MX Takatak app पर fan followers, like, कैसे बढ़ाये 2023 में बिलकुल नये तरीके

Mx player का का उपयोग तो आप सभी लोग करते होंगे अभी mx player ने भी अपना short video app takatak ला दिया दिया है जिसका उपयोग भी अब बहुत से लोग करने लगे हैं शायद आप भी mx takatak app का उपयोग करते हैं और उसपर विडियो बनाते हैं अगर बनाते हैं तो यहाँ हम आज आपको बताएंगे की Mx Takatak app par followers kaise badhaye 2022 में अगर आप mx Takatak app पर फ्री में followers बढ़ाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िएगा।

Mx player के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे जो की एक बहुत ही अच्छा video Player है अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें mx player एक Android video player app है और mx player एक indian कम्पनी है जिसने एक भरतीय short video app takatak बना दिया है mx TakaTak

app की downloading अभी तक एक करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है।

Free fire me diamond kaise le

mx Takatak पर विडियो कैसे बनाये?

अगर आप mx takatak पर विडियो बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने फोन में mx takatak app इंस्टॉल कर लेना है और फिर उसमें अकाउंट बना लेना है और फिर आप वहाँ पर विडियो बना सकते हैं।

Mx Takatak app पर followers कैसे बढ़ाए

लगभग दो साल से short videos बहुत ज्यादा चल रही है और बहुत से लोग short video बना कर बहुत ज्यादा फेमस हुए है जिनके आज लाखों करोड़ों followers है अगर आप भी short video बनाकर famous होना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत से followers की जरूरत पड़ेगी और followers बढ़ाने के लिए आपकी video का viral होना जरूरी है। mx Takatak app पर followers कैसे बढ़ाए Takatak app पर video viral कैसे करें नीचे उसकी कुछ tips बताने वाला हूँ।

आजकल हर कोई mx takatak पर जल्दी followers बढ़ाना चाहते हैं ऐसे में बहुत से लोग app और website की मदद से followers बढ़ाना शुरू कर देते हैं तो क्या app और website की मदद से followers बढ़ाना सही है आइए इस बारे में बात करते है।

क्या app और website से followers बढ़ाना सही है

अगर बात करे mx takatak पर online app और website se followers बढ़ना सही है या नहीं तो हम आपको बता दें की ऑनलाइन followers बढ़ना mx takatak पर बिलकुल भी सही नही है इसके कई सारे नुकसान हैं

ऑनलाइन app और website se followers बढ़ाने से आपकी वीडियो की reach कम हो जाती है वीडियो वायरल नहीं होती ,वीडियो पर views नही आते जिसके बाद रियल followers नहीं बढ़तेे।

online app से और website से followers बढ़ाने के बहुत सारे नुकसान है आपकी mx takatak की id बैन भी हो सकती हैं इस लिए बेहतर यही है की ज्यादा app और website से followers ना बढ़ाएं।

Mx takatak पर followers बढ़ाने के 10 best तरीके

दोस्तों नीचे मैं mx takatak app पर followers बढ़ाने के दस बेस्ट तरीके बता रहा हूँ जिनका उपयोग आप कर सकते हैं ये तरीके पूरी तरह से work करते हैं इनका उपयोग आप कर सकते हैं

Attractive profile रखें

Attractive और Complete profile सबसे पहले अपनी profile पूरी करना है मतलब profile section में जाइए और वहाँ अपने बारे में information डालिए जो जो मांगता है जैसे profile pic, username, bio आदि एकदम professional तरीके से डालिए किसी की copy नहीं करिये unique तरीके से डालिए।

Good video

हमेशा अच्छी video बनाएं mx Takatak अभी नया app है तो अगर आप अच्छी video बनाएंगे आपकी video में कुछ बात होगी तो यहाँ पर आपकी video viral होने का chance बहुत ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि ये एक नया ऐप है और अच्छी video पर ज्यादा ध्यान देगा।

Collaboration करें

दूसरे mx Takatak creators के साथ में विडियो बनाएं। mx Takatak app पर followers बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका किसी दूसरे Takatak creator के साथ विडियो बनाना है अगर आप किसी दूसरे short video creator के साथ video बना कर डालते हैं तब उसके बाद आपके followers बहुत तेज़ बढ़ते हैं।

Use #tag

विडियो पर #tag का इस्तेमाल करें अगर आपको Takatak app पर अपनी video ज्यादा लोगों तक पहुँचाना है तो हमेशा  #tag का इस्तेमाल करें जब आप #tag का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी video का vrial होने का चान्स बढ़ जाता है।

ज्यादा लोगों को follow करें

शुरुआत में आपको बहुत से real followers की जरूरत होती है तो उसके लिए आज ज्यादा से ज्यादा लोगों को follow कर सकते हैं बदले में आपको बहुत से follow back मिल जाएगें।

जब थोड़े followers बढ़ जाएं तो follow और follow back करना छोड़ दे तब सिर्फ अपनी videos पर ध्यान दे तब quality विडियो बनाये और ऊपर बताया गया सब कुछ video में डाले सिर्फ follow और follow back न करे।

Comment करें

हमेशा viral video पर कमेंट करें और comment भी कुछ अच्छा सबसे अलग हो जिससे लोगों की नजर में आए जब लोग आपके comment को देखेंगे तो वो आपकी profile पर जरुर आएगें और अगर आपकी profile और videos अच्छी लगी तो वो आपको follow भी करेंगे । मैंने अंदाजा है जब भी मैं किसी का कुछ अच्छा comment देखता हूँ तो उसकी profile पर जरुर जाता हूँ

 सवाल का जबाब दें

जब भी आप किसी का कमेंट किसी की भी video में देखते हैं और उसने कुछ पूछा है अगर आपको लगता है की आप उसके comment का जवाब दे सकते हैं तो जवाब जरूर दें। ऐसा करने से वो तो कमेंट देखेंगा ही साथ में और भी बहुत से लोग कमैंट देखेंगे और आपके प्रोफाइल पर भी आएंगे।

अपनी video को share करे

Share करें अपने takatak video और takatak video का लिंक अपने दूसरे social media जैसे Facebook,instagram आदि पर share करें।

Dute करे

Dute video अगर आप अपनी video viral करना चाहते हैं तो आपको dute video बनाना चाहिए dute video बनाने से आप की video जल्दी viral होती है जिससे आपके followers जल्दी बढ़ते हैं dute video भी थोड़ी quality वाली मतलब थोड़ी अच्छी बनायेे।

इसे भी पढ़ें

आप हमेशा इन tips को करें और विडियो बनाते समय इन tips का ध्यान रखें अगर आप ऊपर बताई गई टिप्स को हमेशा ध्यान में रखते हैं तो आपको जल्द ही परिणाम देखने को मिलेगा। उम्मीद है आपको पता चल गया होगा की mx Takatak short video app पर followers कैसे बढ़ाएं? अगर इसे लेकर अभी भी कोई सवाल है तो नीचे कमेंट में पूछें।

36 thoughts on “MX Takatak app पर fan followers, like, कैसे बढ़ाये 2023 में बिलकुल नये तरीके”

  1. Main apse ye puchhna chahta hu ki mx takatak par like slowly badti h ya teji se , Meri video par 10-12 like ati h phir uske bad like nhi badti iska koi solution h to please help me

    Reply
  2. I LOVE mx taka tak but Followers or like nahi aati to use karne ka man ny hoto help kar do please like or followers badha do

    Reply
  3. सर जी हमारा फ्लॉवर्स एंड लाइक नहीं बढ़ता है जब हम वीडियो छोड़ते हैं तब हमारा लाइक 10 से 20 तक जाता है फिर नहीं जाता है सर जी प्लीज फॉलो एंड लाइक बढ़ा दो ना नहीं तो कुछ उपाय बताइए ना सर जी प्लीज सर जी प्लीज

    Reply
  4. Sir mx takatak par vedio post nahi ho rahi hai mai jab bhi vedio post kar rahi hoon to post kari vedio baar baar draft me chali jana rahi hai.
    Maine kai bar try kiya lekin vedio post nahi ho rahi hai.
    Please koi solution bataye please sir.

    Reply
  5. Sir 2 saal se video mx par banate original content original voice pr video viral ho to dur ki baat follower jitna hai utna bhi views nhi aata hai y mere liye gambhir samsya ho gya kripa karke mere problem ka solution bataiye please humble request to you t610727848 ye no Rimpa Gupta

    Reply

Leave a Comment