आज हम आपको बताएगें की Gaming YouTube channel se paise kaise kamaye 2020 अगर आपका Gaming YouTube channel है और उसपर आप game की video बनाते हैं तो आज हम आपको gaming YouTube channel से पैसे कमाने का तरीका बताएंगे। आज आपको जो तरीका बताऊंगा अगर उससे शुरुआत में थोड़ी मेहनत करके आसानी से पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं।
Gaming का दौर तो बहुत पहले से ही था लेकिन भारत में लोग gaming को ले कर ज्यादा serious नहीं थे लेकिन जब से india में jio आया और internet का उपयोग बढ़ा और pubg mobile जैसे games आएं और कुछ gaming YouTube channel बढ़े है तब से भारत में mobile gaming के प्रति लोगों intrest बढ़ा है और आज के समय में भारत के अन्दर gaming का अलग ही मान है।
Gaming YouTube channel से पैसे कैसे कमाएं?
आज के समय में हजारों लोग gaming channel से पैसे कमा रहे हैं और उतना पैसा जितना आप सोच भी है सकते हैं popular youtuber carry minati आजके समय में जितना पैसा कैरी मिनाटी अपने मेंन चैनल से कमाते हैं उससे ज्यादा अपने gaming चैनल से कमाते हैं आज के समय में YouTube से technology channel के बाद सबसे ज्यादा पैसे Gaming channel में है अगर आप भी gaming channel से पैसे कमाने का तरीका जानना चाहते हैं और उससे अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके Youtube channel से पैसे कमा सकते हैं।
1. जैसा की आप को पता ही होगा YouTube का मेंन पैसे कमाने का सोर्स उसपर आने वाला ad होता है gaming चैनल में भी वैसा ही है इसमें भी Monotizetion enable होता है आप अपनी video में आने वाले ad से अच्छा पैसा कमाने सकते हैं इसमें भी ad enable होने के लिए YouTube ने same ही शर्तें रखीं हैं आपके gaming channel पर तभी ads आएंगे जब आपके 1 हजार सब्सक्राइब और 4 हजार घंटे का watch time पूरा हो जाता है।
जब आपके gaming channel पर एक हजार सब्सक्राइब और चार हजार घंटे का watch time पूरा हो जाता है तब आपके चैनल पर ad enable हो जाता है और उसी ads के आपको YouTube पैसे देता है यह YouTube से पैसे कमाने का official तरीका है।
2. अगर आप gaming videos अपने YouTube चैनल पर डालते हैं तो आपको कभी कभी live stream करना चाहिए live stream करने से पहले super chat को enable करलें क्योंकि जब आप live stream करते हैं तो वहाँ पर user को super chat का option मिलता है जहाँ से viewers आपको super chat में पैसे भेजता है ये super chat के सारे पैसे यूट्यूब महीने के अंत में आपको भेज देता है live stream से पैसे कमाने का ये भी YouTube से पैसे कमाने का official तरीका है।
3. Gaming YouTube channel को भी sponsorship मिलती है मान लीजिए आप pubg mobile या किसी और game का video डालते तो आपको gaming headphones या control का sponsorship मिल सकता है जिसके बारे में आपको बताना होगा और review करना होगा फिर आप उसका चार्ज ले सकते हैं और वो प्रोडक्ट आपका हो जाता है।
4. Gaming YouTube channel में भी आपको promotion के लिए Website और apps मिलतें है जिसके लिए आपको अपनी video में उस app और website के बारे में बताना होता है और आप app और website कम्पनी से अच्छा पैसा ले सकते हैं।
5. कौन बोलता है gaming चैनल में affiliate marketing नहीं कर सकते मै बोलता हूँ आप gaming channel में भी affiliate marketing से अच्छा पैसा कमा सकते हैं यहाँ पर आपको अपनी हर विडियो में आप gaming में जो भी products का उपयोग करते हैं उसका लिंक देना है जैसे आपका gaming headphone, phone, laptop आदि का affiliate link अपनी हर विडियो के description में देना है।
वैसे तो और भी तरीके हैं जिससे आप gaming YouTube channel से पैसे कमा सकते हैं लेकिन ये पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके थे जिससे आप गेमिंग यूट्यूब चैनल से आसानी से 2020 में पैसे कमा सकते हैं अगर आप का gaming channel है तो ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।