Free में website या Blog कैसे बनाये 2022 में 3 नया तरीके

आज बात करते हैं की free में website या Blog कैसे बनाये 2022 में ब्लॉग क्या है? Free में blog kaise banaye? Blog से earning कैसे करे? Bloging क्या है? Blogger पर blog कैसे बनाये?mobile से ब्लॉग कैसे बनाये ? बहुत से ऐसे सवाल लोग मुझसे पूछते हैं।

इसी लिए आज हम इसी बारे में बात करेंगे की free में website कैसे बनायें अगर आप भी जानना चाहते हैं की वेबसाइट कैसे बढ़ाएं तो आप इस पोस्ट को पढ़कर फ्री में बना सकते हैं

Free में Website या Blog कैसे बनाये

नीचे हम आपको Free में blog और website बनाने के कई सारे तरीके बताएंगे आप नीचे बताए गए सभी तरीकों से free में Website बना सकते हैं

आइये बात करते हैं की कैसे फ्री में website या ब्लॉग बनेगा लेकिन उससे पहले blog और website के बारे में थोड़ा और जानते हैं

Website और Blog क्या है

दोस्तों ब्लॉग एक knowledge का जरिया होता है ये website की तरह ही होता है लेकिन website से बिल्कुल अलग होता है। यहाँ पर लोग knowledgeable information मतलब किसी चीज के बारे मे detail जानकारी शेयर करते हैं। ये अलग- अलग niche के होते हैं।

क्या आपने कभी सोचा है जब भी आप google में किसी चीज का तरीका  या कुछ सर्च करते हैं और गूगल में उसका आपको जो text(article) में जवाब मिलता है वह कहां से मिलता है क्या वह गूगल आपको लिख कर देता है क्या सभी चीजों का जवाब इंटरनेट पर गूगल देता है नहीं दोस्तों यह सब चीजें तो गूगल आपको रिजल्ट में दिखाता है जोकि ब्लॉग पर होते हैं।

 गूगल का काम खाली आप जो सर्च करते हैं उसी के आधार पर सर्च रिजल्ट दिखाता है और बाकी जो आपका जवाब होता है वह ब्लॉग में होता है।

और ब्लॉग आम आदमी का होता है जो कि उस पर पोस्ट डालते हैं और गूगल उन्हें सर्च होने पर सर्च में दिखाता है। आप अभी जो post पढ़ रहे हैं वो भी एक blog पर ही है जिसका नाम alisehelp.com है

Blog और website में अन्तर

दोस्तो अगर blog और Website में अन्तर की बात करें तो Blog और website में ज्यादा अन्तर नहीं है Blog और website में थोड़ा बहुत अन्तर है

Blog में हर रोज informative content published होता है जबकि Website बनाने के बाद regularly को informative content published नहीं होता है हां वो बात अलग है की website की design और content update हो सकता है

साथ में अपने blog को blog website या website भी कह सकते हैं

Website blog कैसे बनााएं 2022 में

ब्लॉग कोई भी बना सकता है और उसपे आर्टिकल डाल सकता है लेकिन एक professional ब्लॉग बनाने में बहुत पैसा लगता है और उसमें आपको होस्टिंग डूमेन लेना होता है और web programing language जैसे html, css, php,और भी बहुत कुछ की जानकारी होनी चहिये।

आज मैं आपको एक free तरीका बताऊंगा जिससे आप फ्री में बिलकुल आसानी से अपना ब्लॉग बना पाओगे।

ब्लॉग बनाने केे लिए आपके पास  computer होना जरूरी नही है आप blog एक 1 Gb ram वाले phone से भी बना सकते हैं

आज कि इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे फ्री में ब्लॉग बनाते हो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपना ब्लॉग बिल्कुल फ्री में बना पाओगे और उस पर पोस्ट भी लिख पाओगे।

 दोस्तों आप सभी  तो जानते हैं कि गूगल क्या है और गूगल का क्या काम है जब गूगल के पास ज्यादा सर्च रिजल्ट नहीं होते थे। तब गूगल ने अपना एक प्रोडक्ट बनाया जहाँ पर आप free में अपना blog बना सकते हैं ।

जिसका नाम ब्लॉगर है और दोस्तों गूगल ने उसे ओपन सोर्स किया और इस पर आज कोई भी अपनी ब्लॉग वेबसाइट बना सकता है और  उस पर पोस्ट लिख सकता है। 

आज मैं आप सबको ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बनाना  सिखाऊंगा और फिर आप बिल्कुल आसानी से अपना ब्लॉग बना पाएंगे।

 ब्लॉग क्यों बनाएं

दोस्तो ब्लॉग बनाने के  बहुत सारे फायदे हैं चलिए मैं आपको सबसे पहले ब्लॉग बनाने के फायदे बता देता हूं,

As paison

 अगर आपको लिखना और दूसरों को जानकारी देना अच्छा लगता है तो आपके लिए ब्लॉगिंग सबसे बेस्ट है  इसमें आप कुछ जानकारी शेयर करके दूसरों की हेल्प कर सकते हैं। 

As earning sorce

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं रॉक तरीका ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए ब्लॉगिंग सबके बेस्ट तरीका है यहां पर  आप आर्टिकल लिख के पैसे कमा सकते हैं

  आप ब्लॉगिंग  से इतने पैसे कमा सकते हैं जितने कि आप ने कल्पना भी नहीं की होगी। 

As popularity

 दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर फेमस होना चाहते हैं  या इंटरनेट पर आप अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए ब्लॉगिंग अच्छा तरीका है  ब्लॉगिंग करके आप काफी ज्यादा फेमस हो सकते हैं। 

As business

अगर आप कोई online business करना चहते है तो आपके लिए ब्लॉग best choice है ये investment और noninvestment दोनों तरह से काम करेगा मतलब आप पैसे लगा कर भी blog भी बना सकते हैं और आप चाहे तो free में भी blog बना कर अपना business शुरू कर सकते हैं। 

Blog se earning kaise kare? 

मैं ने आप को पहले ही बताया था कि आप blog बना कर  पैसे भी कमा सकते हैं अभी मै आपको blog से पैसे कमाने के तरीके बता रहा हूँ। 

ब्लॉग से earning करने के कई सारे तरीके है लेकिन मै आज आपको blog से earning करने के 4 main तरीके बता रहा हूँ जिसका इस्तेमाल लगभग सभी करते हैं। 

1 adsense से

 ब्लॉग से earning करने का सबसे अच्छा तरीका ऐडसेंस है  ब्लॉगिंग में आप ऐडसेंस की मदद से earning कर सकते हैं। 

 दोस्तों ऐडसेंस गूगल का एक प्रोडक्ट है जब आपके ब्लॉग पर 20 से 22 आर्टिकल हो जाते हैं तो आप adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं और फिर अप्रूवल मिलने पर आपके ब्लॉग पर एडवर्टाइजमेंट शो होंगी और उन्ही एडवर्टाइजमेंट का आपको पैसा मिलेगा। 

2 affiliate marketing से

  Affiliate marketing ब्लॉगिंग से earning करने का सबसे अच्छा तरीका है और आप सबसे ज्यादा earning affiliate marketing से ब्लॉगिंग में कर सकते हैं आजकल हर कंपनी अपना affiliate program publisher को देती है।

चलिए मैं आपको affiliate marketing क्या है उसके बारे में संक्षिप्त(short) में बता देता हूँ। 

Affiliate marketing में कम्पनीयां अपने product का buy link आपको देती हैं और अगर आप वो affiliate link अपने blog में डालते हो और उस लिंक पर click करके कोई वो उस product को buy करता है तो आपको commission मिलता है। दोस्तो विशवास कीजिए affiliate marketing में आपको इतना commission मिलता है  जितने की आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। 

3 promotion से

जब आप blog बनाते हैं और उस पर आप 100-150 article लिख देते हैं तो आपके blog पर daly 10-15 हजार visitor आने लगते हैं। तब लोग आप से आपने product को promote करने के लिए contact करते हैं और उस promotion का वो आपको पैसा देते हैं। 

तो आप bloging में लोगो के product का promote करके पैसे कमाने सकते हैं। 

4 review से

जैसा की मैंने आप आपको बताया की जब आपके blog पर 100-150 पोस्ट हो जाएगें और 15000-20000 audience रोज आपके blog पर आने लगेंगे तो लोग आपसे paid review के लिए contact करेंगे। वो रिव्यू phone का या mobile application का या तो कोई website का हो सकता है आपको उस review का पैसा मिलता है। 

वैसे तो और भी तरीके हैं ब्लॉग से पैसे कमाने के लेकिन ये कुछ अच्छे तरीके हैं जिनका उपयोग ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए हर कोई करता है।

Blog website कैसे बनाएं

आजके समय में कोई भी बड़ी ही आसानी से ब्लॉग वेबसाइट बना सकता है आज हम आपको यहाँ पर Website blog बनाने का आसान तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से ब्लॉग बना सकते हैं

यहाँ हम आपको blog बनाने का paid और free दोनों तरीका बताएंगे जी हाँ आप free में भी website blog बना सकते हैं पर हम आपको recommend करेंगे की आप paid तरीके से blog website बनाये क्यों paid की बात ही कुछ और होगी

हलाकि पहली बार Free वाला ब्लॉग बना कर Try कर सकते हैं और फिर बाद में Paid बना कर उसपर वर्क कर सकते हैं

Free me website blog kaise banaye? 

दोस्तो Free ब्लॉग वो होता है जिसे बनाने में आप का कोई भी पैसा नहीं लगता है पहली बार free ब्लॉग ही बनाकर उससे knowledge लेना चाहिए।आज जो तरीका आप सबको मैं बताने जा रहा हूं वह blogger का free तरीका है जिससे आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं। 

Blogger गूगल की ही एक service है जहाँ पर आप अपना free blog बना सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं

 चलिए जान लेते हैं कि ब्लॉगर पर हम अपना फ्री ब्लॉग कैसे बना सकते हैं

Blogger se free me blog kaise banaye? 

चलिए हम step by step जान लेते हैं की फ्री में ब्लॉग कैसे बनाते हैं

Step 1

 सबसे पहले आपको  अपने मोबाइल में chrome या कोई भी ब्राउज़र ओपन करना है। 

Step 2

अब ब्राउज़र में blogger लिखकर सर्च करना है और पहली वेबसाइट blogger.com खोलना है या तो यहां क्लिक करके blogger.com पर जाएं।

Step 3

Free me blog kaise banaye
Free me blog kaise banaye

 अब आपको ऊपर  की तरफ sign in का ऑप्शन दिखेगा  आपको वहां क्लिक करके अपने गूगल अकाउंट से साइन इन हो जाना है। 

Step 4

Free me blog kaise banaye
Free me blog kaise banaye

Sign in होने के बाद create new blog पर click करना है। 

Step 5

अब title में blog का नाम डालना है और address में blog का url डालना है ध्यान रखेे की कोई uniqe url चुने जैसे की मेरे blog का address alisehelp.blogspot.com है।

Blogspot को आप बाद में domain लेकर हटा सकते हैं

Free me blog kaise banaye
Free me blog kaise banaye

Blog का Address डालते समय ऐसा address डाले जिसे किसी ने लिया न हो मतलब की वो address available हो । अगर किसी ने वो address लिया होगा तो उसे आप नही ले सकते हैं इस लिए आप कुछ  ऐसा address चुने जो available हो। 

Theme में ब्लॉग का design होता है कि आपका blog कैसा दिखेगा। theme आप बाद में भी बदल सकते हैं

Step 6

Blog का Title, address और theme चुनने के बाद create blog पर click कर देना है। 

Create blog पर click करते ही आपका blog बन जायेगा अब आप वहाँ पर article post कर सकते हैं।

Free में professional website कैसे बनाये 2022 में

जी हां आप बिलकुल सही जगह पर हैं नीचे बताए गए तरीके से आप free में बिलकुल professional ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं

Professional का मतलब है बिलकुल ऐसी होगी जैसे की paid बनवाई हो तो free में बनाने के लिए नीचे बताए Steps को follow करें

निष्कर्ष

इस  तरह से आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं दोस्तों यह फ्री ब्लॉग है इसलिए इसमें blogspot.com रहेगा अगर आप इसमें से blogspot.com हटाना चाहते हैं तो आप  डोमेन बाई करके यहां पर link कर सकते हैं।

कैसी लगी आपको यह free me blog website kaise banaye 2022 पोस्ट आप यहां पर नीचे कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो भी आप यहां नीचे कमेंट या हमारे कांटेक्ट फॉर्म को भर सकते हैं।

7 thoughts on “Free में website या Blog कैसे बनाये 2022 में 3 नया तरीके”

  1. Bahut accha post likha hai blog kya hota hai? aur kaise banate hai bhut hi details ke saath information share kiya hai dhwnayawad

    Reply

Leave a Comment