आज हम आपको बताएंगे YouTube se paise kaise kamaye 2022 hindi में YouTube का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई कर रहा है YouTube का इस्तेमाल कोई video देखने के लिए करते हैं तो कोई विडियो देखने के लिए करता है तो कोई विडियो बनाने के लिए करता है अगर आपका YouTube channel है और आप YouTube पर विडियो बनाते हैं तो आप YouTube से paise भी कमा सकते हैं आज के समय में बहुत से लोग YouTube से पैसे कमा रहे हैं।
अगर आप अपने चैनल पर रोज विडियो बना कर डालते हैं तो आप सच में पैसे कमा सकते हैं आजके समय में यूट्यूब पर हर रोज हजारों videos डाली जाती है और उन सभी videos डालने का सिर्फ एक ही मकसद होता है वो मकसद यूट्यूब से पैसा कमाना है अगर आप भी YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं तो आप सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको YouTube से पैसे कमाने के आसान तरीके बताने वाला हूँ।
YouTube से पैसे कैसे कमाएं 2022 के तरीकें
दोस्तों अगर आपका YouTube channel है और आप वहाँ पर रोज video upload करते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीकों की मदद से पैसे कमा सकते हैं नीचे जो तरीके बता रहा हूँ वो पूरी तरह से genuine है और इन्हीं तरीकों का इस्तेमाल लगभग बड़े से बडे़ Youtubers करते हैं इन्हीं का इस्तेमाल सभी लोग YouTube से पैसे कमाने के लिए कर रहे हैं आइये जानते हैं।
1. YouTube से पैसे कमाने का पहला तरीका video पर आने वाला advertisement है जब आप के YouTube channel पर 1 हजार subscribers और 4000 घंटे विडियो देखा गया हो जाता है तो आपके channel का Monotizetion enable हो जाता है और आपकी video पर ads आने लगते हैं और उसी ad से आपको कमाई होती है इसके बारे में और जानने के लिए google हल पर इसके बारे में सर्च कर सकते हैं।
2. यूट्यूब से पैसे कमाने का sponsorship भी एक अच्छा तरीका है जब आपकी video पर अच्छे views आने लगते हैं तो आपको sponsorship मिलनी शुरू हो जाती है sponsorship में आपको product दिया जाता है आपको उस के बारे में अपनी विडियो में बताना होगा है या उपयोग करके दिखाना होगा फिर वो product आप का हो जाता है और साथ ही आप पैसे भी ले सकते हैं channel popular होने पर आपको अपने आप sponsorships मिलती है बस आपको अपना YouTube के about में डाल कर रखना होता है।
3. YouTube से पैसे कमाने का affiliate marketing भी एक अच्छा तरीका है affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आप अपनी video में किसी चीज का उपयोग कर या बता सकते हैं और फिर description में affiliate link दे सकते हैं या अगर sponsorship, sponsor आपको मिलता है और और उसका affiliate मौजूद है तो आप उसका भी link video में दे सकते हैं फिर जब उस लिंक से कोई उस product को खरीदता है है तो आपको commission मिलता है affiliate marketing के बारे में और ज्यादा जानने के लिए google पर research कर सकते हैं।
4. अगर आपकी video पर अच्छा खासा view जाता है तो आप किसी वेबसाइट का लिंक लगा कर पैसे कमा सकते हैं जी हाँ बस आपको description में वेबसाइट का लिंक लगाना होगा और आप उसका अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं लिंक लगाने का आप रोज के हिसाब से 500 से 1000 तक पैसा ले सकते हैं यह आपकी विडियो पर आने वाले view पर निर्भर करता है आज काल लिंक लगवाने के लिए लोग खुद email contact करते हैं इसलिए हमेशा email id दे कर रखें ।
5. अगर आपका चैनल अच्छा और popular है तो आपको बहुत से products का review करने के लिए दिया जाता है review के लिए आपको mobile phone, laptop, headphones, आदि दिये जाते हैं जिनके बारे में आपको एक अलग review video बनना होता है और फिर वो product आपका हो जाता है।
6. YouTube से पैसे कमाने का छटवां तरीका promotion है जब आपके अच्छे खासे subscribers और video पर average view अच्छे आने लगते हैं तो आपको app और website promotion के लिए मिलती है जिनके बारे में आपको विडियो में थोड़ा बताना होता है और उसका अच्छा पैसा ले सकते हैं आप सबने बडे़ बडे़ Youtubers जैसे amit bhadana, ashish chanchalani की विडियो में देखा होगा वो किसी न किसी app के बारे में हर विडियो में बताते हैं आप वैसा नहीं कर सकते तो एक short review दे सकते हैं।
7. YouTube पर अगर आपका है और वो popular हो जाता है तो आपको daly YouTube channel और video promotion के लिए लोग contact करेंगे तो आप उन्हें बोल सकते हैं की मैं यूट्यूब चैनल या video promotion करने का पैसा लूंगा और अपना चार्ज बता सकते हैं।
YouTube से पैसे कमाने के लिए जरूरी बात
जैसा की ऊपर मैंने आपको YouTube से पैसे कमाने के 7 तरीके बताएं लेकिन YouTube से पैसे कमाने का YouTube का official तरीका सिर्फ एक है जो की YouTube video पर आने वाली ads का बाकी सब दूसरा है।
अगर आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर यह है की आप 1 हजार subscribers और 4000 घंटे का watch time का duration पूरा कर Monotizetion enable करा लें जिससे की आपकी YouTube से बिना रुके earning होती रहे. विडियो की description और about में अपनी एक email id डाल के रखे जिससे की अगर कोई आपके channel पर advertisement कराने या sponsorship के लिए आता है तो बिना किसी समास्या के आप तक पहुँच सके।
आज ऊपर जितने भी तरीके बताएं है YouTube से पैसे कमाने के वो बिलकुल सही है और इन्हीं तरीकों की मदद से आज बहुत से YouTubers पैसे कमा रहे हैं। जितने भी तरीके आज बताएं हैं आपको उनमें से कुछ तरीकों के बारे में बहुत से लोगों ने बताया होगा लेकिन कुछ तरीकों के बारे में किसी ने नहीं बताया होगा आप सभी तरीकों का इस्तेमाल YouTube से पैसे कमाने में करें। अगर कुछ सवाल है तो कमेंट में पूछ सकते हैं ।