Chori हुआ Mobile phone कैसे खोजे गूगल की मदद से 2020 नया तरीका

दोस्तों ये एक दिन सब का आता है जब कभी न कभी हमारा फ़ोन खो जाता है या चोरी हो जाता हैं तब बहुत समस्या हो जाती है तो हम बहुत घबरा जाते है और कुछ समझ नहीं आता की क्या किया जाये अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है और आप भी जानना चाहते हैं की chori hua mobile kaise khoje तो आप बिलकुल सही जगह आएं है मै आपको बताना चाहूंगा की आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ चुकी है उसी के चलते हम अपने फ़ोन की लोकेशन one click में पता कर mobile phone को ढूंढ सकते है और जरुरत पड़ने पर online फ़ोन को formet भी एक क्लिक में कर सकते है

Phone

तो अगर आपका भी फ़ोन खो गया या चोरी हो गया है तो आपको भी घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्यों की आज मै आपको बताऊंगा की आप अपने फ़ोन की location बहुत आसानी से one click में कैसे पता कर सकते है तो चलिए जान लेते हैं

चोरी हुए मोबाइल को कैसे खोजे?

वैसे तो कई सारे तरीके है जिससे हम अपने फ़ोन की location ऑनलाइन पता कर सकते है और इसके कई सारे apps भी आते है जिनको अगर आप अपने फ़ोन में install कर के रखते है तो mobile खोने पर अपने mobile की location पता कर सकते है लेकिन आज मै आपको कोई app के बारे में नहीं बताऊंगा आज मै आपको google की एक service के बारे में बताऊंगा की जिससे आप अपने फ़ोन की लोकेशन पता कर पाओगे।

दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल की सही लोकेशन पता करना चाहते है तो आपको कुछ बातो का धेयान रखना होगा।

Gmail login : सब से पहली बात जब आपका मोबाइल खोये तो आपके मोबाइल में gmail account लॉगिन होनी जरुरी है

GPS ON : जब आप का मोबाइल खोये तो आपके मोबाइल का डाटा और GPS ऑन हो तभी आप अपने मोबाइल की सही location पता कर पाओगे अगर data या GPS off होगा तो आप अपने फ़ोन की सही लोकेशन नहीं पता कर पाओगे

Google से चोरी हुआ Mobile कैसे खोजे step by step

तो चलिए जान लेते है की कैसे लोकेशन पता करेंगे

1. सब से पहले आपको गूगल में google device manager लिख कर search करना है

Chori hua mobile

2. अब आपको पहला लिंक open करना है या यहाँ क्लिक करके google divice manager open करे और  उसी जीमेल से लॉगिन करना है जो आपके मोबाइल में है लॉगिन करते ही आपके सामने आपके device की location दिख जाएगी

Chori hua mobile

google device manager आपको ३ ऑप्शन देता है

1. Ringing: इस option की madad से आप अपने फ़ोन को ring कर सकते हो मै कहूँगा की आप इस ऑप्शन का use तभी करें जब आप अपने फ़ोन के बिलकुल पास हो वरना न करे नहीं तो कोई आपके फ़ोन को off भी कर सकता है

phone को ring करने के आपको google device manager में जाकर play sound पर क्लिक करा होगा play sound पर क्लिक करते ही आपके फ़ोन में sound बज जाएगा बस आपके mobile का data on हो

2. secure phone :इस option की मदद से आप अपने फोन को lock कर और आप कोई message और अपना मोबाइल नंबर display कर सकते हो

3 erase phone: इस ऑप्शन की मदद से आप अपने खोए हुए फ़ोन को घर बैठे दुसरे फ़ोन से formet कर सकते हैं अगर आपके फ़ोन की मिलने की सम्भावना काम हो तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं

तो दोस्तों कैसा लगा पहला तरीका comment करके जरूर बताएं और अगर आपका फ़ोन इस तरीके से नहीं मिल रहा है और आपका फ़ोन बहुत महंगा हैं और उसे ढूंढना जरुरी है तो आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं

चोरी हुए फोन की लोकेशन पता करने का दूसरा तरीका

दोस्तों ये तरीका पहले तरीके की तरह नहीं है ये कुछ अलग है तो चलिए टाइम न वेस्ट करते हुए दूसरा तरीका भी जान लेते हैं।

इसमें आपको कुछ नहीं करना है बस आपको अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन में complain करना है की आपका मोबाइल खोया है और आप का फ़ोन काफी ज्यादा expencive है फिर वो आपसे आपके फ़ोन का IMEI नंबर मांगेगे आपके फ़ोन का IMEI नंबर आपके फ़ोन की bill में मिल जाएगा आपको उन्हें IMEI नंबर दे देना है फिर वो आपके फ़ोन की location ट्रेस करके आपका फ़ोन ढूंढ लेंगे।

इस तरह से आप अपने खोये हुए फोन को आसानी से ढूंढ सकते है उम्मीद है आप को यह article पसंद आया होगा और आपको यह तरीका समझ में आया होगा।

इस article में हमने जाना:

  • चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे
  • गूगल की मदद से मोबाइल कैसे खोजे
  • Imei की मदद से मोबाइल कैसे ढूंढे

तो दोस्तों इन तरीको से आप आसानी  अपना phone खोज सकते है अब अगर कभी आप का phone खो जाता है तो आप इस तरीको का उपयोग करके अपना mobile phone खोज सकते है।

Leave a Comment