आज मैं आपको बताऊँगा की twitter पर followers कैसे बढ़ाए अगर आप का उपयोग करते हैं और अपने twitter पर followers बढ़ाना चाहते हैं तो इस article को अंत तक पढ़िएगा आज सभी सोशल मीडिया website की तरह Twitter भी काफी बड़ी social media website जिसे करोड़ों अरबों लोग use करते है बहुत से users के twitter पर followers मिलियन में हैं। अगर आप भी twitter पर followers बढ़ाना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा क्यों की इस पोस्ट में हम आपको twitter पर followers कैसे बढ़ाएं के बारे में विस्तार से बताएंगे।
आज के समय में twitter का उपयोग celebrity, politicians से लेकर सामान्य युवक तक कर रहा है शायद आप भी करते होगें अगर नहीं करते हैं तो आपको ट्विटर का इस्तेमाल करना चाहिए twitter क्या है और इसमें account कैसे बनाये इसके ऊपर हमारी website पर पहले ही एक पोस्ट लिखी गयी है उस पोस्ट को यहाँ click करके पढ़कर आप twitter में अपना account बनाकर उसका उपयोग कर सकते है। यह बहुत ही अच्छी social media site है जिसका उपयोग बड़ी-बड़ी कम्पनीयाँ और बडे़-बड़े celebrity’s करते हैं और अगर उन्हें अपने audience और followers को कुछ बोलना या बताना होता है तो वो tweet करके बताते हैं और उनका tweet उनके followers के पास पहुच जाता है।
Table of Contents
Twitter पर followers कैसे बढ़ाएं?
आज के समय में में शायद आप भी twitter का उपयोग करते होगें अगर नही करते तो आपको भी twitter का उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही अच्छा platform है और इसके बहुत से फायदे हैं इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं अगर आप twitter का उपयोग नहीं करते हैं और उसमें अपना account बनाना चाहते है तो मैने उसके ऊपर पहले ही एक पोस्ट लिख दिया है जिसमें मैंने twitter क्या है
अगर आप ट्विटर से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके ऊपर में भी हमारे ब्लॉग पर एक पोस्ट लिखी गयी है जिसमें twitter से पैसे कैसे कमाएं के बारे में बताया गया है जिसे यहाँ click करके पढ़ कर twitter से पैसे कमाने का तरीका आप जान सकते है।
लेकिन Twitter account का फायदा तभी है जब आपके twitter पर ज्यादा followers हो अगर followers नहीं होंगे तो ज्यादा कोई फायदा नही होगा लेकिन बहुत से लोगों के twitter पर ज्यादा followers नहीं होतें है तो अगर आप भी उनमें से एक हैं आप के भी ट्विटर पर followers कम है तो आप को अपने ट्विटर पर followers बढ़ाना चाहिए।
दोस्तों ट्विटर पर followers बढ़ाना ज्यादा मुश्किल नहीं है आप सभी आसानी से अपने ट्विटर पर followers बढ़ा सकते है। आज मै आप सबको ट्विटर पर followers बढ़ाने के दो तरीके बताऊंगा जिसे अगर आप करते हैं तो आपके ट्विटर पर followers जरूर बढ़ जाएंगे। उससे पहले आपको कुछ और भी जानना जरूरी है
Twitter पर Followers बढ़ाने के फायदे?
ट्विटर पर followers बढ़ने का तरीका जानने से पहले हमें ट्विटर पर followers बढ़ाने के फायदे क्या है उसे जानना है वैसे तो twitter पर followers बढ़ाने के काई सारे फायदे हैं लेकिन मैं आपको ट्विटर पर followers बढ़ाने कुछ महत्वपूर्ण फायदे बताऊंगा तो चलिए अब जान लेते हैं कि ट्विटर पर followers बढ़ाने के क्या फायदे हैं।
1 जब आपके twitter पर ज्यादा followers होंगे तो आप लोगो के बीच popular होगें और आपके fans बढ़ेंगे।
2 जब आपके ट्विटर पर followers ज्यादा होंगे तो आप twitter से पैसे भी कमा पाओगे अगर आप twitter से पैसे कैसे कमाएं के बारे में जानना चहते है तो उसके ऊपर मैनें एक पोस्ट पहले ही लिख दिया है जिसे आप यहाँ click करके पढ़ सकते हैं।
3 जब आपके twitter पर ज्यादा followers होंगे तो आपकी tweet मतलब आप जो भी लिखते या बोलते है वो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचेगा।
4 जब आपके twitter पर ज्यादा followers होगें और जब भी आप twitter पर tweet करेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा likes, comment और retweet मिलेंगे।
5 अगर आपके twitter पर ज्यादा followers है और अगर आपका कोई YouTube channel या blog है तो आप उसका link share करके अपने channel या blog पर visiter भेज सकते है।
6 अगर आपके twitter पर ज्यादा followers होंगे तो आप twitter के जरिये दूसरे social media पर भी followers बढ़ा पाओगे।
ये कुछ ट्विटर पर followers बढ़ाने के फायदे बता दिये है और twitter पर followers बढ़ाने का आपका अपना कोई इनमें से अलग मकसद भी हो सकता है
दोस्तों आज मै आपके साथ ट्विटर पर followers बढ़ाने के दो तरीके share कर रहा हूँ जिनकी मदद में आप अपने twitter पर followers बढ़ा सकते हैं।
पहला तरीका तरीका auto followers का है और दूसरे तरीके से genuine followers twitter पर बढ़ेंगे तो अगर आप भी अपने twitter पर followers बढ़ाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़िएगा।
अगर आपके twitter पर बहुत ही कम followers है तो आप को पहले auto followers से followers बढ़ाना चहिये जिससे जब आप के followers ज्यादा होंगे और कोई real user देखेगा तो उसका trust बढे़गा और वो भी आपको follow करेगा। अगर पहले से ही आपके अच्छे followers है तो आप real followers ही बढ़ाइए।
Twitter पर real followers कैसे बढ़ाए
Genuine followers बढ़ाने का कोई auto तरीका नहीं है genuine followers बढ़ाने के लिए नीचे कुछ genuine tips बताया है जिसे अगर आप करते हैं तो आपके twitter पर real followers बढ़ेंगे।
दोस्तों नीचे जो तरीका आप लोगो के साथ share कर रहा हूँ वो मेरे द्वारा किया हुआ working tips है इसे करके आप अपने twitter पर real followers बढ़ा सकते है।
1. profile पूरी करे
अगर आप अपने twitter पर followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपनी प्रोफाइल पूरी तरह से अपडेट रखना होगा मतलब की आपकी प्रोफाइल किस बारे में है वह आपकी प्रोफाइल पर जाते ही पता चल जाए। profile की bio में अपने बारे में लिख कर रखे और अगर आप एक YouTuber है तो अपने channel का लिंक डाल कर रखे या अगर आपकी कोई business website है तो उसका भी link डाल कर रखे।
Profile picture में अचछी attractive photo लगाये जिससे कोई अगर आप की profile देखे तो follow करके ही जाये।
अपनी twitter profile को ऐसा बनाये की professional लगे और अगर कोई आपकी profile पर आता है तो उसे आपके बारे में सारी जानकारीयाँ मिल जाए और उसे आपकी profile और उसके tweet पसंद आये जिससे वो आप को follow कर दे।
2. Regular active रहे
अगर आपको ट्विटर पर followers बढ़ाना है तो अब आपको ट्विटर पर रेगुलर रहना होगा आप ट्विटर पर रेगुलर अपडेट रहें। मतलब रोज ट्वीट करते रहें जिससे अगर आप की Profile पर कोई आता है और आपकी profile और tweet देखता है तो आपकी tweet इतनी पसंद आये जिससे वो आप को follow कर दे।
- अच्छी tweet करें जिससे लोग आपके tweet की तरफ आकर्षित हों.
- Regular tweet करता रहें.
इस तरीके से आप अपने twitter पर followers बढ़ा सकते हैं
3. Comment और retweet करे .
Twitter पर followers बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका comment और retweet है आप comment और retweet के जरिये अच्छे followers बढ़ा सकते हैं
सबसे पहले आप कुछ popular लोगों को follow करलें फिर वो जो भी tweet करते हैं उसपर आप कोई अच्छा comment कर दें और retweet भी कर सकते हैं जिससे लोग आपके के comment और retweet को notice करेंगे और आपके twitter पर profile पर आएंगे अगर उन्हें आपकी profile और tweet पसंद आती है तो वो आप को जरूर follow करेंगे।
4. #tags का उपयोग करें
दोस्तों jab भी आप tweet करते हैं #tag का उस tweet में जरूर उपयोग करें।
कुछ popular #tag का उपयोग करे जिसका उपयोग और कोई भी कर रहा हो जब आप अपने twitter में #tag का उपयोग करते हैं तो वो tag link की तरह हो जाता है जब कोई उस #tag पर click करता है तो वहाँ वो सभी tweet (post) दिख जाएंगी जिसने भी उस tag का उपयोग किया है इससे जब आप #tag का उपयोग करते हैं तो आप की भी पोस्ट उस tag पर दिखेगी और इससे आपकी profile पर लोग आयेंगे और अगर आप की profile पसंद आई तो आपको follow करेंगे
5. लोगों को follow करें
अगर आप twitter पर followers बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस तरीके को जरूर follow करियेगा आप ऐसे लोगों को ज्यादा से ज्यादा follow करें जिनके followers बहुत कम हो ऐसा करने पर वो भी आप को follow back करेंगे और उनकी tweet पर comment और retweet जरूर करें ऐसे में follow back मीलने का chance बढ़ जाता है।
6. दूसरी जगह share करें
दोस्तों twitter पर like बढ़ाने का एक अच्छा तरीका ये भी है आप अपने twitter के बारे में दूसरे social media platform जैसे Facebook, Instagram आदि पर बता सकते है और साथ में twitter profile का लिंक भी share कर सकते है जिससे other सोशल मीडिया के लोग भी आपको twitter पर follow कर करेंगे है जब तक आप बताएंगे नहीं तब तक पता कैसे चलेगा की आप twitter पर है।
अगर आप की कोई website या YouTube channel है तो आप वहाँ भी अपना twitter account मेंशन कर सकते हैं जिससे आपके followers बढ़ेंगे।
7. @mention का उपयोग करें
दोस्तों जब भी आप tweet करते हैं तो उसमें आप @mention का उपयोग करे ये सभी social media में होता है जैसे Facebook में आप tag करते हैं उसी तरह ये भी है। जब आप @ लगा कर किसी user के ट्विटर का नाम लिखते है तो उसी को mention करना कहते है जब कभी आप किसी को mention करके tweet करते हैं तो इससे उसे पता चला जाता है कि उसके लिए किसी ने tweet किया है या उसे mention किया है
इससे हो सकता है कि वो भी आपको retweet करदे जब retweet करेगा तो उससे आपके followers बढ़ेंगे।
8. Like करें
आपने जिन्हें follow किया है जब भी वो tweet करते हैं उनके tweet का लाइक जरूर करे इससे जब आप tweet करेंगे तो वो लोग आपके tweet को भी लाइक करेंगे और retweet भी करेंगे
9. promotion करें
Twitter पर followers बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है की अपने twitter को promote करे जहाँ भी promote कर सकते हैं वहां प्रमोशन करें जब भी promotion करने का मौका मिले तब twitter account promote करे
10. Thanks tweet का उपयोग करे.
दोस्तों कभी आपने किसी को किसी भी social media पर follow या massage किये होंगे तो आपको तुरंत एक thanku massage आ जाता है तो वो automatic set होता है आप भी automatic thanku मैसेज का उपयोग करें मतलब जब भी आपको twitter पर कोई follow या मैसेज करता है तो आपके द्वारा सेट किया हुआ automatic massage उसे चला जाएगा।
इससे जो आपको follow या मैसेज करता है उसे अच्छा feel होता है।
twitter par follower kaise badhaye
ऊपर मैने real followers बढ़ाने का तरीका बता दिया है लेकिन अगर आपके ट्विटर पर बिलकुल followers नहीं है और आप तुरंत अपने twitter followers बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं
1. सबसे पहले आपको अपना browser खोलना है और फिर वहाँ twitter auto liker लिखकर सर्च करना है।
2. अब आपके सामने बहुत सारी websites आ जाएंगी आपको पहली website open करना है और twitter account लॉगइन कर लेना है और फिर आपके सामने followers बढ़नें का option आ जाएगा।
3. जैसे ही आप get followers पर click करेंगे आपके twitter पर followers बढ़ना शुरू हो जाएंगें।
4. इस तरह से आप auto followers बढ़ा सकते है आपको मैं बताना चाहूंगा की ये जो auto followers वेबसाइट से followers आपको मिलेंगे वो खाली दिखने के होंगे genuine नहीं होंगे।
तो ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें मैने twitter पर followers बढ़ाने के बारे में बताया इस तरीके से आप अपने twitter पर followers बढ़ा सकते है और Twitter का Use कर सकते है हैं।
इस पोस्ट में मैंने ट्विटर से जुड़ी जानकारी दी है आपको जब भी Twitter पर followers बढ़ाना होगा आपको twitter पर followers बढ़ाने का तरीका ढूंढना नहीं पड़ेगा तब ये पोस्ट आपके बहुत काम आएगी।
इस पोस्ट में हमने जाना :-
- ट्विटर पर Followers बढ़ाने के फायदे?
- Auto liker से ट्विटर पर followers कैसे बढ़ाएं
- Twitter par real followers kaise badhaye
तो उम्मीद है ऊपर बताई गई जानकारीयाँ आपके काम आयी होगी अगर ये पोस्ट आपके काम आयी है तो comment और share जरूर करें और अगर आपको इस पोस्ट twitter par followers kaise badhaye से related कोई समस्या हो तो comment box में बता सकते है।
Thank you for reading this post!