आज मै आपको बताऊंगा की Blogger ka theme kaise change kare अगर आप भी अपने blogger blog का theme बदलना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आएं है क्योंकि इस article में blog की theme बदलने की पूरी जानकारी दूंगा। ब्लॉग बनाने के बाद हर कोई यही चहता है कि उसके ब्लॉग पर adsense हो और blog का लुक अच्छा दिखे और उस पर लोग आये जिसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और blog का लुक सही करने के लिए आप blog का theme बदल सकते हैं।
ब्लॉग बनना तो आसान है कोई भी आसानी से ब्लॉग बना सकता है free में blog कैसे बनाये
Table of Contents
Blogger का theme कैसे बदले?
दोस्तों ब्लॉग से अरनिंग होने का और ट्रैफिक बढ़ने का सबसे बड़ा कारण उसका लुक होता है अगर आपके ब्लॉग का लुक अच्छा होगा यूजर फ्रेंडली होगा तो आपको adsense का अप्रूवल भी मिल जाएगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएंगे। हम आपको बता दें कि blogger blog बनाने के बाद blog का पहले से जो design होता है वो इतना अच्छा नहीं होता है इसलिए आप blog बनाने के बाद उसे customize कर लें
Blog को customize करना इतना आसान नही होता है उसके लिए आपको html की जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको html की जानकारी नहीं है तो आप अपने blog का template (theme) change करदें।
मै तो आपको recommend करूँगा की आप अपने blog का theme change करदे इससे आपको ज्यादा फायदा होगा। इसलिए आपको अपने ब्लॉग का टेंप्लेट थीम चेंज कर लेना चाहिए
Theme change करते समय ध्यान रखें।
दोस्तों में थीम चेंज करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जिससे आपके ब्लॉक पर यूजर बढ़ते हैं और आपका ब्लॉग ग्रो होता है
Choose user friendly theme
ऐसा थीम चुनें जो की यूज़र फ्रेंडली हो मतलब की यूज़र को आपके ब्लॉग पर आने पर आपकी थीम से उसे कोई दिक्कत ना हो। user को आपके blog का design अच्छा लगे।
Use Mobile friendly theme
आप की थीम मोबाइल फ्रेंडली हो मतलब कि अगर कोई विजिटर आपके ब्लॉग को मोबाइल में खोलता है तो भी अच्छे से खुले और अगर कोई उसे कंप्यूटर में खोलता है तो भी अच्छे देखो ले यह कोई आईपैड में खुलता है तो भी वह बिल्कुल अच्छे से खुले।
Use seo friendly theme
आप के ब्लॉग का template seo friendly हो मतलब किसी भी सर्च इंजन को आपकी पोस्ट क्राल करने में दिक्कत ना आए। theme SEO friendly ना होने पर search engine को पोस्ट क्राल करने में दिक्कत आती है और वह topic सर्च होने पर आपकी पोस्ट को show नहीं कर पाते हैं और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है इसलिए seo friendly template का ही यूज़ करें।
Use lite speed template
जब कोई user आपकी वेबसाइट विजिट करता है तो वह आपकी वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद 2 से 3 सेकंड रुकता है और ब्लॉग ना ओपन होने पर वो back कर देता है। इसलिए टेंप्लेट ऐसा चुने जिस की स्पीड अच्छी हो वो जल्दी open हो जाता हो।
आप अपने blog की speed check करने के लिए google पर website speed checker लिखकर search कर सकते हैं और कोई भी tool open करके website की speed check कर सकते है।
Theme कहाँ से ले
आप अपने blog पर लगाने के लिए theme internet से download कर सकते है उसके लिए आप को internet पर blogger theme लिखकर search करना होगा तो आपको बहुत से theme मिल जाएंगे।
दोस्तों blogger पर .xml theme ही support करता है इसलिए theme download करने के बाद theme की details देख ले
आपको वहाँ से theme अपने file manager download कर लेना है।
Blog का theme कैसे change करें?
1. सबसे पहले आपको blogger.com पर जा कर अपना blog login कर लेना है।
2. Blog में login होने के बाद आपको theme पर click करना है
3. अब आपको backup पर क्लिक करना है
4. अब आपको choose पर click करके वो theme चुनना है जिसे आप ने अपने blog पर लगाने के लिए download किया था।
Theme choose करने के बाद upload पर click कर देना है । upload पर click करते ही theme आप के blog पर upload हो जायेगा। आप अपना blog check कर सकते है।
इस तरह से आप अपने ब्लॉग का टेंपलेट चेंज कर सकते हो theme चेंज करने के बाद आपके ब्लॉग का लुक बदल जाएगा और विजिटर भी आपके ब्लॉक को पसंद करेंगे और आपके ब्लॉग पर ऐडसेंस भी अप्रूव्ड हो जाएगा
कैसी लगी आपको यह पोस्ट आप नीचे कमेंट कर सकते हैं अगर आपको टेंपलेट चेंज करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो भी आप नीचे कमेंट कर सकते हैं जैसे ही संभव होगा मैं आपके कमेंट का रिप्लाई कर दूंगा तो आप लोगों के साथ कोई भी प्रॉब्लम हो comment जरूर करिएगा हम आपके कमेंट का जवाब अवश्य देंगे।