PNB Netbanking क्या है? PNB Netbanking online active कैसे करें? अगर आप सभी लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास होने वाला है ,क्योंकि इस आर्टिकल में हम आप सभी को “PNB NetBanking” के बारे में detail में जानकारी देने वाले हैं की pnb netbanking क्या है और pnb netbanking को आनलाइन active कैैसे करे? अगर साधारण भाषा में कहें तो PNB Net Banking इस शब्द से यही पता चलता है कि पंजाब नेशनल बैंक के साथ इंटरनेट के जरिए transaction।
इंटरनेट के जमाने में सभी लोग netbanking इस शब्द से वाकिफ होंगे ,मगर यह नहीं पता कि PNB Net Banking क्या होती है?और online इसका registration कैसे करें PNB Net Banking active कैसे करें ?कैसे loginकरें? PNB Net Banking से कैसे पैसा कमाए? आदि.
Table of Contents
Pnb netbanking क्या है?
PNB Net Banking क्या होता है?PNB Net Banking से यही पता चलता है कि इंटरनेट के जरिए बैंक के साथ transaction करना। और ,अगर हम विस्तार में बोले तो PNB Net Banking है बैंक के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधा, जिसके जरिए घर बैठे अपने बैंक अकाउंट का सब डिटेल चेक कर सकते हैं, करंट बैलेंस चेक कर सकते हे। सिर्फ यही नहीं ,किसी relative , परिवार की member को money ट्रांसफर कर सकते हैं। Bill pay कर सकते हैं ।और ज्यादातर job के form fill up Net Banking के जरिएई होती है इससे और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।
पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे active करें?
यदि आप PNB Net Banking active करना चाहते है तो नीचे दी गई steps को जरूर follow करें.
■ Step 1——–Open Website —— PNB Net Banking active करने के लिए सबसे पहले आपको आपके पास जो सिस्टम है जैसे कि smartphone या फिर computer , laptop उनमें आपको pnb Netbanking सर्च करना है और पहला लिंक पीएनबी की website को open करना पड़ेगा और PNB की official वेबसाइट है www.netpnb.com।
■Step 2—Select option —— website ओपन होने के बाद आपको pnb के website में login पर क्लिक करना है और फिर दो ऑप्शन मिलेंगे a.Retail Internet Banking और b. Corporate Internet Banking ।इन दोनों ऑप्शन में से आपके account के अनुसार एक ऑप्शन आपको choose करना पड़ेगा। ज्यादा तर लोगों का retail होता है इसलिए retail चुनें।
■Step 3—–Click on new user—– अब आपके सामने एक new page ओपन होगा जिसमें से आपको new user में click करना होगा।
■Step 4—-Step 3 के अनुसार न्यू यूजर में क्लिक करने के बाद आपके सामने जो new page ओपन होगा उसमें आपको अपनना account number डालना होगा।
■Step 5——User registration–Enter account number & verify इस स्टेप पर आपको अपना account number enter करके registration for both internet & mobile banking मैं मार्क करना होगा और verify मे क्लिक करना होगा।
☆Enter password
यहां पर आपको type of facility के अंदर view & transaction को मार्क कर के निचे OTP (One Time Passwod ) देना होगा और उसके बाद continue में क्लिक करनना होगा।
(☆☆☆☆☆☆एक बात को ध्यान देना बहुत जरूरी है OTP उसी number पर आएगा जो number बैंक में already registered है यानी कि आपके मोबाइल नंबर को बैंक में रजिस्टर करनना पड़ेगा ।अगर आपके mobile number बैंक के साथ link नहीं है तो आपको पहले मोबाइल नंबर को बैंक के साथ link करनी पड़ेगा क्योंकि नेट बैंकिंग में मोबाइल नंबर का बैंक में रजिस्टर होना जरूरी है।☆☆☆☆☆)
☆Enter card number & ATM pin
इस step में आपको Debit Card का नंबर और ATM का pin डालना होगा ,इसके बाद continue करनी होगी ।इसके बाद आपको PNB Online registration के जरिए user id मिलेगी जो आपको note करके रखनी होगी क्योंकि, ज्यादातर लोग login करने के समय अपने user id भूल जाते हैं। जिसके लिए , बोहोत बार बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं।
अब PNB Internet Banking कर ने के लिये पासवर्ड सेट करनी होगी।
■Step 6—–
Login password—
इस step में आपको पासवर्ड देनी होगी जो नेट बैंकिंग यूज करने में आपकी सहायता करेगी ।login करने के लिये आपको passwordऔर retype password में क्लिक करनी होगी।
■ Step 7—-
Set transaction password—यहां पर आपको वह पासवर्ड इंटर करना होगा जो ट्रांजैक्शन करते वक्त आप यूज करेंगे यहां पर आपको password and retype password इंटर करनी होगी।
●Step 8—-Reset SMS password यहां पर आपको 4 अंक का पासवर्ड देना होगा जो आपके उस वक्त काम आएगा जब आपको पासवर्ड बदलनी होगी। यहां पर भी आपको password और retype पासवर्ड डालनी होगी।
अब नीचे accept the terms and conditions के check box में मार्क करनी होगी और कंटिन्यू बटन में क्लिक करनी होगी ।
आपकी pnb net banking activation कंप्लीट हो जाएगा और इसके दौरान एक मैसेज successful registration screen पर शो करेगा ।यहां पर आपको Go to login page पर जाने के लिए निर्देश दिया जाएगा।
# पीएनबी नेट बैंकिंग में Login कैसे करें?-How to login to PNB Net Banking?
PNB Net Banking मे लॉगइन करना बहुत ही आसान हे ।इस विषय में आपको पहले अपनी computer , laptop या फिर smartphone में पीएनबी की official website को ओपन करना पड़ेगा, उसके बाद आपके अकाउंट के अनुसार Retail internet banking या फिर corporate internet banking इन दोनों ऑप्शन में से एक को क्लिक कर देना होगा ।वहां अपने user id दे कर कंटिन्यू में क्लिक करें ।फिर पासवर्ड enter करके PNB Net Banking में लॉगिन कर सकते हैं।
#PNB Netbanking kaise use kare? पीएनबी नेट बैंकिंग के द्वारा Mobile Recharge कैसे करें?
How to Mobile Recharge through PNB Net Banking?आज इस आर्टिकल में हम आप सभी को PNB Net Banking के द्वारा कैसे मोबाइल रिचार्ज(Mobile Recharge) किया जा सकता है उसके बारे में भी बताएंगे। इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा मोबाइल रिचार्ज करवाना बहुत ही आसान है उसके लिए तो पहले PnbMbanking app को अपने फोन में download करके install करना होगा ।
यहां पर आपको अपनी user id और password के जरिए login करना होगा अब आपके सामने new page ओपन होगा जहां पर आपकी total detail दीजायेगी फिर नीचे दी गई mobile recharge option & DTH recharge option वहां पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां आपको कुछ डिटेल डालनी पड़ेगी जैसे ….mobile number , operator number और amount।फिर नीचे proceed पर क्लिक करना होगा,दूसरा पेज ओपन होगा वहां पर आपको send receipt to यह लिखा हुआ दिखेगा फिर नीचे आपको अपनी email id और phone number देनी होगी फिर proceed मे क्लिक करना होगा।
इसके बाद एक पेज ओपन होगा वहां पर आपको recharge की पूरी detail देखने को मिलेगी ,वह आपको ध्यान से पढ़ लेना होगा और फिर नीचे confirm option में क्लिक कर देना होगा अब आप का mobile recharge successfully कंप्लीट हो चुका है इसका एक मैसेज आपके फोन पर आएगा।
#Pnb Net Banking से कैसे पैसा कमाए? -How To Earn Money From Pnb Net Banking In हिन्दी?
Pnb Net banking se kaise money earn kare?Pnb रिवॉर्ड प्वाइंट क्या होता है?PNB Net Banking के जरिए पैसा कमाना भी बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको PNB Rewordz में जाना होगा फिर वहां पर आप बहुत ही आसानी से login कर सकते हैं ।
क्योंकि, यह 0NB Reword का एक service है, यहां पर आप Debit card , netbanking के जरिए money transaction कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको reword point भी प्राप्त होगी आप poit को money में convert भी कर सकते हैं ।यहां पर ₹100 के transaction पर 1 point मिलेगा और यहां 4 point= ₹1।
# PNB की Internet Banking से Paise कैसे Transfer करें-
क्या आप Pnb Net Banking से Online Money Transfer करना चाहते हैं यदि हां तब आपको नीचे दिया गया स्टेप को सही तरीके से फॉलो करना होगा तभी आप ऑनलाइन पीएनबी नेट बैंकिंग(Pnb Net Banking) से पैसा ट्रांसफर(Paisa Transfer) कर पाएंगे, तो चलिए जानते हैं कि कैसे Pnb Net Banking से पैसा ट्रांसफर करें-
1. PNB Internet Banking से Paise Transfer करने के लिए आप लोगों को सबसे पहले अपने फोन में या फिर अपने Computer में PNB के Official Website (pnbindia.in) को Open कर लेना होगा.
2. . PNB Internet Banking के वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको आपने Internet Banking में Login कर लेना होगा.
3. पीएनबी इंटरनेट वेबसाइट(Pnb Internet Banking) में login हो जाने के बाद आप सभी को “Retail Internet Banking” के Option में click करना होगा.
4. जब आप सभी लोग “Retail Internet Banking” के Option को ओपन करेंगे ताब आप एक new पेज पर चले आएंगे वहां पर आपको आपके user id को देकर Continue के Option पर click करना होगा.
5. कंटिन्यू करने के बाद आपको आपके password को enter करके Login कर लेना होगा.
6. Login हो जाने के बाद आपको Beneficiary account को enter करना होगा.
7. Beneficiary account को इंटर कर देने के बाद आपको transaction में जाना होगा फिर “Manage benificiary” Option पर Click करना होगा.
8.“Manage Benificiary” ऑप्शन पर click करके आप एक नया पेज पर चले आएंगे यहां पर आपको add account का option देखने को मिलेगा यहां पर आप जिसको पैसा भेज रहे हैं उसका अकाउंट को Add करना होगा. जिसे आप पैसा भेज रहे हैं उसका बैंक अकाउंट अगर पीएनबी बैंक में है तब आपको “Add with pnb payee” select करना होगा और यदि आप जिसे पैसा भेज रहे है उसका अकाउंट अगर कोई और अलग bank में है तब आपको “Add Other Bank Payee” को सेलेक्ट करके account No. दे ना होगा फिर Continue के ऑप्शन में click करना होगा.
9. Pnb internet banking से पैसा भेज ने के लिए आब आप सभी को “NEFT” के option में क्लिक करना होगा.
10. Neft के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ जरूरी information के बड़े में पूछा जायेगा जिसको की आपको सही से भरना होगा.यदि हम उन इंफॉर्मेशन के बड़े में बात करे तो वह है-
•From Account- इस ऑप्शन पर आपको आपके Pnb Bank के Account को सिलेक्ट(Select) करना होगा जहां से आप पैसा भेजना चाहते हैं.
•To Account- आप जिस भी व्यक्ति को पीएनबी बैंक से पैसा भेजना चाहते हैं उनका Bank Account नंबर आपको यहां पर enter करना होगा.
•Amount- आप जितना Paisa भेजना चाहते हैं उसका amount आपको इस ऑप्शन पर enter करना होगा.सभी information सही से enter कर देने के बाद आपको कंटिन्यू(continue) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
11.Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके Pnb Internet Bank के रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक Otp यानी कि one time password आयेगा जिसे आपको website पर submit करना होगा.
12.Otp को submit कर देने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा की “Pnb Netbanking” से पैसा transfer हो गया है।
आशा करते हैं कि आप सभी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद जान गए होंगे कि PNB Net Banking क्या है? कैसे PNB NetBanking को active किया जता हे?इसके जरिये कैसे पैसा कमाया जा सक्ता हे?.
और यदि आपके मन में हमारे आज के इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है तब आप हमसे नीचे comment section पर comment करके पूछ सकते हैं और अगर लगे की हमारा आज का यह आर्टिकल ( PNB Net Banking कैसे use करे?) helpful है तो आपने दोस्तो को यह आर्टिकल Share कर दीजिए.