Hotstar से video download कैसे करें? hotstar से video movie download करने का तरीका

Hotstar का उपयोग तो आप सब movie और tv show,cricket देखने के लिए तो करते ही होगे लेकिन क्या आपको hotstar से विडियो डाउनलोड (hotstar video download) करना आता है अगर नहीं आता और आप जानना चाहते की hotstar se video download kaise kare  तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िएगा क्यों की आज मैं आपको hoststar से video download करने के बहुत ही सरल और अच्छे तरीके बताने वाला हूँ।

Hotstar se video download kaise kare

Internet के इस दौर में हर काम internet से हो रहा है तो उसी को देखते हुए hotstar लया गया जहाँ लोग अपनी पसंदीदा movie, tv shows और cricket आदि internet की मदद से देख सकते है। hotstar से मैं खुद live cricket और movies hotstar पर देखता हूँ लेकिन अगर बात डाउनलोड करने की आती है तो hotstar से video download करना हर किसी को नहीं आता है।

hotstar से video और movie कैसे डाउनलोड करें

Hotstar app पहले नहीं था अभी कुछ साल पहले साल 2015 में hotstar की शुरुआत हुई थी शुरूआत में hotstar इतना popular नहीं था लेकिन बाद में काफी promotion और marketing के बाद काफी popular हो गया । जब hotstar की शुरुआत हुई थी तब यह खाली cricket match को ही live दिखाता था बाद में  tv के कुछ channel भी hotstar पर live कर दिये गये। 

कुछ समय बाद tv shows को upload भी करने लगा जिसे आप tv show के time से पहले ही hotstar पर देख सकते हैं कुछ समय बाद latest और old movies भी hotstar upload करने लगा। 

Hotstar पर आप star bharat, star plus, star world, star ma, star sports आदि को live देख सकते है और उनपे आने वाले show को भी समय से पहले देख सकते हैं।

कभी कभी Hotstar पर available videos को download करने की जरूरत पढ़ जाती है शायद आपको भी कभी न कभी hotstar की किसी video को download करने की जरूरत पड़ी ही होगी 

अगर आप भी hotstar से video movie download या कोई विडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िएगा क्यों की इस पोस्ट में हम आपको hotstar से video download करने के तीन तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप hotstar से भी विडियो download कर पाओगे। 

आज जो तरीके आपको बताने जा रहा हूँ उनमें से पहला तरीका hotstar का ही है और बाकी दोनों अलग हैं। 

Hotstar से विडियो डाउनलोड कैसे करे (official mathod)

Hotstar में पहले download का कोई option नहीं था लेकिन हाल ही में hotstar ने अपनी video पर download करने का तरीका लया है जहाँ click करके hotstar से video download कर सकते है लेकिन ये method यूट्यूब की तरह काम करता है मतलब आप जो भी video download करोगे वो download होने के बाद ofline तो हो जाएगी लेकिन वो file manager में नहीं मिलेगी वो सिर्फ hotstar में होगी जैसा YouTube में होता है। चलिए जान लेते हैं

ये hotstar से video download करने का official तरीका है जो पहले नहीं था अभी recently अपडेट में hotstar ने इस option को add किया है। इस mathod की मदद से hotstar से video तो download हो जाएगी लेकिन सिर्फ hotstar में ही रहेगी file manager में नहीं download होगी file manager में download करने के लिए नीचे दूसरा mathod बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप कोई भी video hotstar से file manager में download कर पाएंगे।

Step 1

सबसे पहले आपको अपना hotstar ऐप google play store में जाकर अपडेट कर लेना है। 

 Step 2

अब आपको अपना hotstar ऐप open कर लेना है और जो भी video आप देखना चाहते हैं उसे सर्च करके play कर लेना है।

Step 3

अब आपको विडियो pause करना है और नीचे की तरफ video download करने का option मिल जाएगा आप को download पर click करना है और फिर आपको video की quality चुनना है quality चुनते ही आप की video download होना शुरू हो जाएगी। 

Video download होने के बाद hotstar में menu के अन्दर download नाम के folder में save होगी इस तरीके से आप hotstar की कोई भी video download तो कर पाओगे लेकिन वो YouTube की तरह सिर्फ hotstar में ही रहेगी file manager में नहीं सेवा होगी इसी लिए मैने नीचे एक दूसरा तरीका बताया हुआ है जिससे आप hotstar की कोई भी video को file manager में download कर पाओगे। 

Hotstar से video file manager में डाउनलोड करने का तरीका

इस तरीके से आप hotstar की किसी भी विडियो को file manager में download कर सकते है तो चलिए जान लेते हैं। 

File manager में video movie download कैसे करें?

1. सबसे पहले आपको अपना browser open करना है और वहाँ videoder.com लिखकर सर्च करना है और पहली वेबसाइट ओपन  करना है या यहाँ क्लिक करके open करें। 

2. जब आपके browser में videoder.com खुल जाए तो इसका software download (app) करना है आपके सामने डाउनलोड का विकल्प आ जाएगा आपको download पर क्लिक करके app download कर लेना है.

3. अब आपको hotstar open करना है और जो भी video download करना है उसे select करना है और नीचे की तरफ share बटन होगा आपको  share पर click करना है। 

4. Share पर click करने के बाद उस विडियो का लिंक copy कर ले और videoder app में paste करे या more पर click करे  अब आपके सामने Download and watch का एक option होगा आपको वहाँ click करना है 

5. अब आपके सामने वो video आ जाएगी जिसे आप download करना चाहते हैं आपके सामने  उस video की कयी सारी quality दिखेगी जैसे full hd, hd, mp4, 3gp आपको उस video को जिस भी quality में download करना है वो select करना है select करते ही विडियो download होना शुरू हो जाएगी।

hotstar premium से विडियो डाउनलोड कैसे करें

अगर आप hotstar से विडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस तरीके से आप hotstar की फ्री और premium video दोनों डाउनलोड कर सकते हैं आइये हॉटस्टार की free और premium video डाउनलोड करने का तरीका जानते हैं

सबसे पहले आपको अपने फोन में play store open करना है

अब आपको वहाँ पर idm लिख कर सर्च करना है और पहले ऐप को install कर लेना है आप image में देख सकते हैं

Hotstar video download

idm app को इंस्टाल करने के बाद आपको उसे open कर लेना है और वहाँ पर hotstar लिख कर सर्च करना है

Hotstar लिखकर सर्च करने के बाद आपको पहली वेबसाइट link hotstar.com को open कर लेना है

अब अगर जो video download करना चाहते हैं hotstar से वो premium है तो आप को hotstar premium account login कर लेना है

hotstar login करने के बाद आपको hotstar पर उस video को सर्च करके ढूंढ कर open कर लेना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं

video को open करने के बाद कुछ second play हो जाने देना है उसके बाद ऊपर की तरफ एक arrow होगा उस पर क्लिक कर देना है

अब आपके सामने वो विडियो कई सारी quality में होगी मतलब hd, MP4, 3gp आदि उसके सामने उसकी size भी लिखी होगी

अब आप जो भी quality में विडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसके सामने एक 3 dot होगा उसपर क्लिक करना है और फिर Download पर क्लिक कर देना है

Download पर क्लिक करते ही विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी और जल्दी ही डाउनलोड हो जाएगी

ये थी हमारी आज की पोस्ट (hotstar se video download kaise kare) जिसमें हमने hotstar से विडियो download करने का तरीका जाना उम्मीद है अब आप hotstar से video download कर पा रहे होंगे

अगर आप को कभी भी hotstar से विडियो download करने की जरूरत पड़ती है तो आप इस तरीके का इसतेमाल करके hotstar से विडियो डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment