Youtube Channel पर subscribers कैसे बढ़ाए 2022 में ( 9 Working trick)

आजके समय में YouTube बहुत ही ज्यादा popular app बन चुका है यूट्यूब का उपयोग पूरी दुनिया में हर जगह होता है लोग YouTube का use education, information, entertainment सभी के लिए करते हैं आज के समय में YouTube channel भी बहुत से लोग बना रहे हैं जहाँ पर वो अपनी videos डालते हैं और बहुत से साधारण लोग YouTube पर बहुत ज्यादा popular हो चुकें है और बहुत से लोग लगातार YouTube के जरिये grow हो रहें हैं अगर आपका भी YouTube channel है और आप जानना चाहते हैं की YouTube par jaldi subscribers kaise badhaye तो इस पोस्ट में हम वही बताने वाले है। अगर आप अपने YouTube subscribers बढ़ाना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़िएगा। 

youtube channel par subscribers kaise badhaye

YouTube world का नंबर दूसरा सर्च इंजन और नम्बर 1 video search engine है जहां पर सबसे ज्यादा video search किए जाते हैं YouTube पर प्रति second लाखों videos search किये जाते हैं। यूट्यूब चैनल के बारे में आज के समय में हर कोई जानता है और हर कोई बनाता भी है। 

Youtube चैनल पर Subscribers कैसे बढ़ाएं

 यूट्यूब चैनल शुरू करना आम बात हो गई है जिसे देखो वह यूट्यूब चैनल शुरू कर देता है लेकिन उसे grow करना आसान नहीं है आप यूट्यूब चैनल तो बना लेते हैं लेकिन जब सब्सक्राइबर बढ़ाने की बात आती है और वह नहीं बढ़ते तो आप यूट्यूब छोड़ देते हैं। 

 आज मैं आप लोगों के साथ कुछ टिप्स शेयर करने वाला हूं  जिससे आपको अपने यूट्यूब चैनल को grow करने में बहुत मदद मिलेगी। लेकिन उससे पहले हमे ये जानना चाहिए की आखिर youtube channel पर सब्सक्राइबर्स क्यों बढ़ाना जरुरी है 

YouTube channel पर subscribers क्यो बढ़ाएं

  1. लोग YouTube channel इसी लिए बनाते हैं की वो यूट्यूब से पैसे कमा सके और यूट्यूब से earning तभी होती है जब चैनल पर advertisement आता है मतलब जब चैनल पर Monotizetion enable होता है तब ही earning होती है। 

YouTube ने Monotizetion enable करने के लिए ये conditions रखा है कि आप के channel पर 3400 मिनट watch time और 1000 subscribers होने चहिए तब ही YouTube चैनल monotize होगा। 

   2. YouTube channel बनाने के बाद जब आप वहाँ पर video upload करोगे तो जब आपके channel पर subscribers ही नहीं होंगे तो आप विडियो पर view ही नहीं आयेंगे और न आप का चैनल grow होगा। अगर ज्यादा subscribers होंगे तो आपके चैनल पर ज्यादा view आयेगा और तेजी से आपका channel grow होगा और आप पैसे भी कमा पाओगे। 

youtube channel पर subscribers कैसे बढ़ाएं

आज जो तरीका आपके आप लोगो को बता रहा हूँ वो 100℅ unique है और 100% working तरीका है बस आपको धैर्य रखना होगा। आज के समय में YouTube channel बनाना तो आसान है लेकिन उसे grow करना बहुत मुश्किल है लेकिन नमुमकिन नहीं है। 

आज मै आपके साथ कुछ तरीके share कर रहा हूँ जिसे अगर आप लोग कहते हैं तो आपके subscribers जरूर बढ़ेंगे। 

1. Good content

YouTube चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी आपका कंटेंट है अगर आप कंटेंट अच्छा डालेंगे तो आप के सब्सक्राइबर बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है इसलिए अपने content पर focus करे और अपनी video को बेहतर बनाने की कोशिश करे। अपनी video को अच्छे से edit करे। ऐसी video बनाये जिसे लोग पसंद करें। 

2. Hide subscribe button

जब यूट्यूब चैनल बनाते हैं तब आप इतने सब्सक्राइबर नहीं होते हैं कि आप लोगों को दिखा सकें और लोग उससे impress हो जाएं और आप के channel को subscribe करलें। 

आप कोई वीडियो डालते हैं और  उसे देखने कोई आता है और अगर आपकी वीडियो उसे पसंद आती है वह आपके चैनल को सब्सक्राइब करने वाला होता है तब वह देखता है कि आपके चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर नहीं है तो वो आपको यूट्यूब में नया समझ के चला  जाता है और आपके चैनल को सब्सक्राइब नहीं करता है। 

 इसलिए आप सबसे पहले अपने सब्सक्राइबरस को हाइड कर दें। यूट्यूब सब्सक्राइब hide कैसे करें उसके ऊपर मैंने पहले ही एक डीटेल्स आर्टिकल लिख दिया है आप यहां क्लिक करके उसे पढ़िए और अपने आप subscribers hide कर दीजिए।

3. Channel का intro बनाये

दोस्तो YouTube channel के subscribers बढ़ाने में सबसे ज्यादा अहम role आप के content का होता है। इसलिए अपने channel का intro बनाये ये intro आप के content से related हो। आप अपने चैनल का दो intro बना सकते हैं Intro बनाकर हर video के शुरू और अंत में डाल सकते हैं इससे आपके content की quality बढ़ जाती है। 

4. Sub 4 sub करे या नहीं

आज के समय में YouTube चैनल बनाने के बाद जो सबसे ज्यादा नये YouTuber करते हैं करते है वो subscribe for subscribe है। 

 मतलब आप मेरे channel को subscribe करो और मै आप के channel को करता हूँ चलिए इसी बात पर  विस्तार से चर्चा करते हैं

जब आप channel बनाते आपके चैनल पर ज्यादा subscriber नहीं होते फिर आप किसी से sub for sub करते है 

For example आप का चैनल tech category पर है और आप जिससे sub for sub करते हैं उसका चैनल funny category पर है वो आप को subscribe कर तो लेगा लेकिन वो आपकी एक भी video को कभी play नहीं करेगा और कुछ समय बाद आपके channel को unsubscribe भी कर देगा। 

अब आप समझ गये होगे कि आप को subscribe for subscribe करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। 

5. Subscribe करने के लिए बोले

जब भी आप अपने चैनल पर कोई video डाले तो video के starting में और ending अपने channel को subscribe और video को share करने के लिए बोले हो सके तो subscribe इन्ट्रो का भी उपयोग करे इससे आप के चैनल पर subscribers बढ़ेगें। 

6. अच्छा Title और thumbnail डाले

दोस्तों जब भी आप video डाले तो विडियो का title डालना और video में thumbnail लगाना न भूलें और description भी डाले। Video का title और thumbnail ऐसा डाले जिससे title और thumbnail देखने के बाद user समझ जाये की video किस topic पर है। 

Video में Title और thumbnail ऐसा attractive डाले की अगर कोई आपके channel पर आये या video देखे तो video को play करने पर मजबूर हो जाए। 

जब user आपकी video को play करेगा तो अगर content अच्छा हुआ और video उसको पसंद आयी तो वो आपके चैनल को जरूर subscribe करेगा। 

7. Regular video डालें

अगर आप यूट्यूब पर अपने चैनल पर subscribers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Regular video डालना होगा जब आप regular काम की videos डालेंगे तो कुछ ही समय में आपके YouTube चैनल पर view आना start हो जाएगा और समय के साथ बढ़ता जाएगा और subscribers भी बढ़ते जाएंगे

8. समय पर video डालें

आपको एक काम और करना चाहिए आपको हमेशा एक ही समय पर विडियो डालना चाहिए मतलब आपको एक समय सेट कर लेना है और हर रोज उसी समय पर video upload करना है इससे आपके सब्सक्राइबर को आपकी विडियो का समय पता होगा और आपके video पर तुंरत अच्छे view आ जाएगें इससे YouTube आपकी video और लोंगो को दिखाएंगा जिससे आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे

9. promotion करें

ये तरीका अंतिम चरण है अगर आपने ऊपर बताया हुआ सब कुछ कर लिया है तो अब आपको promotion करना होगा अगर आपके पास बजट है तो Google खुद आपका चैनल promote करेगा आप पैसे देकर Google ads के जरिये अपना चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ा सकते हैं

Conclusion

तो दोस्तो ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने आपको बताया की 2020 मे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबरस कैसे बढ़ाए तो आप भी इस तरह से आप अपने YouTube channel पर subscribers बढ़ा सकते हैै। ऊपर जो तरीका बताया अगर आप उसे follow करते हैं तो आप channel पर subscribers बढने से कोई नहीं रोक सकता बस आपको patience बनाये रखना है 

इस पोस्ट में हमने जाना

  • यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबरस कैसे बढ़ाएं
  • यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबरस क्यों बढ़ाए
  • यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबरस बढ़ाने का तरीका

कैसे लगी हमारी यह post उम्मीद है आप के लिए helpful रही होगी अगर हमारी इस पोस्ट से आप को कुछ भी फायदा हुआ है तो comment करके जरूर बताएं और अगर इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो भी comment जरूर करें।

6 thoughts on “Youtube Channel पर subscribers कैसे बढ़ाए 2022 में ( 9 Working trick)”

  1. बेहद ही बकवास पोस्ट है
    ऐसा करने से ना आपके व्यूह बढ़ेंगे और ना ही सब्स्क्राइबर
    पहले खुद की जानकारी दुरस्त करें
    भारत में सारे ब्लागर एक दूसरे के पोस्ट को कापी करके अपने ब्लॉग में डाल देते हैं भेड़ चाल

    Reply

Leave a Comment