Ludo खेलकर लूडो से पैसा कैसे कमाएं 2023 में

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम जाने वाले हैं कि Ludo se paise kaise kamaye जा सकते हैं जैसा कि हमें पता है लूडो गेम एक बहुत ही प्रसिद्ध गेम है और यह गेम बहुत वर्षों से खेला जाता है. चाहे बच्चे हो या बुजुर्ग हो यह गेम सबका फेवरेट गेम माना जाता है |

क्योंकि इसको खेलने के लिए किसी भी खास स्किल की जरूरत नहीं होती है और यह सबसे आसान गेम होता है और यह गेम हम अपने किसी भी जरूरी काम को करते हुए या ऑफिस के काम या घर का काम करने के साथ में भी खेल सकते हैं |

और जब भी हमारे पास खाली समय होता है या फिर बहुत बोरियत लगती है तो हम ज्यादातर लूडो से पैसे कमाने वाला गेम को खेलना पसंद करते हैं. यह बहुत ही मनोरंजन वाला गेम है आइए अब हम जानते हैं सबसे पहले कि Ludo क्या है |

Ludo क्या है

लूडो एक बहुत ही मनोरंजन वाला गेम है जिसको कम से कम 2 या 4 लोग मिलकर एक साथ खेल सकते हैं इस गेम में 16 गोटिया होती हैं और एक पासा होता है जिसमें 1 से 6 अंक तक बना होता है और लूडो में 4 घर बने होते हैं इस गेम को खेलने के लिए प्रत्येक लोगों को बारी बारी से पासा फेंकना पड़ता है |

और अपनी गोटियो को घर के अंदर ले जाना पड़ता है और घर के अंदर से उसको विजय करना होता है जो सबसे पहले अपनी सभी गोटियो को घर के अंदर ले जाता है और घर के अंदर से गोटियो को विजय कर लेता है वही Winner कहलाता है |

जो पहले विनर करता है उसे प्रथम स्थान और जो उसके बाद विनर बनता है उसको द्वितीय स्थान तथा जो तीसरे बार में विनर बनता है उसे तृतीय स्थान दिया जाता है |

Ludo से पैसे कैसे कमाए

लूडो गेम से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं पहले यह गेम ऑफलाइन खेला जाता था. जिसमें लोग आपस में पैसे लगाकर खेलते है आज के इस डिजिटल समय में या ऑनलाइन गेम के रूप में भी खेला जाता है. इसको आप अपने फोन से खेल सकते हैं और बहुत सारे लूडो गेम्स आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे|

जिसमें आप अपने बैंक या मोबाइल वॉलेट जैसे पेटीएम वॉलेट, गूगल पे, फोन पे तथा अपने यूपीआई आईडी से पैसे को Add करके खेल सकते हैं और जीते हुए पैसे को अपने बैंक में या मोबाइल वॉलेट में Withdraw कर सकते हैं

Best Online लूडो गेम्स एप्स

इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे फ्रॉड Apps भी हैं जो आपको जीतने के बाद भी पैसा नहीं देते हैं. और आपको इस तरह के कई सारे ऐप्स प्ले स्टोर पर भी देखने को मिल जाते हैं, लेकिन हम आपके लिए कुछ Trusted एप्प ढूंढ के लाए हैं. जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कौन से रियल ट्रस्टेड लूडो से पैसा कमाने वाले ऐप्स हैं जो इंटरनेट पर बहुत ही फेमस हैं और आपको हंड्रेड परसेंट पैसा देंगे |

  • Paytm First games
  • Winzo App
  • MPL

1. Paytm First Games

यह एप्स Paytm First Games पेटीएम के द्वारा लांच किया गया ऑफिशियल ऐप है इसमें आप डायरेक्ट Paytm से लॉगिन करके खेल सकते हैं इसमें आपको कई सारे गेम्स देखने को मिल जाते हैं जिसमें लूडो भी शामिल है लूडो को खेलने के लिए आपको लूडो पर क्लिक करना होगा. और वहां से आप लूडो खेल के पैसा कमा सकता है |

2. Winzo App

यह आप भी रियल और बहुत ही ट्रस्टेड और ऐप है इस ऐप को भारतीय खिलाड़ियों तथा कई सारे फेमस युटयुबर ने प्रमोट किया है इसलिए हम इस ऐप पर आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं और आप अपने पैसे को जीतकर Withdraw कर सकते हैं इसमें आपको फ्रॉड होने का कोई भी डर नहीं होगा इसमें आपको कई सारे गेम्स देखने को मिलेंगे और लूडो को खेलने के लिए आपको लूडो गेम पर क्लिक करके खेल सकते हैं और लूडो से पैसे कमा सकते हैं |

3. Mpl

Mpl यह बहुत ही फेमस ऐप है इसका Advertisement हम लोगों ने टीवी पर भी देखा है इसको भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर विराट कोहली ने प्रमोट किया है इसलिए हम इस पर आंख बंद कर कर भरोसा कर सकते हैं इसमें भी आपको बहुत सारे गेम देखने को मिल जाते हैं और लूडो गेम भी देखने को मिल जाता है. जिसको आप खेल कर पैसे कमा सकते हैं और जीते हो पैसे को बैंक में निकाल सकते हैं |

रेफरल प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए

आपको इंटरनेट पर जो भी लूडो खेलने वाले गेम मिलते हैं जब आप उस ऐप में अपना अकाउंट बनाते हैं तो इन सभी में Refer And Earn का ऑप्शन जरूर होता है जिससे आप पैसे कमा सकते हो. Refer And Earn एक ऐसा फीचर्स है |

जिससे आप अपने दोस्तों को उस गेम को खेलने के लिए Recommend करते हैं और उस ऑप्शन में क्लिक करते ही आपको आपका एक Unique लिंक मिलता है जिसको आप अपने दोस्तों को शेयर करते हैं. और आपका दोस्त जब आपके लिंक से वह ऐप डाउनलोड करता है और लूडो गेम को खेलता है |

तो आपको उस गेम के नियम के अनुसार कमीशन या फिर कुछ रुपए जो कंपनी के द्वारा दिया जाता है वह आपको मिल जाता है अगर आप अपने सारे दोस्तों को उस ऑप्शन के तहत जोड़ सकते हैं तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं

Ludo Game खेलने के नियम

इस गेम को खेलने के लिए कई सारे महत्वपूर्ण नियम हैं |

  • इस गेम को खेलने में 2 या 4 लोगों की जरूरत पड़ती है
  • इसमें एक पासा होता है जिसमें 1 से 6 अंक होते हैं
  • बातों में 1अंक आने पर गोटी घर से बाहर निकलती है
  • 6 अंक आने पर डबल चांस मिलता है
  • प्रत्येक व्यक्ति की बारी एक के बाद एक की आती है
  • सभी व्यक्ति एक दूसरे की गोट को काटते हुए आगे बढ़ते हैं
  • जो सबसे पहले अपने सभी कोठियों को घर के अंदर ले जाता है वही जीत हासिल करता है

निष्कर्ष:

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना है कि Ludo se paise kaise kamaye जाते हैं हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा अब आप आराम से लूडो खेल कर पैसे कमा सकते हैं 

Leave a Comment