आज मैं आपको बताऊंगा की Twitter Se Paise Kaise कमाते है क्या आपको इसके बारे में मालूम है की twitter से पैसे कमाए अगर आप Twitter से पैसा कमाना चाहते है तो इस article को पूरा पढ़िएगा? क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है ? अगर आपका जवाब Yes है तो आप बिलकुल सही जगह पर Land हुए है । twitter क्या है और उसमे अकाउंट कैसे बनाये उसके ऊपर मैंने पहले ही एक पोस्ट लिख दिया है जिसे पढ़ कर आप twitter के बारे में जान सकते है अगर आप वो पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप Twitter की मदद से रोजाना के 500 से 1000+ तक आराम से कुछ देर तक ट्विटर का उपयोग करके कैसे Earn कर सकते है। इस पोस्ट में मैं आपको Top 5 तरीके बताऊंगा जिससे आप ट्विटर को उपयोग करके पैसे कमा सकते है , और बहुत सारे ट्विटर यूजर पहले से कमा भी रहे है।
Table of Contents
Twitter से पैसा कैसे कमाये?
दोस्तो मेरा पोस्ट लिखने का मकसद बस यही है कि अगर आप इंटरनेट का उपयोग करते है तो थोड़ा सा समय Twitter को देकर थोड़ा पैसा भी कमा ले , बहुत सारे Student है जो ऑनलाइन एअर्निंग के बारे में सोचते रहते है , इसीलिए मैं इस पोस्ट को लिख रहा हु , नीचे में twitter से पैसे कमाने के Top 5 तरीके बता रहा हु पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े ।
अगर आप twitter से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको आपके twitter followers पर ध्यान देना होगा क्यों की आपके twitter पर जितने ज्यादा followers होंगे उतनी ही आसानी से आप पैसे कमाने पाएंगे twitter par followers kaise badhaye उसके ऊपर मैने पहले ही एक पोस्ट लिख दिया है जिसे आप जरूर पढ़ें।
- इसे भी पढ़ें: twitter par followers kaise badhaye
twitter से पैसे कमाने के 7 तरीके
अगर आप twitter से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए 7 तरीके से कमा सकते हैं।
1. Paid Tweet से
अगर आपके ट्विटर हैंडल पर 50K से ज्यादा फॉलोवर तो आप Paid Tweet कर सकते है , मतलब Tweet करने के आप पैसे ले सकते है , आप किसी भी नजदीकी सार्वजनिक कंपनी से खुद से कनेक्ट कर सकते है और उन्हें Paid Tweet के लिए प्रेरित कर सकते है।
वैसे अगर आपके Twitter Handle पर 50K से ऊपर फॉलोवर होने लगेंगे तो कंपनिया खुद ही आपको Msg करके Paid Tweet करने के लिए Offer देंगी , जिसे आप अपने Per Tweet या फिर Daily , Weekly , Monthly के हिसाब से चार्ज कर सकते है ।
अगर आपके 50K Folowers Complete हो चुके है और आपको ऐसे ऑफर नही मिल रहे है तो आप Trending Topic वाले Hashtag का उपयोग करके खुद का Own Quates शेयर करे ताकि आपके ट्वीट वायरल हो , और Paid Tweet Offer करने वाली कंपनियों की नज़र आपके एकाउंट में पड़े ।
2. Twitter पर Affiliate Marketing से
अगर आपके एकाउंट में फॉलोवर्स की संख्या ज्यादा है तो आप Affiliate Marketing का भी यूज़ कर सकते है , Amazon , Flipkart and Snapdeal Etc. Sites पर जाकर आप अपना अकाउंट बना कर साइट्स पर लिस्ट प्रोडक्ट को अपने Affiliate Link में बदल कर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर सकते है ।
जैसे ही आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से कोई कुछ प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसके बदले में 10 से 30% तक Guranted कॉमिशन मिलेगा । अगर आपके 50K Followers में से महीने में 30 Sell भी हो जाती है तो आप आराम से 8000 से 10000 रुपए कमा सकते है ।
आज के समय मे Amazon और Flipkart Etc. साइट पर मोबाइल फ़ोन की बहुत डिमांड रहती है आप नए लॉन्च हुए मोबाइल की Affiliate Link का अपने Twitter Account पर यूज़ करके अच्छा Revnue Generate कर सकते है ।
अगर आपको नही पता है की Affiliate Marketing क्या होती है , और Affiliate Marketing कैसे करते है तो आप ये पोस्ट पढ़े ।
3. Earn Per Download ( PPC )
अगर आप किसी पेमेंट एप्प जैसे Phone Pay , Google Pay , Paytm Etc. मोबाइल एप्लीकेशन की UPI का यूज़ करते है तो आप उसे भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करके पैसे कमा सकते है ।
आप Payment App को रेफेर करके Per Sucessfull Installation पर 50 से 200 रुपए तक आराम से Earn कर सकते है , इस समय में सारे पेमेंट App में रेफेर ऑफर्स चल रहे है , नीचे आप Screenshot को देख सकते है ।
इसमें साफ – साफ लिखा हुआ है कि अपने दोस्तों को शेयर करने पर आपको कितना पैसा मिलेगा । पहला Screenshot Google Pay का है , जिसमे एक Refer पर 180 Rs का Cash मिल रहा है , और दूसरा Screenshot Paytm का है जिसमे 101 Rs का Cashback मिल रहा है ।
अगर आप UPI का उपयोग नही करते है, तो आप फ्री में Debit Card की मदद से अपना UPI एकाउंट बना सकते है , UPI एकाउंट बनाने पर भी Welcome ऑफर मिलता है जिसमे 100 Rs तक सीधे बैंक में जमा हो जाते है ।
4. CPA Marketing से
CPA का पूरा नाम Click Per Action होता है , नाम से ही आपको समझ आ ही गया होगा कि CPA Marketing में क्या करना होता है , लेकिन फिर भी ( आपके द्वारा रेफेर किये गए किसी कार्य को जैसे – Signup , Download , Click , Forum Fill , Share को करवाने को ही CPA Marketing बोलते है )
आप अपने Twitter हैंडल पर CPA Marketing करके भी पैसे कमा सकते है , CPA बिल्कुल Affiliate जैसे ही होती है , Affiliate में केवल प्रोडक्ट Sell करना होता है , लेकिन CPA Marketing में Sell , Signup , Download , Install कुछ भी हो सकता है ।
CPA Marketing के लिए Dr.Cash की CPA को आप यूज़ कर सकते है , क्योंकि Dr.Cash आपके द्वारा कमाई गई राशि हर दूसरे दिन Paypal या Wire Transfer की मदद से दे देती है । आप जैसे ही Dr.Cash से 50% Earn कर लोगे वैसे ही कमाई गयी राशि Account में Release हो जाएगी ।
जबकि अन्य कंपनीया इसके लिए 30 दिन का समय लेती है । और मिनिमम 100$ होने पर ही Payout करती है , वो भी सिर्फ Paypal एकाउंट में ।
Other CPA Marketing के लिए आप Maxbounty.com , Clickbooth , PeerFly पर Apply कर सकते है ।
आप CPA के बारे में अगर ज्यादा जानकारी चाहते है तो हमे कमेंट में बताए हम जल्द ही CPA के बारे में आर्टिकल लिख कर पब्लिश कर देंगे ।
5. Brand Promotion से
अगर आपके फॉलोवर ज्यादा है तो आप ब्रांड प्रमोशन से भी पैसे कमा सकते है , कम्पनियां खुद आप से contact करेंगी बस आपको अपने twitter profile के description में अपनी contact email id डाल देना है
या तो प्रमोशन के लिए आप खुद से ब्रांड कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है , वैसे अगर आपके Tweet पर Engage बढ़िया आएगा तो वो खुद ही आपसे कांटेक्ट कर लेंगे बस आपके followers थोड़े होने चाहिए।
क्योंकि उनके मार्केटिंग एजेंट ऐसे सोशल मीडिया एकाउंट के तलाश में होते है जिनके Fan Following ज्यादा होते है , और उनकी नज़र पड़ते ही वो डायरेक्ट Msg कर देते है , आप Daily अपने Recent मैसेज और business email जरूर देखा करे ।
ब्रांड प्रमोशन पाने के लिए आप ट्विट्टर पर चल रहे एड पर कमेंट #Sponser जैसे ट्वीट करके भी प्रमोशन आफर पा सकते है ।
6. Own Buissnes promotion से
अगर आपका खुद का brand या कोई business है तो आप उसे भी promote कर सकते हैं
अपने सामान को दुसरो से अलग बनाने के लिए Customized images बनाये और उसमे अपने प्रोडक्ट्स को सबसे अलग तरीके से बताये।
अगर आपका खुद का कोई बिसनेस है तो आप उसे ट्विटर की मदद से Boost कर सकते है , अपने बिज़नेस के बारे में लोगो को बताए अगर आपका बिसनेस कोई सामान बेचने के लिए है तो अपने ऑनलाइन स्टोर की लिंक शेयर करे ।
इस तरीके से आपका खुद का काम भी थोड़ा Up होगा , इससे भी आपकी सेल्ल में फर्क पड़ेगा , इस तरीके से भी आप ट्विटर से अपने बिजनेस को बढ़ा कर पैसे कमा सकते है ।
7. Link Shortner से
ट्विटर से पैसे कमाने के लिए लिंक शॉर्टनर भी एक बढ़िया तरीका है , आप Viral News , Viral Post Link को Shortner द्वारा Unique लिंक में बदल कर अपने Twitter हैंडल पर शेयर कर सकते है ।
Unique लिंक से 1000 विजिटर के जाने पर 4 से 5$ आराम से बन जाते है , आप Trending चीज़ों को शार्ट करके शेयर कर सकते है , और ऐसे चीज़ों पर लोग क्लिक भी बहुत जल्दी करते है ।
अगर Daily 2000 क्लिक भी मिल जाये तो आप Calculation लगा कर देख सकते है 8 से 10$ ( 10×71 = 710 ) तो रोज के आराम से बन जायेंगे , जो पार्टटाइम एअर्निंग के लिए बहुत ही बढ़िया रास्ता है ।
Link Shortner के लिए आप Shrinkme , UniShort , Links Ly पर signup कर सकते है । Signup करते ही आपको 1$ Welcome रिवॉर्ड मिल जाएगा जिसे आप 5$ होने पर ट्रांसफर कर सकते है ।
तो ये था आज का पोस्ट जिसमे मैने Twitter से पैसे कैसे कमाते है इसके बारे में बताया है , उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा।
अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे , आप नीचे सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके इस पोस्ट को शेयर कर सकते है और कमेंट में अपना अनुभव जरूर बताएं।
Twitter Se Paise कमाने को लेकर अगर आपका कोई और सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं ।
Thank You For Reading This Post !
Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I have really enjoyed browsing your blog posts.thanks for sharing this helpful article with us
Thank You For Publish My Post
Mention not bhai
I read this post your post so nice and very informative post thanks for sharing this post