आज बात करते हैं की Instagram से पैसे कैसे कमाये 2022 में आज ऑनलाइन पैसे कौन नहीं कमाना चाहता, सभी को ऑनलाइन पैसे कमाना है। ऑनलाइन पैसे कमाना के अलग अलग तरीके होते है, जैसे Blogging, YouTube, affiliate marketin, Digital marketing, social media आदि Social media से पैसे कमाने का Instagram एक आसान विकल्प है इंस्टाग्राम से आज के समय में कोई भी आसानी से पैसे कमा सकता है पर ज्यादा तर लोगों को सही तरीका नहीं पता होता इसीलिए वो Instagram से पैसे नहीं कमा पाते हैं
इसी लिए हम आज आपको सही तरीका बताएगे की Instagram से paise कैसे कमाये 2022 में अगर आपको भी Instagram से पैसे कमाने है तो इस पोस्ट को पढ़ कर आप भी 2022 में आसानी से Instagram से पैसे कमा सकते हैं।
Social media में बहुत सारे platform आते है जिनसे आप पैसे कमा सकते है, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, LinkedIn आदि। पर आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे की Instagram से पैसे कैसे कमाए।
आपने सुना तो होगा की आज Instagram से पैसे कमा सकते हैं, इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आप अपने फोटो, विडियो आदि शेयर करने के साथ पैसे भी कमा सकते है photo videos शेयर करने से आपके Instagram पर फॉलोवर भी बढ़ते है । Instagram से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जिनसे पैसे कमाये जा सकते हैं पर आज हम आपको सिर्फ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। Instagram se paise कमाने के कौन कौन से तरीके है, उनके बारे में आप इस पोस्ट में जानेंगे।
Table of Contents
Instagram से पैसे कैसे कमाये 2022 में नया तरीका
अगर आपको Instagram की मदद से पैसे कमाने है तो इस article में बताए गए तरीकों को पढ़ कर Instagram से पैसे कमा सकते हैं
आज हम आपको.Instagram से पैसे कमाने के 7 सबसे नये तरीके बताएंगे जिससे आप या कोई भी बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकता है
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीज़ें जानने की जरूरत है ।
१. कोन सा अकाउंट बनाए :– आपने देखा होगा की आप दो तरीके के account बना सकते है। एक personal और दूसरा प्रोफेशनल। लेकिन अगर आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने हैं तो आपको इंस्टाग्राम का बिजनेस अकाउंट बनाना चाहिए प्रोफेशनल अकाउंट।
Instagram par followers kaise badhaye
Mobile se online paisa kaise kamaye
Instagram का बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं –
इंस्टाग्राम का बिजनेस अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले एक नॉर्मल अकाउंट बनाएं
अब 3dot पर क्लिक करें और सेटिंग पर क्लिक करें
सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको अकाउंट पर क्लिक करना है
अकाउंट पर क्लिक करने के बाद नीचे जाना है जहां switch to professional account पर क्लिक करना है ।
Switch to professional account by click karne ke bad continue karna hai
अब आपको अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करना है
अगर आप कैटेगरी को दिखाना चाहते हैं तो आप ही से इसे ऑन ऑफ कर सकते हैं
अब आपको क्रीटेबल ऑप्शन चूज करना है ऐसे आपका प्रोफेशनल अकाउंट बन जाएगा
लेकिन यहां आपको कंप्लीट करना है
Professional account ke benefit
प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के बाद आप अपने प्लीज देख सकते हैं कि कितने लोगों तक आपकी पोस्ट पहुंची कितने लोगों ने आपकी पोस्ट देख
Instagram से पैसे कैसे कमाए 2021
इसे कम से कोई भी डायट इन कम नहीं होती है जैसे आधा प्लेटफार्म पर होती है मतलब इंश्योंडेशन की कोई पॉलिसी नहीं है लेकिन फिर भी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं जिनके कुछ निम्नलिखित तरीके हैं
1. Sponsorship से
हां दोस्तों आप इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप से पैसा कमा सकते हैं, जिसमें बड़े बड़े ब्रांड आपके साथ colab करते है, और आपके साथ डील करते है। जिसमे होता ये है कि कंपनी आपको अपना प्रोडक्ट send karti है और जिसका आपको परमोशन करना होता है, जिसके कंपनी पैसे भी देती है।
ब्रांड के products कैसे पर्मोट करे
कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के भी अलग-अलग तरीके होते हैं
पोस्ट बनाकर
इसमें आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट करते हैं जिसे लोग देखते हैं और 25 करते हैं और कंपनी को सिर्फ यही चाहिए कंपनी आपकी पोस्ट की reach चेक करती है जो आप के professional account में show करता है। जैसेकी हम पहले बता चुके है।
- Reel बनाकर
आप कंपनी के बारे में अंकित प्रोडक्ट के बारे में दिल बना सकते हैं जिस पर अच्छे खासे व्यूज आ जाते हैं
- स्टोरी बनाना
जैसे कि आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर आप स्टोरी बना सकते हैं आप स्टोरी मैं प्रोडक्ट के बारे में डाल सकते हैं और अगर आपके 10,000 फुलवर हैं तो आपको इंस्टाग्राम स्टोरी में स्वाइप अप का ऑप्शन भी मिलता है जिसमें आप ब्रांड का लिंक भी दे सकते हैं।
2. Affiliate marketing
एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब है आप लोगों की प्रोडक्ट को प्रमोट करते हो जिसके बदले में आपको कुछ कमीशन मिलता है अगर यूजर आपके लिंग से 50 करें तो इसमें कोई आपको पैसे नहीं देता इसमें जो प्रोडक्ट यूज करते हो जो आप प्रमोट करते हो जो आपने ट्राई किया है उसी को जो शेयर करते हो उसके आपको पैसे मिलते हैं।
3. अपना खुद का product बनाकर
अगर आपके अच्छे खासे फॉलोअर हैं और आप कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रोडक्ट भेजते हैं तो आप उसको इंस्टाग्राम पर प्रमोट करके अच्छी लीड जनरेट कर सकते हैं।
जहां से आपको अच्छी सेल और अच्छा मुनाफा मिल जाएगा।
4. Shout out
अपने देखो वह भी बहुत से लोगों के अच्छे फॉलोवर और होते हैं और वे अपने ही नीच के कम फॉलोवर वाले लोगों को permote करके, उनको शॉट आउट देकर अच्छे पैसे कमाते है।
5. फोटो selling
अगर आप एक फोटोग्राफर है, या आपको photography ka शॉक है तो आप अपनी खींची हुई फोटो को सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते है। एक बात का ध्यान रखना जब आप अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर डाल रहे हो तो उसे अपना वाटर मार्क जरूर लगा लेना। जिससे कोई उसे डाउनलोड करके उसे न कर सके ।
6. इंस्टाग्राम account seller
दोस्तों को नहीं चाहते कि उसके इंस्टाग्राम पर अच्छे फूल हो रहा हूं सब यही चाहते हैं कि उनके इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलो रहो ऐसी स्थिति में आप इंस्टाग्राम अकाउंट से बन सकते हैं जिसमें आप इंस्टाग्राम प्रफुल्ल बड़ा कष्ट का मकान को सेल कर सकते हैं जिसके आपको अच्छे खासे पैसे मिल सकते हैं।
7. Instagram account manager
दोस्तों अगर आप स्टेशन के बारे में अच्छे से जानते हैं और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और इंगेजमेंट बढ़ा सकते हैं तो आप एक इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बन सकते हैं। आप ब्रांड के इंस्टाग्राम अकाउंट भी मैनेज कर सकते है। अगर आपको ब्रांच के इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल करने हैं तो आपको उनसे कांटेक्ट करना होगा जिसके लिए आप उन्हें ईमेल लिख सकते हैं या उन्हीं के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कांटेक्ट कर सकते हैं। आप उन्हें डायरेक्ट इंस्टाग्राम मैसेज से मैसेज भी कर सकते हैं।
मुझे आशा है आपको अपने सवालों का जवाब मिल चुका होगा कि Instagram se paise कैसे कमाए जिनकी आसानी से आपने यह आर्टिकल पड़ा है उतनी आसान नहीं है इंस्टाग्राम से पैसे कमाना अगर आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने हैं तो आप को मिनिमम 10000 फॉलोअर होने चाहिए क्योंकि 10,000 फूलों से आपको स्वाइप अप का ऑप्शन मिल जाता है जो ब्रांड को प्रमोट करने के लिए बहुत महत्व रखता है ।
इस तरह Instagram से पैसे कमाते हैं उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की Instagram se paise kaise kamaye आप भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाइए और फॉलोवर बड़ा करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाइए।