Google Map में आपने घर का या फिर दुकान का location कैसे डाले? हेलो नमस्कार दोस्तों आप लोगों का स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आने के लिए हम आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में आप लोगों को बताएंगे कि आप लोग कैसे Google Map पर अपने Location को डाल सकते हैं। अगर आप लोग जानना चाहते हैं कि गूगल मैप पर अपना लोकेशन को कैसे डाले तो आप लोग हमारा आज का इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
google map का उपयोग तो आज के समय में सभी लोग करते हैं google map google के द्वारा बनाया गया एक बहुत ही अच्छा app है google map का उपयोग करके हम रास्ता और पता आदि आसानी से देख सकते हैं लेकिन कभी कभी हमें भी अपना पता मैप में डालने की जरूरत पड़ जाती है लेकिन वो हमें पता नहीं होता है इसलिए आज की इस पोस्ट में इसी के बारे में बताऊंगा जिसके बाद आप आसानी से अपना पता map में डाल पाएंगे
Tiktok par followers kaise badhaye
Table of Contents
Google Map पर अपना Address Location कैसे डाले?
अगर आप लोग आपके घर का पता या आप अगर कोई नया दुकान या कोई ऑफिस खोले हैं और उसका लोकेशन आप अगर गूगल मैप पर देना चाहते हैं तब आज का यह आर्टिकल आप लोगों के लिए बहुत ही helpfull है। आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि कैसे आप लोग आपने घर या दुकान का पता या किसी भी चीज का पता कैसे गूगल मैप पर डाल सकते हैं। गूगल मैप गूगल का ही product है। google map applicatoom गूगल के द्वारा ही बनाया गया है।
what is Google Map?”Google Map क्या है?
Google map मैं अपना लोकेशन डालने से पहले आप लोगों को जान लेना होगा कि आखिरकार यह “google map क्या है?”अगर आप लोग गूगल मैप के बारे में नहीं जानते तो कोई बात नहीं गूगल मैप एक ऐसा Web Mapping Service है जिसको इस्तेमाल करके आप लोग देश के कोई भी Location का पता कर सकते हैं। गूगल मैप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में ही अच्छे से काम करता है। अगर आप लोग कोई जगह पर गुम हो जाते हैं तब आप लोग इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके उस जगह का Location का पता कर सकते हैं और सही दिशा ले सकते हैं।
क्या हम google map में location डाल सकते हैं
Google Map पर अपना Address Location डालने का तरीका?
(1) Google Maps ऐप install करें
दोस्तों क्या आप लोग आपका location को गूगल map में डालना चाहते हैं? अगर हां तो सबसे पहले आप लोगों को आपके मोबाइल में गूगल मैप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना होगा और अगर पहले से ही आपके फोन में गूगल मैप एप्लीकेशन इनस्टॉल है तब आप लोगों को डाउनलोड करने का कोई जरूरत नहीं है केवल update कर लें।
आप लोग अगर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना नहीं चाहते तो आप लोग गूगल मैप की वेबसाइट से भी इस process को continue कर सकते हैं। वेबसाइट से करने के लिए पहले आप लोगों को आपके मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र को open कर लेना होगा फिर वहां पर आप लोगों को search करना होगा “गूगल मैप” लिखकर सर्च करने के बाद वह आप लोगों को पहले जो वेबसाइट देखने को मिलेगा उस वेबसाइट पर आप लोगों को क्लिक कर देना होगा क्लिक करने के गूगल मैप ओपन हो जाएगा।
अब गूगल मैप एप्लीकेशन को या website open कर लेने के बाद आप लोगों को वहां पर आपका map location देखने को मिलता है। गूगल मैप पर आप लोगों को दो ऑप्शन देखने को मिलता है उसमें जो पहला ऑप्शन है वह है रोड उस ऑप्शन से आप लोगों को रोड देखने को मिलता है और एक दूसरा जो ऑप्शन आप लोगों को देखने को मिलता है वह सेटेलाइट इसकी मदद से आप लोग आपके घर दुकान और आसपास को देख सकते हैं।
(2) Add missing place पर क्लिक करें
Google Map पर अपना लोकेशन डालने के लिए आप लोगों को पहले गूगल मैप को ओपन कर लेना होगा गूगल मैप को ओपन कर लेने के बाद आप लोगों को ऊपर एक 3 line का icon देखने को मिलेगा उस icon पर आप लोगों को क्लिक कर देना होगा।Google maps के 3 लाइन icon में क्लिक करने के बाद आप लोगों को वहां पर एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Add a Missing Business (add a missing place) करके इस ऑप्शन पर आप लोगों को क्लिक कर देना होगा।
(3) अपना (address) पता डालें
दोस्तों उस ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आप लोग और एक नये पेज पर आ जाएंगे वहां आप लोगों से आपके जगह का पता पूछा जाएगा कि आप कौन से जगह (address) को google map पर add करना चाहते हैं उस जगह को आप लोगों को वहां पर add कर देना होगा। Location को set करने के लिए आप लोग आपके mobile में location को enable कर सकते हैं आपका लोकेशन automatically वहां पर track कर लिया जाता है।
(4) Category चुने
Location को set कर देने के बाद आप लोगों से आपके address का category पूछा जाएगा कि आपका वह जगह कोई होटल है या फिर कोई स्कूल या कोई दुकान है यह information आप लोगों को वहां पर दे देना होगा। दोस्तों इस ऑप्शन के बाद आप लोगों से आपका नाम आपका बिजनेस का नाम क्या है आपका फोन नंबर ईमेल आईडी यह सब वहां पर आप लोगों से मांगा जाएगा यह सब आप लोगों को वहां पर दे देना होगा information के लिए।
(5) Submit पर क्लिक करें
उसके बाद ऊपर की तरफ एक arrow बना होगा उसपर या submit पर क्लिक कर देना है click करते ही आप जो भी location google map में डालना चाहते हैं वो google के पास चला जाएगा।
गूगल मैप पर ऐड किये गए लोकेशन का स्टेटस कैसे check करें (approve or disapprovee)
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप लोग समझ ही गए होंगे कि कैसे गूगल मैप में लोकेशन ऐड किया जाता है। अब हम लोग बात करते हैं कि हम लोग कैसे हमारे गूगल मैप का स्टेट देख सकते हैं।
Approve and disapprove का स्थिति जानने के लिए आप लोगों को पहले गूगल map को open कर लेना होगा आपके मोबाइल मैं।
इसके बाद आप लोगों को और एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Your contributions करके दोस्तों उस option पर आप लोगों को क्लिक कर देना होगा वहाँ पर आपको दिख जाएगा की आपके द्वारा दी गई location google map में add हुई या नहीं हुई है।
एक बात और दोस्तों अगर आपका अकाउंट अप्रूव हो जाता है तब आपको आपके ईमेल आईडी पर मेल कर दिया बता दिया जाता है।
सब कुछ दाल देने के बाद आप लोगों के पता जो आपने सेट किया है वहां पर add हो जाएगा। आप लोगों ने जो address वहां पर दिया है वह 24 घंटे के बाद वहां पर देखने को मिलेगा।
Conclusion
दोस्तों यह थी हमारी आजकी पोस्ट जिसमें हमने आपको बताया की google map me location kaise dale मै उम्मीद करता हूँ आपको Google map में location डालना आ गया होगा आशा करता हूं कि आप लोगों को हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने आप लोगों को बताया कि Google Map पर अपना Location को कैसे डाले। अगर आज के इस आर्टिकल को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो आप लोग हमें पूछ सकते हैं पर अगर आप लोगों को हमारा आजका यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप लोग हमारे इस आर्टिकल को आपके दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ share कर सकते हैं।
Gps mein map kaise jata hain.