भारत सरकार के पास Unorganized Sector (श्रमिक, प्रवासी श्रमिक , स्ट्रीट वेंडर, घरेलू श्रमिक आदि) मे काम करने वाले लोगो का कोई डेटाबेस (Database) नहीं है , और इस डेटाबेस (Database) को बनाने के लिए अगस्त , 2021 में भारत सरकार ने e- shram Card पोर्टल बनया था , जिस पर Unorganized Sectorसे जुड़े लोग अपना रजिस्ट्रेशन (Registration) करा सके और भारत सरकार के पास उनका आकड़ा (data) आये , जिससे ये लाभ होगा की अगर भविष्य में सरकार Unorganized Sector से जुड़े लोगो के लिए कोई योजना ले क़र आती है , तो Unorganized Sector से जुड़े लोगो को सीधा लाभ पहुंचा सकेगी ।
e- shram Card बनाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए।
e- shram Card बनाने के लिए आपके पास निचे दी गयी निम्नलिखित दस्तावेज़ होने चाहिए।
- आधार कार्ड(Adhar Card)
e- shram Card बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए क्योकि e- shram Card बाते समय आपके पहचान (Identity) का एक सत्यापन (verification) होता है जिसके लिए आपको आपके आधार कार्ड नंबर की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड से जुड़ा (Linked) मोबाइल नंबर
आधार कार्ड का नंबर डालने के बाद आपको ये सत्यापित (Verify) करना होगा की ये आधार कार्ड का नंबर आपका ही है और यह एक वैध (Valid) आधार कार्ड नंबर है , और इसकी जांच करने के लिए 03 विकल्प (Fingerprint , Iris और OTP) होते है। यदि आप घर पर ही अपना e- shram Card बना रहे है, तो आपके पास Fingerprint और Iris की स्कैन (Scan) करने के लिए Scanner नहीं होगा, तो अपने आधार कार्ड के सत्यापन (Verification) के लिए एक OTP (One Time Password ) की आवश्यकता होगी जो आपके आधार कार्ड से जुड़े (Linked ) मोबाइल नंबर पर आएगा।
- दस्तावेज़ (Documents)
इसके अतिरिक्त आपको आपके कुछ और भी दस्तावेज़ जैसे जाती प्रमाण पत्र (Cast Certificate ) ,आय प्रमाण पत्र (income certificate) और यदि आप शिक्षित है तो शिक्षा का प्रमाण पत्र (education certificate) को इमेज(JPG ) या पीडीऍफ़ (PDF) के रूप में अपलोड करने का विकल्प मिलता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे , की इन दस्तावेज को अपलोड करना अनिवार्य नहीं है।
- बैंक से जुडी जानकारी (Bank Details)
बैंक से जुडी जानकारी (Bank Details) जैसे की खाता संख्या (Account Number) , IFSC Code , खाताधारक का नाम (Account Holder Name) और शाखा का नाम (Branch Name )
- आयु (Age)
e- shram card बनवाने के लिए आपकी आयु 16 से 59 वर्ष के बिच होना चाहिए ।
e- shram Card kaise बनाये
e- shram Card बनाना बहुत आसान है, और e- shram Card बनाने के लिए आपको किन किन चीजों को आवश्यकता है , ये हम पहले ही बता चुके है, तो चलिए e- shram Card बनाते है।
01. e- shram Card Portal
e- shram Card बनाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
02. Registration
“ई-श्रम पर रजिस्टर करें (REGISTER on e-Shram)” पर क्लिक (Click) करे जिसके बाद निचे दिए फोटो जैसा पेज खुलेगा। अब यह सबसे पहले एक मोबाइल नंबर डालना होगा और कोशिश करे की आप अपने आधार कार्ड से जुड़ा (Linked) मोबाइल नंबर ही डालें, फिर मोबाइल नंबर डालने के बाद उसके निचे दिए गए खाने (Box) में कैप्चा (Captcha) डालें जो की उसके बगल में दिया गया है। उसके बाद यदि आप EPFO (Employees’ Provident Fund Organization) या ESIC (Employees’ State Insurance Corporation) में से किसी संगठन के सदस्य हो तो हां (Yes) वाले बॉक्स पर क्लिक करे अन्यथा नहीं (NO) पर क्लिक करे , फिर “Send OTP” पर क्लिक करे।
03. OTP Verification
फिर कुछ ऐसा पेज खुलेगा और आपने जो मोबाइल नंबर डाला था , उस पर एक OTP (One Time Password) आएगा उस OTP को यह डालें और “Submit” पर क्लिक करे।
04. आधार कार्ड संख्या (Aadhar Card Number)
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड संख्या डालना होगा , उसके बाद सहमति और शर्तो वाले चेक बॉक्स (Check Box) को टिक क़र दे , सत्यापन (Verification) के विकल्प (Fingerprint , Iris और OTP) में OTP वाले चेक बॉक्स (Check Box) को टिक क़र ले और फिर कॅप्टचा (Captcha) डालने के बाद “Submit” पर क्लिक करे। उसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर एक OTP आएगा जिसे भर के आपको अपना सत्यापन (Verification) पूरा करना होगा।
05.आधार के अनुसार आपका व्यक्तिगत विवरण(Your Personal Particulars as per Aadhar)
उसके बाद आपके आधार कार्ड में दर्ज आपकी कुछ जानकारी अपने आप यहा पर आ जाएँगी ,अगर दी गयी जानकारी सही हो तो उसके निचे दिए गए सहमति वाले बॉक्स पर क्लिक करे और फिर “Click to Enter other details” पर क्लिक करे।
06 व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information)
उसके बाद कुछ अन्य जानकारिया जैसे की आपातकालीन मोबाइल नंबर (Emergency Mobile Number), ईमेल(Email), वैवाहिक स्थिति(Marital Status), पिता का नाम(Father’s Name), सामाजिक श्रेणी (Social Category) और रक्त समूह(Blood Group) आदि भरे। उसके बाद यदि आप differently-abled हो तो Yes वाले बॉक्स को टिक करे अन्यथा No वाले बॉक्स को टिक करे। उसके बाद यदि आप कोई Nominee की जानकारी भरना चाहते है तो Yes पर क्लिक करे और जानकारी भरे और फिर “Save & Continue” पर क्लिक करे।
07.आवासीय विवरण (Residential Details )
उसके बाद कुछ ऐसा पेज खुलेगा इसमें अपना वर्तमान पता (Current address) डालें। यदि आप प्रवासी कर्मचारी(migrant worker ) है तो Yes पर क्लिक करे अन्यथा No पर क्लिक कर। यदि आपका वर्तमान पता (Current address) और स्थायी पता (permanent address) दोनों एक ही है ,तो निचे दिए चेक बॉक्स पर क्लिक करे और अगर एक नहीं है तो अचयनित (Untick) करे और अपना स्थायी पता (permanent address) डालें और फिर “Save & Continue” पर क्लिक करे।
08.शैक्षणिक योग्यता(education qualification)
फिर अगले पेज पर अपनी शैक्षणिक योग्यता (education qualification) और मासिक आय ( Monthly Income) की जानकारी भरे ,आप यहाँ अपना आय प्रमाण पत्र (income certificate) और शिक्षा का प्रमाण पत्र (education certificate) भी अपलोड क़र सकते है लेकिन ये अनिवार्य नहीं है,और फिर “Save & Continue” पर क्लिक करे।
09.कौशल और व्यवसाय (Skill and Occupation)
इसमें आपको अपनी कौशल और व्यवसाय (Skill and Occupation) के बारे में जानकारी जैसे की आपकी पहला व्यवसाय (Primary Occupation ) , दूसरा व्यवसाय(Secondary Occupation ) , अनुभव (experience) और आपने कौशल ( Skill ) कैसे सीखा आदि की जानकारी देना है। व्यवसाय (Occupation) वाले बॉक्स में आपको अपने व्यवसाय ( Occupation) का NCO Code डालना होगा , अपने व्यवसाय ( Occupation) का NCO Code जानने के लिए “Primary Occupation” निचे क्लिक करे जिससे एक पीडीऍफ़ (PDF) खुलेगा उसमे से आप अपने व्यवसाय ( Occupation) का NCO Code देख सकते है और भर सकते है,और फिर “Save & Continue” पर क्लिक करे।
10.बैंक का विवरण (Bank Details)
फिर अगले पेज पर अपनी बैंक से जुडी जानकारी (Bank Details) जैसे की खाता संख्या (Account Number) , IFSC Code , खाताधारक का नाम (Account Holder Name) और शाखा का नाम (Branch Name ) भरनी होगी , और फिर “Save & Continue” पर क्लिक करे।
11. पूर्वावलोकन/स्व-घोषणा(preview/self declaration)
अब तक आपने जितनी भी जानकारी भरी है वो सब इस पेज पर दिखेंगी ,आप ऊपर प्रिंट (Print) पर क्लिक करके इस पेज को पीडीऍफ़ (PDF) के रूप में डाउनलोड भी क़र सकते ह। आप एक बार चेक क़र ले की आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही है ,अगर कोई जानकारी गलत है और आप उसे बदलना चाहते है, तो एडिट “Edit” पर क्लिक करे और अगर सही है तो सबसे निचे स्व-घोषणा(Declaration) वाल बॉक्स को टिक क़र ले,और फिर “Submit” पर क्लिक करे।
12.Download UNA Card
बधाई हो आपका e- shram Card बन चूका है आप ऊपर “Download UNA Card” पर क्लिक करके अपना e- shram Card डाउनलोड क़र सकते है।