आज internet का दौर है हर जगह internet का इस्तेमाल किया जा रहा है बहुत से काम internet के जरिये बहुत आसान हो गएं है इंटरनेट के इस दौर में सभी बैंक भी internet से जुड़ी सेवा अपने customer को दे रहें हैं जिससे customer बिना बैंक जाए बहुत से काम घर बैठे कर पाए. bank of baroda भी अपने customer को internet से जुड़ी mobile banking की बहुत अच्छी सेवा दे रहा है जिससे आप बिना bank of baroda जाए घर से बहुत कुछ कर सकते हैं अगर आप यह खोज रहें हैं Bank of baroda mobile banking me registration kaise kare तो बिलकुल सही जगह पर आएं है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएगें की bob world me registration kaise kare
Bank of baroda की मोबाइल बैंकिंग bob world उपयोग के बहुत से फायदे हैं bob world का उपयोग करके आप ऐसे बहुत से काम चुटकीयों में कर सकते हैं जिनके लिए आपका bank में पूरा दिन निकल जाता था
Table of Contents
Bank of baroda mobile banking registration कैसे करें?
आज मै आप को bank of Baroda की mobile banking service के बारे में बताने वाला हूँ कि आप कैसे mobile banking के लिए bob world में registration कर सकते हैं लेकिन उससे पहले हमारे मन मे एक सवाल आता है कि
mobile banking (bob world) क्या है
दोस्तो mobile banking जो है ना वो bank of Baroda की एक service है जिसके जरिए हम जो काम bank मे जा कर करते है वो online ही अपने phone से कर सकते है।
दोस्तो आप mobile banking से जो-जो कर सकते है वो नीचे मैने 1 by 1 लिख दिया है।
bob world उपयोग करने के फायदे
(1) bank of Baroda mobile banking से आप अपने account पर 24×7 नजर रख सकते है।
(2) आप अपने account के सभी transactions को देख सकते है।
(3) आप mobile banking से किसी को भी उसके account मे पसे भेज सकते है।
(4) बिना ATM card के ATM से पैसे निकाल सकते है
(4) आप mobile banking के जरिए cash on mobile service का use करके cash withdrew कर सकते है
(5) आप mobile banking के जरिए mobile recharge, dish recharge , bill payment ये सब कुछ कर सकते हो
(6) आप mobile banking से fd, rd (fix deposit) कर सकते हो
(7) mobile banking से आप नयी check book के लिए request भी कर सकते है
(9) mobile banking से check का status भी पता कर सकते है और check को रोक भी कर सकते है
(10) mobile banking से आप अपने account मे nominee add या बदल सकते है
(11) आप mobile banking से नये debit card के लिए आवेदन भी कर सकते है
(12) debit card खोने पर आप उसे mobile banking के जरिए block भी कर सकते है।
(13) mobile banking से आप atm card, check book etc के लिए apply कर सकते है और atm का pin भी generate, change कर सकते है।
आप ये सब काम आप online कर पाओगे और भी बहुत से काम है जिसे इस app की मदद से online कर पाओगे। तो है न कमाल की app और ये पूरी तरह से secure है दोस्तो अगर आपका भी bank of baroda मे account है तो क्यो ना आप भी इन services का लाभ उठाइए सबसे से बड़ी बात ये सभी service free है।
Important information
दोस्तो bob world application मे registration करने से पहले आप के पास कुछ चीजे होनी जरूरी है
- आप के पास mpin होना चाहिए
- आपका मोबाइल नंबर बैंक से जुड़ा होना चाहिए
Mpin क्या है और कैसे ले ?
Mpin bob world की एक pin है जिसका उपयोग bob world में registration करने में और बाद में app को use करने पर mpin का उपयोग किया जाता है।
Mpin आप atm card के जरिये प्राप्त कर सकते है अगर mpin नही है तो bank of Baroda का एक atm card (debit card) होना जरूरी है क्यो कि mpin पाने के लिआगे bob world ऐप मे debit card से registration करना होगा तो m pin आप को आपके registered mobile number पर भेजा जाएगा
dabit card से registration की सारी process आगे post में बताया है तो ध्यान से पढ़िएगा।
अगर atm card नहीं है तो आप सीधे अपने branch जा कर वहाँ पर bob world के बारे में बोल सकते है तो वो आपको mpin आपके mobile number पर भेज देंगे।
dabit card से registration की सारी process आगे post में बताया है तो ध्यान से पढ़िएगा
bob world में registration कैसे करें?
चलिए दोस्तो जानते है कि bank of Baroda मे mobile banking के लिए registration कैसे करते है
Step: 1 सबसे पहले google play store मे जायें और bob world ऐप को सर्च करें
Step: 2 आपके समने पहले नम्बर पर जो app हो उस app को install करले या उस app को install करने के लिए यहाँ click करें
Step: 3 जब bob world ऐप installed हो जाये तो उसके बाद उस app को open करे open करने पर आप से कुछ permission माँगेगा सभी को allow कर ले
Step: 4 अब आप को आपका number verify करना है मेबाइल नम्बर verify करते समय एक बात का ध्यान रखे कि जो नम्बर बैंक account से जुड़ा हो वो नम्बर की सिम उसी फोन मे मौजूद हो जिस फोन से bob world मे registration कर रहे हैं
Step: 5 conform पर क्लिक करे और जो mobile number बैंक से लिंक है उस sim को select करके OK पर क्लिक करे
Step: 6 जब आप OK पर क्लिक करेंगे तो आपके mobile से silent 1 sms send होगा
Step: 7 आपके सामने अब आपका mobile number show हो जाएगा उसे देखें और conform पर click करे अगर नही show होता है तो उसे manually enter करके conform पर click करे
Step: 8 अगर आपने mobile banking के लिए branch से या atm से registered कर लिया है और आप के पास mpin है तो आप सीधे step no.13 को follow करिये और अगर mpin नही है तो नीचे दिये सभी steps को follow करिए
Step: 9 अभी आप mobile banking के लिए registered नहीं है तो आप को registration करना होगा इसलिए आप के सामने registered now का एक अॉपशन आएगा वहाँ क्लिक करें
Step: 10 दोस्तो आप के सामने अब एक option आएगा जिसमे कुछ इस प्रकार लिखा होगा कि mobile banking मे registration करने के लिए आप के पास dabit card होना जरूरी है उसे पढ़े और proceed पर click करे
Step: 11 अब आप के mobile number पर एक otp आयेगा उसे वहाँ enter करके और confirm पर click करे
Step: 12 अब आपको mobile banking के लिए registration करना है आप से आप की card details पूछा जायेगा अपने Atm card (debit card) की details डाले और submit पर click करे click करते ही आपके registered mobile number पर आप को mpin भेज दिया जाएगा है
Step: 13 अब आपको 4 digit का log in password डालना है ओर confirm पर क्लिक करना है
Step: 14 अब आपको mpin change करना होगा मतलब जो mpin sms के माध्यम से आया है उसे बदलना होगा आप के सामने तीन option होंगे
पहले option मे वो mpin डाले जो mobile banking registration करते समय SMS के जरिए आया था दूसरे option मे कोई नयी m pin अपने से डाले और तीसरे मे भी यही mpin डालके confirm पर click करे
Step: 15 conform पर क्लिक करते ही आप का registration पूरा हो गया है अब आप bank of Baroda की mobile banking सर्विस की सुविधा का लाभ उठा सकते है
Conclusion
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमारी m connect plus में registration के बारे में जाना उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी समझ में आयी होगी।
इस पोस्ट में हमने जाना
- Bob mobile banking क्या है।
- bob world उपयोग के फायदे।
- bob world में registration कैसे करे।
तो दोस्तो कैसी लगी ये post comment करके जरूर बताइए और हाँ दोस्तो अपने friends के साथ भी share करिए अगर ये तरीका work नहीं करता तो भी comment करें।
Nitbankig
Brother netbanking me bob kuch khas future nahi data usse batter h ki mobile banking use kare
Sir bina debet card ka mobile banking karbana h
Bank से request कर सकते है
My phone number registration karna please
आप क्या कह रहें हैं मै समझा नहीं
मुझे इस ऐप से निकालना है क्या करू
Kya nikalna h
My phone number registration karna please my phone Email and send
आप क्या कह रहें हैं मै समझा नहीं
Mast samajaya
Nya mpin kaise dale invalid bta rha he
Aapko bank se mpin lena hoga
Ser bina atm nhi chl skta kya mobil banking se
Aap apne branch jao aur waha se bob m banking ke apply kro