आज मैं आपको बताऊंगा की computer me whatsApp kaise chalaye इस समय whatsApp एक ऐसी application है जिसका उपयोग लगभग सभी लोग कर रहे हैं चाहे कोई भी हो whatsApp का उपयोग हर कोई कर रहा है ऐसे में हमें कभी कभी computer और laptop में whatsApp चलाने की जरूरत पड़ जाती है अगर आप भी laptop और में whatsApp चलना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की Laptop computer me whatsApp kaise chalaye तो इस पोस्ट में हम आपको laptop में whatsApp चलाने का आसान तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से free में laptop में और कम्प्यूटर में whatsApp चला पाएंगे
WhatsApp Massanger के आज के समय में 5 billion मतलब 5 अरब से भी ज्यादा users है और लगातार बढ़ रहें हैं 5 billion का मतलब लगभग सभी smart phone में whatsApp का उपयोग हो रहा है whatsApp को सभी Massanger app में लोग सबसे अच्छा मानते हैं
Computer में whatsApp कैसे चलाए?
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि computer और laptop में whatsApp Massanger कैसे चलाएं तो यहाँ हम आपको उसी का बहुत आसान तरीका बताएंगे जिससे आप whatsApp का use कम्प्यूटर में आसानी से कर पाएंगे यहाँ हम web whatsApp का एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप कम्प्यूटर में whatsApp मिनटों में चला पाओगे आईये जानते हैं-
1. सबसे पहले आपको अपने computer/laptop का chrome browser या कोई भी browser खोलना है और web whatsApp लिख कर सर्च करना है
2. पहला link ओपन करना है आपके सामने एक Qr code आ जाएगा आपको यह code scan करना है
3. अब आपको अपने phone में whatsApp खोलना है और ऊपर three dot क्लिक करना है और फिर whatsApp web पर क्लिक करना है आपका camera खुल जाएगा
4. अब आपको computer में दिख रहे qr code को mobile में खुले scanner से scan करना है
Scan करते ही आपके laptop / कम्प्यूटर में whatsApp अपने आप चलने लगेगा इसके बाद आप कभी भी अपने computer में data wifi connect करके watsapp का उपयोग कर सकते हैं
इस तरह से आप अपने laptop या कम्प्यूटर में whatsApp चल सकतें है उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की computer me whatsApp kaise chalaye और इस तरीके से आप अपने कम्प्यूटर में whatsApp का उपयोग कर रहे होंगे आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी