आज मै आपको बताऊँगा की facebook page par like kaise adhaye अगर आपका भी कोई Facebook page है और उस पर आप लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो आप यहाँ बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़िएगा क्यों की यहाँ हम आपको Facebook page पर लाइक बढ़ाने का बहुत ही अच्छा तरीका बताने वाले है
Facebook एक ऐसी social media website है जिसका उपयोग करोड़ों लोग करते हैं बहुत से लोग Facebook पर अपना page बना कर उसपर लाइक बढ़ाते है क्यों की आजके समय Facebook page पर लाइक बढ़ा कर उससे भी पैसे कमाये जा सकते हैं लेकिन Facebook page पर like बढ़ाना आसान नहीं है लेकिन मुश्किल भी नहीं है आज मैं आप सब को बताऊंगा कि आप सब कैसे फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ा सकते हैं। Facebook par like kaise badhaye
Table of Contents
Facebook page क्या है? फेसबुक पेज क्यों बनाएं ?
फेसबुक पेज एक प्रकार का पेज है Facebook page हम अपने किसी भी बिजनेस को प्रमोट करने अपने आपको इंटरनेट पर famous करने या अपने बिजनेस की प्रोफाइल के लिए बनाते हैं ।
फेसबुक पेज बनाना बहुत आसान है आप बहुत आसानी से अपना फेसबुक पेज बना सकते हैं पर आप के पास एक फेसबुक अकाउंट होना चाहिए। चलिए जान लेते हैं कि हम फेसबुक पेज कैसे बना सकते हैं
facebook page kaise banaye
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को ओपन करें या तो facebook.com पर जाएं और अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन कर ले
2. अब आपको ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करके पेज पर क्लिक करना है और फिर क्रिएट पेज पर क्लिक करना है
3. आप गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना है और अब अपने पेज का नाम देना है जो नाम आप रखना चाहते हैं वो नाम आप लिख दे और नेक्स्ट पर क्लिक करें
4. अब आपको कैटेगरी सेलेक्ट करना है और फिर नेक्स्ट करना है और फिर आपको एक प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करना है और फिर एक कवर फोटो अपलोड करना है।
अब आपसे आपकी कुछ बेसिक डिटेल मांगी जाएगी यहां पर आप skip भी कर सकते हैं। यह डिटेल आपसे इसलिए मांगी जाएंगी जिसे कि अगर कोई इस पेज पर आए तो उसको आप के पेज के बारे में कुछ जानकारियां मिल सके आप चाहे तो वहां पर कोई डिटेल डालें नहीं तो next पर क्लिक कर दें अब आप अपने पेज पर आ जाएंगे आपका पेज बन चुका है आप अब इसपर कुछ भी post कर सकते है।अब आपको इस पर लाइक्स बढ़ानी है।
- Movie download kaise kare
- Tik tok pe follower kaise badhaye
- aadhar card me address kaise change kare
- Aapke liye government useful ke apps
Facebook page पर like कैसे बढ़ाए
दोस्तों आज मैं आपको फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के कुछ अपने तरीके बताऊँगा और कुछ paid तरीके और कुछ फ्री तक तरीके भी बताऊंगा जिससे आप अपने पेज में आसानी से लाइक बढ़ा पाएंगे।
अभी जो मैं बता रहा हूं वह खाली टिप्स है जिसे आपको फॉलो करना है जिससे आपकी लाइक बढ़ेंगे।
1. Invite all friends
फेसबुक पर पेज पर अगर लाइक्स बढ़ाना है तो सबसे पहले अपने दोस्तों से लाइक करवाना होगा अगर वही लाइक नहीं करेंगे तो फिर कैसे बढ़ेगा इसलिए फेसबुक पेज बनाने करने के बाद सबसे पहले आपको सभी दोस्तों को फेसबुक पेज लाइक करने के लिए इनवाइट कर देना है हो सके तो इनवाइट करने के बाद कुछ दोस्तों को पर्सनली मैसेज कर दो कि मैंने पेज लाइक करने के लिए इनवाइट किया है कृपया लाइक कर दो ।
2. Post good content
किसी चीज को बढ़ाने के लिए कंटेंट बहुत जरूरी होता है अगर आपका कंटेंड अच्छा होता है तो आपका बिजनेस अपने आप ग्रो होता है उदाहरण के तौर पर आप यूट्यूब को ले सकते हैं आप देखते होंगे की यूट्यूब पर जीसका कंटेंट अच्छा होता है उसके सब्सक्राइबरस कितनी तेजी से बढ़ते हैं ।
इसी तरह अगर आप फेसबुक पेज पर कुछ अच्छा कंटेंट डालेंगे तो आपका फेसबुक पेज अपने आप ही बढ़ने लगेगा। आप अपने फेसबुक पेज पर कुछ ऐसा पोस्ट करें जिस पर आपको ज्यादा से ज्यादा शेयर मिले अच्छा content डालेंगे तो आपको शेयर जरूर मिलेगा जिसे आपके फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ेगी।
3. Share your page post
अपने फेसबुक पेज पर आप जो भी पोस्ट डालते हैं उसे आप अपनी मेन फेसबुक प्रोफाइल से शेयर करें और हो सके तो अपने बेस्ट फ्रेंड को भी अपना फेसबुक पेज शेयर करने को बोले। अपने फेसबुक पेज को ऐसे लोगों की टाइमलाइन पर शेयर करें जिनकी फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट ज्यादा हो और अपने फेसबुक पेज से रिलेटेड फेसबुक पेज पर कमेंट करें और हो तो सके किसी के सवालों का तो रिप्लाई भी दे।
4. Share on YouTube
दोस्तों अगर आपका YouTube channel है तो आपको Facebook page पर like बढ़ाने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है क्योंकि आप YouTube के जरिये बहुत ही ज्यादा जल्दी Facebook page पर लाइक्स बढ़ा सकते हैं बस आपको अपनी विडियो में अपने फेसबुक पेज के बारे में बताना है फिर उसके बाद आपके Facebook page पर लाइक्स बढ़ना शुरू हो जाएगें
5. Send link to everyone on whatsApp
online Facebook page par like kaise badhaye
इस तरीके के जरिए आप एक website से अपने Facebook page पर like बढ़ा सकते हैं। ये कोई fake like नहीं होंगे ये 100℅ active users होंगे।
चलिए वह तरीका जान लेते है अभी अपनी जिस वेबसाइट की बात करने वाले हैं उसका नाम linkcollider है।
Facebook page par free like kaise badhaye Linkcollider से
दोस्तों linkcollider के जरिए जो लाइक्स आपको मिलते हैं वह 100℅ रियल यूजर होते हैं यहां से अगर आप अपने फेसबुक पेज पर लाइक पाना चाहते हैं तो आपके पास टोकन्स होनी चाहिए । टोकन आप खरीद या फ्री में earn कर सकते हैं । टोकन earn करने के लिए आपको वहां पर दूसरों के पेज मिलेंगे जिसे लाइक करना होगा और उससे टोकन मिलेंगे जिससे आप अपने पेज पर लाइक बढ़ा सकेंगे।
1. सबसे पहले आपको यहां क्लिक करके उस वेबसाइट पर जाना है और फिर आपको वहां रजिस्टर कर लेना है। website link
2. अब आपके ईमेल पर ईमेल वेरीफिकेशन लिंक जाएगा आपको अपना ईमेल वेरीफाई कर देना है
3. अब आपको वहां पर लॉगिन हो जाना है और फिर submit website पर क्लिक करना है ।
4. आपको फेसबुक पेज select करना है
5. अब आपको अपने फेसबुक पेज का लिंक यहां पर डालना है अगर आपको अपने Facebook page का link नही पता तो नीचे के तरीके को follow करे
Facebook page ka link कैसे निकालें?
उसके लिए सबसे पहले अपना कोई भी ब्राउज़र ओपन करें और facebook.com पर जाए अब अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन कर ले उबर 3dot पर क्लिक करें फिर पेज पर क्लिक करें अपना पेज सिलेक्ट करें।
अब more पर क्लिक करके show link पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपके फेसबुक पेज का लिंक आ जाएगा आप उसे कॉपी कर ले।
6. फिर वहां पर जाकर पेस्ट कर दो टाइटल में अपने पेज का नाम डालदें और डिस्क्रिप्शन में जो भी डालना हो वह डाल दें और फिर सबमिट कर दें
7. अब आप के फेसबुक पेज को लोग लाइक करना शुरू कर देंगे लेकिन आपके पास tokan होना चाहिए अगर tokan न हो तो tokan खरीद लें या दूसरो के page like share करके earn कर लें।
facebook page पर Like कैसे बढ़ाए fb ad से
दोस्तों अभी मैंने जो ऊपर आपको तरीका बताया वह पूरी फ्री था अभी जो तरीका बताने वाला हूं वह पेड़ है इस तरीके मे आपको किसी और वेबसाइट पर नहीं जाना होगा आप Facebook को पैसे दे अपने Facebook page को प्रमोट कर सकते हो चलिए जान लेते हैं।
सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र में अपना फेसबुक लॉगिन कर लेना है और फिर अपना पेज ओपन करें ।
अब promote>> promote your page पर क्लिक करें और अब ऐड मनी पर क्लिक करें और पेज के प्रमोशन में जितना पैसा खर्च करना चाहते हो उतना पैसा ऐड कर ले।
Dely बजट में 1 दिन में जितने रुपए का प्रमोशन करना चाहते हैं वह डाल दे और मनी ऐड करने के बाद प्रमोट पेज पर क्लिक कर दें क्लिक करने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए आपका ऐड रिव्यु में जाएगा और फिर फेसबुक टीम की तरफ से अप्रूवल मिलने पर आपका ऐड लोगों को दिखना शुरू हो जाएगा और आपके फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ने लगेंगे।
conclusion
तो दोस्तों इस पोस्ट मे मैने Facebook page पर like बढ़ाने का तरीका बता दिया है अब आप इन तरीको से आप अपने facebook page पर like बढ़ा सकते है जो तरीके मैंने बताया उनसे आपको सभी एक्टिव यूजर ही मिलेंगे कोई फेक यूजर नहीं होगा।
इस पोस्ट में मैने जाना:
- Facebook page kyu banaye
- Facebook page kaise banaye
- Facebook page par like kaise badhaye
कैसा लगा आपको हमारे द्वारा बताया हुआ यह तरीका अगर अच्छा लगा हो तो आप इसे share करना न भूले और comment भी करना न भूलें। आपका comment पढ़कर हमे बहुत ख़ुशी होती है इसलिए comment जरूर करें।
Thanks for sharing this helpful & wonderful post. I really appreciate your hard work. This is very useful & informative for me.
Thanks for sharing with us. Thanks a lot.
Regards
Thanks bhai
Bhut aacha artical artical likha hai apne wastav me apka artical impressive hai.apka artical fully helpful hai