आज मैं आपको बताऊंगा की whatsApp से delete हुए फोटो और विडियो को recover कैसे करें आज internet का दौर है आजके समय में सबके पास अपने अपने मोबाइल फोन होतें है और सभी लोग internet का उपयोग करते हैं इंटरनेट पर कुछ ऐसी ऐप्स है जिनका उपयोग हर इंटरनेट यूजर करना है Facebook, twitter, whatsApp, google इन ऐप्स का उपयोग हर कोई करता है इनमें से whatsApp एक ऐसा app है जिसका उपयोग लोग सबसे ज्यादा करते हैं whatsApp का उपयोग लोग मैसेज के जरिये बात करते के लिए करते हैं और whatsApp के जरिये एक दूसरे के साथ विडियोज़ और फोटो भी शेयर कर सकते हैं
जैसा की मैंने बताया whatsApp के जरिये फोटो और विडियो भी भेजा जाता है ऐसे में कभी कभी कोई हमारे पास बहुत जरूरी photo या विडियो भेजता है और फिर उसे हम कहीं और save नहीं करते और किसी तरह वह video और फोटो डीलीट हो जाता है तब अगर वह कोई जरूरी फोटो या विडियो था तब बहुत समास्या हो जाती है इसलिए आप मैं आपको Deleted WhatsApp Videos And Photos Recover कैसे करें आसानी से के बारे में बताऊँगा तो अगर आपके whatsApp से भी कोई important image या विडियो delete हो गई है और उसे आप वापस पाना चाहते हैं तो इस article को पूरा पढ़े क्यों की यहाँ whatsApp से delete photo और video को recover करने की पूरी जानकारी देंगे जिसके बाद आप अपने whatsApp से deleted images और videos वापस recover कर सकते हैं
WhatsApp से delete हुई photo और video recover कैसे करें
अगर आपके whatsApp से कोई विडियो डीलीट हो गई है और उसे वापस पाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए तरीके से whatsApp से deleted image और video recover कर सकते हैं और अगर कोई भी video आपकी delete नहीं हुई है तो भी आपको whatsApp video और फोटो recover करने का तरीका पता होना चाहिए जिससे कभी भी अगर कोई image या विडियो डीलीट हो जाती है तो आप आसानी से recover कर पाए आइये whatsApp video या image डीलीट होने पर recover कैसे करें के बारे में जानते हैं
अगर आपके whatsApp से कोई image या video डीलीट हो गई है तो आप whatsApp backup का उपयोग करके उसे आसानी से वापस पा सकते हैं whatsApp में पहले ही backup का विकल्प दिया गया है जिसका उपयोग कर सकते हैं backup restore करके आप अपनी deleted video और image वापस पा सकते हैं backup restore करने के लिए नीचे बताए गए steps को करें
1. सबसे पहले आपको अपने फोन से whatsApp uninstall कर देना है या तोआप whatsApp uninstall करने के बजाय whatsApp डाटा भी clear कर सकते हैं
2. WhatsApp uninstall या data clear करने के बाद फिर से install करना है और open करके फिर वहाँ अपना वही नम्बर डाल कर रजिस्टर करना है
3. रजिस्टर करने के बाद आप से backup restore करने के लिए पूछा जाएगा की आप backup restore करना चाहते हैं या नहीं आपको restore पर क्लिक कर देना है
4. Restore पर क्लिक करते ही आपके whatsApp का सारा डाटा रिस्टोर होना शुरू हो जाएगा इसमें कुछ समय लग सकता है
कुछ समय में restore हो जाएगा और आप देख पाओगे की आपके whatsApp से deleted फोटो और विडियो वापस आ जाएंगे