Bitcoin के बारे में कौन सा crypto lover नहीं जानता लगभग internet को जानने वाले सभी लोग Bitcoin के बारे में जानते हैं आज हम Bitcoin के ही एक exchange जहाँ आप Bitcoin की और दूसरे coin की trading कर सकते हैं जिसका नाम binance है उसके बारे में बात करेंगे की binance क्या है और binance account कैसे बनाये?
अगर आपको नहीं पता की Bitcoin क्या तो मैं आपको बता दूँ Bitcoin एक virtual currency है जैसे की india में रूपया है लेकिन Bitcoin को कोई छू नहीं सकता क्यों की यह virtual है लेकिन इसका इस्तेमाल कर आप कुछ खरीद सकते हैं या इसे indian रूपये में भी बदल सकते हैं अगर आप Bitcoin क्या है के बारे में और जानना चाहते हैं तो उसके ऊपर मैंने पहले ही एक पोस्ट लिख दिया है जिसे यहाँ क्लिक करके पढ़ कर Bitcoin kya hai के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
Binance क्या है और binance पर account कैसे बनाये?
अगर हम बात करें binance की तो यह बिटकॉइन का एक exchange है जहाँ आप Bitcoin से trading कर सकते हैं मतलब आप Binance account बना Bitcoin से कोई और coin को खरीद कर trading कर सकते हैं।
दोस्तों binancee की 2015 में हुई थी शुरूआत में तो नहीं लेकिन धीरे धीरे यह popular होता गया कुछ समय में यह top Bitcoin exchange बन गया आज के समय में बहुत से लोग binance exchange का उपयोग कर रहे हैं।
आप binance का इस्तेमाल कर के crypto trading कर सकते हैं मतलब दूसरे coin खरीद और बेच सकते हैं।
अगर आप binance का इस्तेमाल करके trading करना चाहते हैं तो आपका binance पर अकाउंट होना जरूरी है तभी आप binancee पर Bitcoin भेज कर trading कर सकते हैं वरना नहीं कर सकते हैं तो चलिए हम लोग जान लेते हैं कि binance पर account कैसे बनाते हैं।
Binance पर account कैसे बनाये?
दोस्तों आप binaance पर account उसकी website पर जा कर बना सकते हैं आपको बिनान्स की website पर जाना होगा और वहाँ जा कर अपना account बनाना होगा और उसके बाद आप binance का इस्तेमाल कर Bitcoin की trading कर सकते हैं।
दोस्तों बिनांस पर account बनाने के लिए binaance ने अपने terms and conditions में 18 साल उम्र होने के बारे में बताया है लेकिन आप कोई भी उम्र में बना सकते हैं लेकिन 18 year उम्र होगा तो अच्छा होगा।
binance पर account बनाने का तरीका
binance पर आप अपनी email id या मोबाइल नंबर की मदद से account बना सकते हैं अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे बताए गए step को follow करके binance पर account बना सकते हैं
1. सबसे पहले आप को यहाँ click करके binance की website पर जाना है
2. अब आपको अपना email या मोबाइल और password डाल कर create account पर क्लिक कर देना है
3. Create account पर क्लिक करते ही आपके email या मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा आपको otp डाल देना है otp डालते ही अकाउंट बन जाएगा
अब आपका binance account बन चुका है अब आप इसमें Bitcoin भेज कर या सीधे यहाँ से Bitcoin खरीद कर trading कर सकते हैं अगर आपके पास Bitcoin नहीं है और आप खरीदना चाहतें हैं तो उसके ऊपर मैंने पहले ही एक पोस्ट लिख दिया है जिसमें मैंने बता दिया है कि भारत में आप Bitcoin कैसे खरीद सकते हैं जिसे आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने जाना की binance क्या है और पर account कैसे बनाये अब हम उम्मीद करते हैं कि आपने अपना Binance पर account बना लिया होगा और उसका इस्तेमाल कर bitcoin से trading कर पा रहें होंगे।
आशा है आपको हमारे द्वारा लिखी गयी यह पोस्ट पसंद आयी होगी अगर यह जानकारी आपके काम आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ share करें और कैसी लगी यह पोस्ट comment कर के जरूर लिखे और अगर कोई सवाल है तो वो भी comment कर दे।
I have created my bitcoin wallet address on binance… But still not clarify..what is my account no…
Account no नहीं Bitcoin Adress होता है जो कि कुछ इस प्रकार होता है 1CqKitXCgyonhQ5ZYJCNE845sqAx5tE1A5
Ye bitcoin ka address hi blank me fill karte hain kya jab hum withdrawal karte hain? Plz mujhe bataiye
सर आपने बताया ही नहीं कि ट्रेडिंग कैसे करें …