आज के इस article में बात करते हैं hdfc bank के credit card के बारे में की hdfc bank का credit card कैसे बनाये आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके बाद क्रेडिट कार्ड हो इसीलिए आज की पोस्ट में हम एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं के बारे में पूरी जानकारी देंगे अगर आप भी एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप एचडीएफसी बैंक का कार्ड आसानी से बना सकते हैं एचडीएफसी बैंक कैसा बैंक है जो कि काफी अच्छी सर्विस देता है
क्रेडिट कार्ड के उपयोग के कई सारे फायदे हैं जिनकी वजह से सभी लोग चाहते हैं कि उनके पास क्रेडिट कार्ड हो और अभी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड देना शुरू कर दिया है अपने कस्टमर को तो बहुत से लोग जानना चाहते होंगे कि एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं
Hdfc bank का credit card कैसे बनाये
अब आप बड़ी आसानी से एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं वह भी अपने फोन से ऑनलाइन घर बैठे क्रेडिट कार्ड बनने के बाद क्रेडिट कार्ड आपके घर में आ जाएगा
नीचे बताए हुए तरीके से आप बड़ी आसानी से क्रेडिट कार्ड अपने फोन से बना सकते हैं प्रकाश क्रेडिट कार्ड बनाने से पहले उसकी कुछ एलिजिबिलिटी होती है उसके बारे में आपको पता होना चाहिए वरना हो सकता है आपका क्रेडिट कार्ड ना बन सके
Hdfc bank credit card के लिए योग्यता
Job अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं सरकारी या प्राइवेट तो आपका क्रेडिट कार्ड बड़ी ही आसानी से बन जाएगा उसके लिए बस आपको अपनी सैलरी स्लिप लगानी होगी अप्लाई करते समय जिसके बाद आप का क्रेडिट कार्ड बन जाएगा और अभी घर पर कुरियर के जरिए आ जाएगा
Business अगर आप जॉब नहीं करते तो आपका बिजनेस होना चाहिए जिससे आपका credit card आसानी से बन जाएगा
अगर business करते हैं और hdfc bank का credit card बनवाना चाहते हैं तो आसानी से बना सकते हैं credit card apply करते समय बस आपको itr की copy लगाना होगा जिसके बाद आपका credit card आसानी से बन जाएगा
Hdfc bank का Credit card कैसे बनाये सबसे आसान तरीका
ऊपर मैंने आपको credit card के लिए eligibility बता दिया अब अगर आप job या business करते हैं तो eligible है और नीचे बताए गए तरीके से apply कर सकते हैं
सबसे पहले आपको अपने phone या कम्प्यूटर में कोई भी browser खोल लेना है
अब आपको वहाँ पर hdfc bank credit card apply लिख कर सर्च करना है या सीधे यहाँ क्लिक करके apply करें
अब आपको सर्च में दिख रहे परिणाम में से पहली website open कर लेना है
अब आपके सामने apply online का option होगा आपको उस पर क्लिक करना है
अब आपके सामने दूसरा पेज खुल जाएगा जहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर otp डालना है अगर आपका अकाउंट hdfc bank में है तो आप को मोबाइल नंबर नहीं डालना नीचे की तरफ hdfc bank customer पर क्लिक करना है और hdfc bank net banking से login करना है
Login करने के बाद आप से आप कुछ detail पूछी जाएगी जिन्हें आपको सही सही डाल देना है
डीटेल डालने के बाद आपको कुछ document upload करना है सारे documents में आधार कार्ड से काम हो जाएगा और एक document चाहिए जो की है आपके itr की copy वो भी upload कर देना है
सब कुछ डालने और upload करने के बाद आपको अपने credit card application को submit कर देना है
Submit करने के बाद hdfc bank की टीम आपके application को चेक करेगी और approved होतें ही आपका hdfc credit card आपके adress पर आ जाएगा
इस तरह से आप hdfc bank में credit card बना सकते हैं उम्मीद है अब आप को पता चल गया होगा की hdfc bank me credit card kaise banaye और आपने hdfc bank में अपना क्रेडिट कार्ड बना लिया होगा अगर अभी भी hdfc bank credit card को लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं