किसी के Facebook का password कैसे पता करे 2023 आसान तरीका

आज हम आपको बताते हैं की Facebook ka password kaise pata kare 2022 में Facebook का उपयोग तो लगभग आप लोग करते होंगे लेकिन कभी न कभी Facebook use करते समय आप सभी को एक दिककत हुई होगी की आप कभी न कभी  अपना Facebook login करने की कोशिश करते हैं लेकिन login नहीं होता है मतलब आप अपना Facebook password भूल जाते हैं तो आपको काफी दिक्कत हो जाती है लेब अब से आपको कोई दिककत नहीं होगी क्यों की यहाँ हम आपको Facebook password pata करने का Facebook का official तरीका बता रहा हूँ जिससे आप फेसबुक पासवर्ड पता कर सकते हैं।

Facebook

Facebook क्या है के बारे में तो आप सबको सब कुछ पता ही होगा की Facebook एक social media app और वेबसाइट है मुझे नहीं लगता की फेसबुक के बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत है आज के समय में Facebook एक दूसरे से बात चीत करने का एक बहुत ही अच्छा जरिया बन चुका है आज Facebook के लगातार हर महीने लाखों user बढ़ते जा रहें हैं और इस समय Facebook के 10 अरब से भी ज्यादा user हैं।

Facebook का password कैसे पता करे

नीचे Facebook का password पता करने का तरीका बिलकुल आसान steps में बता रहे हैं जिससे आप Facebook का पासवर्ड पता कर सकते हैं

क्या किसी का भी Facebook पासवर्ड पता कर सकते हैं

जी नहीं आप किसी का भी Facebook password नहीं पता कर सकते हैं आप सिर्फ अपना Facebook password पता कर सकते हैं

अगर आप अपने Facebook ka password भूल गए हैं तो नीचे बताए गए तरीके को करके अपने Facebook का password पता कर सकते हैं अगर आप अपना Facebook password change करना चाहते हैं तो उसके लिए भी इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने phone में कोई भी browser खोलें और Facebook.com पर जाएं या यहाँ क्लिक करें।

2. अब आपको नीचे की तरफ forgot password पर क्लिक करना है और अपना Facebook का मोबाइल नम्बर डालना है जिससे आपने फेसबुक अकाउंट बनाया था।

3. मोबाइल नम्बर डालने के बाद search पर click कर देना है ।

4. Search पर click करने के बाद आपके सामने आपका Facebook Account आ जाएगा।

5. अब आपको next पर क्लिक करना है Password पता करने के लिए आपके gmail पर एक को जाएगा वो कोड डालना है।

6. Code डालते ही आपके सामने नया पासवर्ड डालने का option आ जाएगा आपको नया password अपने हिसाब से डालना है और next कर देना है।

Next करते ही आपका password change हो जाएगा अब आप अपने mobile number या email id और नये password से Facebook account को login करके Facebook का उपयोग कर सकते हैं।

conclusion

उम्मीद है अब आप को Facebook का password कैसे पता करे 2022 में के बारे में पता चल गया होगा और अपना Facebook password बदल लिया होगा अगर इसे लेकर कोई समस्या है तो कमेंट में बता सकते हैं अगर कोई सवाल है तो वह भी कमेंट में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment