आज मैं आपको बताऊँगा की pubg me name kaise change kare अगर आप Pubg mobile गेम खेलते खेलते तो आपको कभी न कभी pubg में नाम बदलने की जरूरत तो पड़ी ही होगी। अगर आप pubg mobile game में अपना नाम बदलना चाहते हैं और आपको बदलने का तरीका नहीं पता है तो यहाँ मैं आपको पबजी में नाम बदलने का तरीका बताऊंगा जिसे करके आप नाम बदल सकते हैं।
आज के समय में Pubg mobile एक बहुत ही ज्यादा popular गेम बन चुका है भारत में इस गेम को बहुत से लोग खेल रहे हैं इस गेम की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है की YouTube पर इस game की video, streem पर millions में view आतें है ।
Pubg me name kaise change kare?
अगर आप pubg mobile game में name change करना चाहते हैं तो आप आप नीचे बताए गए तरीके से आसानी से नाम बदल सकते हैं ।
pubg में नाम बदलने के लिए आपको name card की जरूरत पड़ती है अगर आप के पास नाम कार्ड है तो नीचे बताए गए तरीके से आप अपना नाम बदल सकते हैं।
Pubg में rename card(I’d) कैसे ले
Pubg में rename card लेने के कई तरीके हैं Pubg में rename card (I’d) आपको create opening, level से और uc से मिल सकता है।
Create opening में आपको rename card कभी भी मिल सकता है ।
Level में आपको Rename card 10 level पर मिलता है अगर आपका pubg लेवल 10 लेवल से कम है तो 10 level पूरी करके rename card ले सकते हैं।
Pubg में rename card uc से आसानी से ले सकते हैं उसके लिए आपके पास 60 uc होना चाहिए फिर आप shop में जा कर rename card खरीद सकते हैं ।
Pubg mobile game में नाम कैसे बदले?
अगर आपके आप rename card(I’d) है तो आप Pubg में नाम बदलने के लिए नीचे बताए steps को करें।
1. सबसे पहले आपको अपने phone में pubg open करना है।
2. Pubg open करने के बाद आपको inventory पर क्लिक करना है ।
3. Inventory में आपको rename card(I’d) पर क्लिक करके use पर क्लिक करना है।
4. अब आपको अपना नाम चुनना है जो भी नाम डालना चाहते हैं वो डालें और फिर ओके पर क्लिक कर दें।
Ok पर क्लिक करते ही आपका नाम बदल जाएगा ।
इस तरह से आप pubg में अपना नाम बदल सकते हैं उम्मीद है अब आपको Pubg me name kaise change kare के बारे में पता चल गया होगा अगर अभी भी कोई समस्या है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं ।