अगर आपका bank account भी bank of baroda (Bob) में है और आप bob account balance कैसे check करें के बारे में जानना चाहते हैं मतलब आप अपने bank of baroda account का balance पता करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं है क्योंकि आज के इस article में हम आपको Bob account balance check करने का बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप बिना बैंक जाए कहीं से भी अपने bob account का balance चेक कर सकते हैं
अक्सर हमें अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने की जरूरत पड़ जाती है तब हम बैंक जातें हैं और वहाँ पर बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन अब समय बदल चुका है अब technology का दौर है और इस technology का इस्तेमाल सभी चीजों में हो रहा है अब सभी बैंक technology का उपयोग कर रहे हैं जिससे बहुत सी चीज़ें बहुत आसान हो गई है अब आप अपने Bob account का बैलेंस अपने मोबाइल से 1 मिनट में जान सकते हैं
Bank of baroda account का balance कैसे check करें?
अगर आप bob account का balance चेक करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से आसानी से कर सकते हैं बस आपका मोबाइल नंबर आपके Bob account से लिंक होना चाहिए
Bob account balance check कैसे करें?
Bank of baroda account balance check करने के लिए आप को अपने bob account में लिंक मोबाइल नंबर से इस 8422009988 नम्बर पर call करना है कॉल थोड़ी देर में कट जाएगा और फिर आपके clear balance की जानकारी sms के जरिये आपको मिल जाएगा
अगर आपके मोबाइल नंबर से एक bank of Baroda account जुड़ा है तो miss call वाला तरीका काम करेगा और अगर एक से अधिक bob account से आपका मोबाइल नंबर जुड़ा है तो आप नीचे बताए गए तरीके से bob का balance जान सकते हैं
अगर आपका bank of baroda में एक से अधिक खाता है तो आप एक sms करके अपना balance जान सकते हैं Sms में आपको Capital latters में BAL और फिर अकाउंट का आखिरी चार अंक लिखना है और इस 8422009988 नंबर पर भेज देना है sms कुछ इस तरह से लिखना है BAL account number नीचे image में भी देख सकते हैं
Sms भेजते ही आपको वापस एक sms आएगा और उसमें आपको आपके bob account के clear balance की जानकारी मिल जाएगी