3. CA कॉमर्स साइट 12th  करने के बाद अगर आप बिना भटके जॉब पाना चाहते हैं तो ca आपके लिए सबसे अच्छा कोर्स है Ca का पूरा नाम chartered accountant होता है Ca का कोर्स 4 साल का होता है ca करने के बाद आप बिना कहीं भटके आसानी से job पा सकते हैं Ca काम finance से जुड़ा हुआ होता है जिसकी जरूरत हर जगह पर पड़ती है।

तो अब आपको पता चल गया होगा की 12th ke baad me kya kare 2020 में इस पोस्ट में मैंने आपको सभी विषयों के बारे में बताया है अगर आपने 12th science, arts या commerce किसी से भी किया है तो यह पर मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा।

Leave a Comment