आज मैं आपको बताऊंगा की bank of baroda में check book के लिए apply कैसे करे अगर आप bob cheque book apply करना चाहते हैं तो इस article में बताए गए तरीके से bob cheque book apply कर सकते हैं अक्सर चेक बुक की जरूरत तो सभी को पढ़ती है क्यों कि वह हमारे cash withdraw करने में काम आता है और किसी को पैसे देने में भी cheque Book काम आता है लेकिन कभी कभी हमारे सारे चेक उपयोग हो जातें हैं या हमारे पास cheque book होता ही नहीं है तब हमें cheque book के लिए apply करने की जरूरत पड़ जाती है लेकिन हमें cheque book apply कैसे करें वो नहीं पता होता है इसी लिए यहाँ हम आपको पूरा तरीका बताएंगे।
सभी बड़े बैंकों की तरह Bank of baroda भी एक बहुत ही अच्छा बैंक है जो अपने customers को काफी अच्छी service देने के लिए मशहूर है इसलिए लिए इस बैंक में बहुत सारे लोगों का अकाउंट है शायद आपका भी होगा अगर कभी भी आपको bob के cheque book की जरूरत पड़ती है तो आप नीचे बताए गाए तरीके से बना सकते हैं।
Bob cheque book के लिए apply कैसे करे?
अगर आपको चेक बुक की जरूरत है और जानना चाहते हैं की Bob cheque book apply कैसे करे तो नीचे पूरी जानकारी दी है अब आप Bob cheque book घर बैठे अपने फोन से apply कर सकते हैं ।
Phone से बैंक आफ बडौदा चेक बुक बनाने के लिए आपके फोन में बस Bob mconnect plus app का होना जरूरी है जो की google play store पर मौजूद है अगर bob m connect plus का उपयोग करते हैं तो आप 2 मिनट में चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं अगर Bob mconnect का उपयोग नहीं करते हैं तो उसके ऊपर भी पहले ही लिख दिया है जिसे पढ़ कर Bob mconnect plus में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं Bob mconnect plus से cheque book apply कैसे करे आइये जानते हैं।
1. सबसे पहले आपको अपना mconnect plus app खोलना है और login कर लेना है।
Log in करने के बाद request & services पर क्लिक करना है।
3. अब आपको cheque book request पर क्लिक करना है और फिर proceed पर क्लिक करना है।
4. Proceed पर क्लिक करने के बाद आपसे mpin पूछेगा आपको mpin डाल देना है।
5. Proceed पर क्लिक करते ही आपके cheque book की request हो जाएगी अब यह चेक बुक 7 से 8 दिन में आपके घर तक पहुँच जाएगा।
इस तरह से आप bank of baroda cheque के लिए apply कर सकते हैं। अब आपको पता चल गया होगा की Bob cheque book के लिए apply कैसे करे उम्मीद है अब आपने चेक बहुत के लिए अप्लाई कर दिया होगा अगर apply करने में कोई दिक्कत आई है तो वह कमेंट में बता सकते हैं।