हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करूंगा कि आप सभी लोग अच्छे ही होंगे आज हम आपको बताएंगे की Pan card ऑनलाइन कैसे बनाएं दोस्तों क्या आप लोग online Pan Card के लिए अप्लाई करना चाहते हैं पर आप लोगों को नहीं पता कि कैसे ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया जाता है तब आप लोग बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल पर हम लोग आप लोगों को बताएंगे कि आप लोग कैसे online pan card के लिए apply कर सकते हैं।
अभी के समय में देश बहुत ही आगे चल चुका है और इसी कारण के वजह से सरकार ने एक बहुत ही अच्छा कदम लिया है ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने का।अगर आप लोगों को PAN card बनवाना है तब आप लोगों को कहीं पर जाने का जरूरत नहीं है आप लोग आपके घर बैठे अपने फोन से या फिर कंप्यूटर से ही पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Table of Contents
Pan Card क्यों Banaye? – पैन कार्ड बनवाना क्यों जरूरी है ?
भारत सरकार के नियम के अनुसार आप सभी लोगों के पास pen card होना अनिवार्य है।अगर आप लोगों के पास पैन कार्ड नहीं है तब आप लोग बैंक में खाता नहीं खोल सकते सिर्फ बैंक पर ही नहीं आप लोग इनकम सर्टिफिकेट नहीं बनवा सकते बिना पैन कार्ड के।
India मैं पैसा का ट्रांजैक्शन के लिए आप लोगों को पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।अगर आप लोग income tax return file करते है या फिर 60000 rupaye के ऊपर ट्रांजैक्शन करते हैं तब आपको पैन कार्ड का जरूरत पड़ता है।
दोस्तों अभी के समय में pan card बनवाना बहुत ही ज्यादा आसान है।अगर आप लोग हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं तब आप लोग बिना कोई दिक्कत के ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे।
अगर आप लोग online pan card के लिए apply करना चाहते है तब आप लोगों के पास एक Android phone या फिर एक कंप्यूटर का होना जरूरी है तब आप apply कर पाएंगे।
Pan Card Kya Hai? – पैन कार्ड क्या है?
दोस्तों ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के पहले आप लोगों को ये जान लेना होगा कि आखिर pan card क्या है और कार्य कैसे करता है ।
Pan का full form permanent account number है PAN card पर 10 number का alphanumeric number होता है जो कि Income Tax Department के द्वारा निर्धारित किया हुआ होता है। पैन कार्ड सरकार के द्वारा जारी किया गया था। पैन कार्ड एक पहचान पत्र है वोटर कार्ड के जैसी ही एक government id है।
आप लोग जब financial transaction करते हैं तब आपको pan card का जरूरत पड़ती है और यह PAN card आप लोगों को Bank मैं खाता खोलने में भी मदद करता है।
पैन कार्ड आपके वोटर कार्ड जितना ही महत्वपूर्ण है। अगर हम लोग पैन कार्ड के साइज के बारे में बताएं तो पैन कार्ड आपके बैंक का डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड जैसा होता है।पैन कार्ड पर आपका नाम आपका पता जन्म तारीख एक फोटोग्राफ और सिग्नेचर रहता है।
PAN CARD बनाने के लिए जरूरी document क्या है?
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तब आप लोगों के मन में एक प्रश्न होगा कि किन चीजों का जरूरत हमें पैन कार्ड बनवाने के समय काम आती है।
मै आप को बता दूँ पैन कार्ड बनवाने के लिए आप लोगों को तीन प्रकार document की जरूरत है।
सबसे पहले जो डॉक्यूमेंट काम आता है वह है आईडेंटिटी प्रूफ यानी की पहचान पत्र, जो दूसरा डॉक्यूमेंट लगता है वह है एड्रेस प्रूफ यानी कि आप लोग कहां रहते हैं वह,और जो लास्ट document काम आता है वह है आपका जन्म तारीख।
ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है
Pan card बनवाने के लिए तीन चीजों का प्रूफ देना होता है
1.(Identity proof)
Identity proof यानी कि पहचान पत्र।आप लोगों को पैन कार्ड बनवाने के लिए एक पहचान पत्र देना पड़ता है आप लोग पहचान पत्र के लिए आपका वोटर आईडी कार्ड,आधार कार्ड, पासपोर्ट या फिर ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. (Address proof)
Address proof के लिए आप लोग आपका ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और आपका जो इलेक्ट्रिक बिल है उसका भी आप लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. Date Of Birth Proof (जन्म प्रमाण पत्र)
जो डॉक्यूमेंट पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे जरूरी है वह है आपका जन्म तारीख यानी कि आपका जन्म पत्र। आप लोग जन्म पत्र के लिए आपका 10वीं या फिर 12वीं का रिजल्ट सर्टिफिकेट दे सकते हैं।
PAN CARD का उपयोग कहाँ होता है? PAN card क्या काम आता है?
दोस्तों अगर आप लोग एक भारतीय नागरिक है तब पैन कार्ड आपके बहुत से काम में आता है जिनके बारे में मैंने नीचे बताया है –
PAN card ka upyog-
- PAN card बैंक पर खाता खोलने में बहुत मदद करता है अगर आप लोगों के पास पैन कार्ड नहीं है तब आप लोग बैंक पर खाता नहीं खोल सकते हैं यानी कि Bank मैं खाता खोलवाने के लिए PAN card का होना बहुत ही जरूरी है।
- ₹50000 के ऊपर जब आप लोग लेनदेन करते हैं तब आप लोगों को पैन कार्ड का जरूरत पड़ता है।
- Income Tax भरने के लिए PAN card का होना जरूरी है।
- पहचान पत्र पैन कार्ड आपका identity proof के लिए भी काम आता है।
- इनकम रिटर्न में भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
- बैंक में लोन लेने के वक्त भी पैन कार्ड का बहुत जरूरत होता है।
- अगर आप लोग कभी विदेश भ्रमण करने को जाते हैं तब आप लोगों को वहां पर ट्रांजैक्शन के लिए पैन कार्ड काम आता है।
ये कुछ pan card के जरूरी उपयोग थे अगर आप का इनमें से कभी कोई काम पड़ता है तब आप लोगो के पास pan card होना बहुत जरूरी है अगर आप का भी pan card नहीं है तो नीचे बताए गए steps को follow करके pan card बना ले।
Online pan card के लिए कैसे अप्लाई करें
ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं?ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट का जरूरत पड़ता है? दोस्तों क्या आप लोग ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं पर आप लोगों को नहीं पता कि ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है तो कोई बात नहीं मैं आज आप लोगों को बताऊंगा कि आप लोग ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
हम लोग आप लोगों को पहले यह बता देना चाहते हैं कि आप लोगों को ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए एक internet connected computer या फिर एक smartphone का होना बहुत ही जरूरी है।
Pan Card के लिए Online Apply कैसे करे step by step
दोस्तों अभी के समय में ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है आप नीचे बताए गए तरीके आप pan card के लिए online apply कर सकते हैं
Step 1: Visit NSDL Website
आप लोगों को अपने फोन में या कंप्यूटर में सबसे पहले क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना होगा।क्रोम ब्राउज़र को open कर लेने के बाद आप लोगों को NSDL के official website को खोल लेना होगा। आप लोग www.onlineservices.nsdl.com इस लिंक के ऊपर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं।
- Application type- दोस्त एप्लीकेशन टाइप में आप लोगों को न्यू पेन Indian citizen form 49a को सिलेक्ट कर लेना होगा।
- Application category- आप लोगों को पैन कार्ड आवेदन के लिए कैटिगरी करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस ऑप्शन में जाकर आप लोगों को “Individual” को सिलेक्ट कर देना होगा।
3) अब आप लोगों के सामने applicant information करके एक option देखने को मिलेगा उसके अंदर आपको टाइटल में श्री/श्रीमती/कुमारी अपने अनुसार चुन लेना होगा।उसके बाद आप लोगों को अपना पूरा नाम लिख देना होगा।
4) अपना नाम लिख देने के बाद आप लोगों को वहां पर date of birth/email id/mobile number यह सब मांगा जाएगा वह सब को आप लोगों को वहां पर दे देना होगा दे देने के बाद आप लोगों को वहां पर verification के लिए एक captcha code मांगा जाएगा वह आपको वहां कैप्चा कोड को फील कर देना होगा।
STEPS – 2
1) अब आपको submit पर क्लिक कर देना है Submit option पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें लिखा होगा कि आपका रिक्वेस्ट रजिस्टर हो गया है और आपको एक टोकन नंबर दिया जाएगा 0000××× इस प्रकार का। और एक जरूरी सूचना में आप लोगों को दे देना चाहता हूं कि जो टोकन नंबर आप लोगों को वहां पर देखने को मिलेगा उसको आप लोगों को कोई सुरक्षित जगह पर लिखकर रख लेना होगा।
2)उसके बाद आप लोगों को continue with Pan application form option पर क्लिक कर देना होगा क्योंकि अभी आपका फॉर्म संपूर्ण रूप से complete नहीं हुआ है।
STEPS – 3
1)दोस्तों अब PAN card को अपने address पर मंगवाने के लिए आप लोगों को guidance के अंदर forward application documents physically करके एक option देखने मिलेगा उस ऑप्शन पर आप लोगों को क्लिक कर देना होगा।
2)उसके बाद आप लोगों को yes पर टिक कर देना होगा physical PAN card required के अंदर।
3)अब आप लोगों को वहां पर आपका आधार कार्ड का लास्ट 4 अंक का नंबर मांगा जाएगा आप लोगों को आपका आधार कार्ड का लास्ट में जो 4 नंबर है वहां पर दे देना होगा।
4)अब आप लोगों को वहां पर एक option देखने को मिलेगा name as Aadhar करके उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप लोगों को वहां पर आपका नाम लिख देना होगा।
5) उसके बाद आप लोगों को आपका पूरा नाम के अंदर आपका पूरा इनफार्मेशन भरना होगा।
6) दूसरे step में आपको अपना parents का नाम पूछा जाएगा वहां आप लोगों को नाम लिख देना होगा फिर आपको वहां पर next button option पर क्लिक कर देना होगा
STEPS – 4
1) अब आप लोगों को वहां पर सोर्स ऑफ इनकम करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा वहां पर आप लोगों को इनकम का सोर्स लिख देना होगा।
2) उसके बाद एड्रेस ऑफ कम्युनिकेशन में आपको रेसिडेंट पर क्लिक करना होगा। अब रेसीडेंस में आप लोगों को अपना पूरा घर का एड्रेस डाल देना होगा।
3) अब आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पूछा जाएगा आप लोगों को ईमेल आईडी और मोबाइल के ऑप्शन में क्लिक करके मोबाइल का नंबर और ईमेल आईडी दे देना होगा।
STEPS – 5
1)आप लोगो को वहाँ पर आपना address का Ao code मांगा जाएगा। ao code के option में click करके आप लोगों को वहां पर अपना एड्रेस का ao कोड दे देना होगा। उसके बाद आपको next button option पर क्लिक कर देना होगा।
STEPS – 6
1)दोस्तों अब आप लोगों से आपका परिचय पत्र एड्रेस पत्र और डेट ऑफ बर्थ का डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा proof के लिए।आप लोग जिस proof कॉल लगाना चाहते है उसको select कर देना होगा।
2)उसके बाद डिक्लेरेशन ऑप्शन में जाकर अपना पूरा नाम लिख देना होगा और नीचे dropdown-menu में हिमसेल्फ या फिर हर सेल्फ को सिलेक्ट कर देना होगा।
3)नाम लिख देने के बाद आप लोगों से वहां पर पता और डेट मांगा जाएगा वहां पर आप लोगों को अपना पता और डेट दे देना होगा और उसके बाद सबमिट option पर क्लिक करना होगा।
4)Form को पूरा भर देने के बाद आप लोगों को नीचे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप लोगों को वहां पर payment करके ऑप्शन देखने को मिलेगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करके payment कर देना होगा।
4) अब आपका PAN Card apply हो गया हैं। Payment करने के बाद आपको एक “Acknowledgement Slip” मिलेगी जिसे आपको Print Out लेना होगा।
पेमेंट कर देने के बाद आपका पैन कार्ड अप्लाई हो जाएगा और आपको एक acknowledgement slip दिया जाएगा उसको आप लोगों को प्रिंट कर लेना होगा।
5)Print out लेने के बाद आप लोगों को उस पेज को अपने पास रख लेना होगा।
6) दोस्तों आप लोगों ने जो प्रिंट आउट लिया है उसको आप लोगों को आपके नजदीकी पैन कार्ड ऑफिस में जाकर जमा कर देना होगा।
दोस्तों आशा करता हूं कि आप लोगों को हमारा आज का यह बेहतरीन आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल पर हम लोगों ने आप लोगों को बताया कि
पैन कार्ड क्या है? पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? पान कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट का जरूरत पड़ता है? इसके बारे में। अगर आप लोगो के मन में हमारे इस article को लेकर कोई प्रश्न है या फिर online PAN card apply करने मैं कोई दिक्कत आ रहा है सब आप लोग हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं। और अगर आप लोगों को हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया है तो इस आर्टिकल को आप लोग अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए।