आज मैं आप को बताऊंगा की digital signature certificate (dsc) क्या है और digital signature certificate कैसे बनाये अगर आप ने कहीं पर digital signature के बारे में सुना है और डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट (dsc) और आपको dsc की जरूरत है और dsc बनवाना हैं इसलिए इसके के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ हम dsc के बारे में सबकुछ बताएंगे
आज internet का दौर है आज के समय में बहुत से काम आनलाइन internet के जरिये हो रहें हैं और बहुत से कामों में डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है इस article में मैं आपको digital signature certificate के बारे में सब कुछ बताऊंगा
Digital signature certificate क्या है?
Digital signature certificate (dsc) एक प्रकार की secured digital key होती है जिसका उपयोग कम्प्यूटर के द्वारा होता है इसमें अपकी personal details जैसे नाम, father mother नाम , pan, aadhaar आदि की जानकारीयॉं होती है जिसका उपयोग digital तरीके से कई जगहों पर होता है इसे short में dsc भी कहते हैं dsc पूरा नाम digital signature certificate है
Dsc का उपयोग कई जगहों पर किया जाता है इसका उपयोग कोई भी कर सकता है dsc का उपयोग कम्प्यूटर के द्वारा होता
Dsc (digital signature certificate) का उपयोग
Dsc का बहुत से जगहों पर होता है आइये dsc का उपयोग जानते हैं
- Income tax return करने में
- Gst return filling करने में
- State government के tender के लिए
- Central government के tender के लिए
- Tds return भरने के लिए
- Trademark registration के लिए
- company registration के लिए
- Firm registration के लिए
- Banking में
इन सभी कामों के लिए डिजिटल सिगनेचर की जरूरत पड़ती है और भी कामों के लिए digital signature certificate की जरूरत पड़ सकती है जो इनमें नहीं है
Digital signature certificate (Dsc) कैसे बनाये
ऊपर डिजिटल सिगनेचर के बारे में बता दिया है अब हमें जानना है की डीजल सिगनेचर सर्टिफिकेट कैसे बनाये
आप अपना Digital signature certificate online बना सकते हैं Dsc बनाने के लिए government के द्वारा कई websites बनाई गई है जहाँ से आप अपना डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट बना सकते हैं आप digital डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट (dsc) emudra वेबसाइट से बना सकते हैं emudra से डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट (dsc) कैसे बनाए आइये जानते हैं
1. सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके emudra की वेबसाइट पर जाना है
2. अब आपको buy certificate पर क्लिक करना है
3. Buy certificate पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक form आ जाएगा
4. Form में आपको आपकी कुछ basic details डालना है की आप किस लिए dsc बना रहे हैं कितने साल के लिए बना रहे हैं और aadhaar से बनाना चाहते हैं या pan से सब कुछ डालने के बाद proceed पर क्लिक करना है
4. Proceed पर क्लिक करने के बाद आपको payment कर देना है
5. Payment करने के बाद आपके सामने एक form आ जाएगा जिसे आपको भर कर submit कर देना है
6. Form submit करने के बाद आपको अपने documents upload करने होतें है document में आपको अपना pan card, एक फोटो और adress proof के लिए aadhaar card upload करना है
6. Documents upload करने के बाद आपको video verification करना है
7. Video verification के लिए आप emudhra की app डाउनलोड करके login कर सकते हैं
Video verification में आपको कुछ साधारण सवालों के जवाब देते हुए video बनाना है और अपना आधार और pan हाथ में लेकर video में दिखाना है
Video verification करते ही आप dsc बनाने का process पूरा हो जाएगा अब 10 से 15 मिनट में आपको email के जरिये बता दिया जाएगा की आपका डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट (dsc) approved हुआ है या नहीं हुआ है
Approved होने के बाद digital signature certificate टोकन आपके address पर 10 से 15 मिनट में भेज दिया जाएगा और अगर अगर video verification या document verification के कारण digital signature approved नहीं होता है तो वह process आपको दुबारा करना होगा इसमें आप emudhra customer care की इस नम्बर पर call करके मदद भी ले सकते हैं