YouTube से कोई भी Video Download कैसे करे 2021 नया तरीका हिन्दी

आज हम YouTube से video download कैसे करे 2021 के बारे में बात करेंगे अगर आप कोई भी YouTube video download करना चाहते हैं लेकिन यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का तरीका नहीं पता इस लिए डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो यहाँ हम आपको YouTube video download करने का बहुत ही अच्छा तरीका बताएंगे जिससे आप कोई भी यूट्यूब वीडियो आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे ज्यादा तर लोग यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड नहीं कर पाते क्यों की उन्हें सही तरीका नहीं पता होता है इसीलिए मैंने सोचा कि आज कोई बिल्कुल सही तरीका आप लोगों के साथ शेयर करता हूं जिसे आप यूट्यूब से कोई भी वीडियो अपने फोन के फाइल मैनेजर में डाउनलोड कर पाओ।

youtube video download

दोस्तों आज के समय में youtube सब से ज्यादा उपयोग होने वाले appliation में से एक है जिसका उपयोग करोड़ों लोग करते हैं YouTube पर हमें सभी प्रकार की video, movie और song आदि मिल जातें हैं जिसे हम online देख सकते हैं और कभी कभी हमें उनमें से कोई विडियो डाउनलोड करने की जरूरत पड़ जाती हैं लेकिन YouTube में video को फाइल मैनेजर में डाउनलोड करने का कोई विकल्प नहीं है इसी लिए इस article में हम आपको यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने की जानकारी देंगे।

YouTube से video download कैसे करें 2021 में?

आज के समय में YouTube का नाम किसने नहीं सुना लगभग सभी लोग यूट्यूब के बारे में जानते हैं और सभी लोग यूट्यूब का उपयोग कर रहे हैं शायद आपभी यूट्यूब का उपयोग कर रहे होंगे videos etc देखने के लिए तभी आप ये post पढ़ रहे हैं।

business ideas in hindi

Videos देखने के लिए YouTube का उपयोग कौन नहीं करता है लेकिन कभी कभी हमे उसी विडियो को डाउनलोड करने की जरूरत पढ़ जाती है लेकिन यूट्यूब पर जो videos होती है उन्हें download करने का option तो YouTube ने दिया है लेकिन उससे download करने पर YouTube की video offline तो आ जाती है लेकिन file manager में नहीं रहती है मतलब videos को file manager में डाउनलोड करने का कोई option यूट्यूब ने नहीं दिया है और कभी कभी आपको उन वीडियोस को file मैनेजर में डाउनलोड करने की जरुरत पड़ जाती है और आप download नहीं कर पाते हो ऐसे में आज मै आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप कोई भी youtube video download अपने फाइल मैनेजर में कर पाओगे। YouTube से विडियो डाउनलोड करने के बहुत से फायदे हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया है।

YouTube Video डाउनलोड करने के फायदे?

(1)  यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने से आप बिना internet के उस विडियो को हमेशा जब चाहे देख सकते है।

(2) यूट्यूब से video या song डाउनलोड करके आप हमेशा के लिए save कर के रख सकते है।

(3) यूट्यूब से video file manager में डाउनलोड कर के आप उसको कहीं भी share कर सकते है और कहीं भी हमेशा के backup ले सकते है।

यूट्यूब से विडियो ड करने के और भी कयी सारे कारण हो सकतें है जिससे आपको video download करने की जरूरत पड़ जाती है लेकिन ज्यादा तर लोगो को YouTube  से video download करना नहीं आता है इसी लिए आज मै आप सब के साथ YouTube video download करने के कुछ तरीके share कर रहा हूँ जिनका उपयोग कर के आप YouTube की video को download कर सकते है।

Youtube video कैसे Download करें

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना बहुत आसान है नीचे बताए गए तरीके से आप कोई भी YouTube video file में download सकते हैं आइये YouTube video download कैसे करें के बारे में step by step जानते हैं।

1. Video का link copy करें

सबसे पहले आपको YouTube पर वो विडियो play करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं और आपको share पर क्लिक करके copy लिंक कर लेना है।

youtube video download

अब आपको कोई भी browser खोलना है और copy किया हुआ लिंक डालकर सर्च करना है video आ आएगी।

3. Url में YouTube के पहले ss डाले

अब आपको ऊपर की तरफ link पर क्लिक करके link url में कुछ बदलाव करना है ।

youtube video download

उस video का link इस तरह https://www.youtube.com/watch?v=7wtfhZwyrcc का होगा आपको YouTube के y के पहले दो बार ss इस प्रकार से https://www.ssyoutube.com/watch?v=7wtfhZwyrcc डाल देना है।

4. Ss डाल कर सर्च कर देना है

Ss जोड़ कर search कर देना है सर्च करते ही आपके सामने उस विडियो को डाउनलोड करने का option आ जाएगा।

youtube video download

5. आपको यहाँ पर विडियो की Quality चुनकर download पर क्लिक कर देना है अगर कोई ad आता है तो back करके download पर फिर से क्लिक करना है।

6. Download पर क्लिक करते ही वो विडियो फुल स्क्रीन में play होगी विडियो के सामने ही नीचे 3 बिन्दु पर क्लिक करके डाउनलोड पर क्लिक कर देना है।

youtube video download

अब विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

youtube से विडियो download करने का तरीका

1. सबसे पहले आपको YouTube पर उस video को play करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं और फिर नीचे share का option होगा उस पर क्लिक करना है।

2. Share पर क्लिक करने के बाद आपको copy link का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करके विडियो का लिंक copy कर लेना है।

3. अब आपको chrome browser या तो कोई भी browser ओपन करना है और वहाँ y2mate लिख कर search करना है।

youtube video download

5. Y2mate सर्च करने के बाद आपको पहली वेबसाइट y2mate.com को open करना है या यहाँ क्लिक करके y2mate.com open करें।

6. अब आपको YouTube video के Link को paste करना है जो copy किया था लिंक डालते ही वो video आपके सामने आ जाएगी।

7. वीडियोस के सामने उनकी quilty लिखी होंगी और उसके सामने डाउनलोड का ऑप्शन होगा download पर click करें थोड़ा प्रोसेस होगा और फिर से डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा।

8. अब फिर से download पर click करें डाउनलोड पर क्लिक करते ही वीडियोस download होनी शुरू हो जाएगी। ।

ये वेबसाइट ads का उपयोग करती है अगर video download नहीं होती है और कोई दूसरी website या ad खुलती है तो आपको फिर से download पर क्लिक करना है ऐसा करने से video download होना शुरू हो जाएगी।

वैसे दोस्तों पहले तरीके से आप आसानी से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन अगर पहले तरीके से YouTube विडियो download करने में कोई दिक्कत आती है तो नीचे मैंने दूसरा तरीका बताया है आप उसका इस्तेमाल करके YouTube से video download कर सकते हैं।

Youtube video download kaise kare new trick

नीचे बताया गया तरीका भी पहले तरीके की तरह बिलकुल आसान है इस तरीके से भी आप बिलकुल आसानी से कोई भी वीडियो को अपने फ़ोन या computer के फाइल में डाउनलोड कर पाओगे।

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर का कोई भी browser ओपन करना है।

अब आपको वहाँ youtube video download लिख कर सर्च करना है।

अब आपके सामने कई सारी websites आ जाएगी।

आपको कोई भी website को open करना है और वहाँ वो वीडियो का youtube link डालना है और सर्च करना है।

फिर आपके सामने वो वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा।

अब आप को download पर क्लिक करना है download पर click करते ही video download होना शुरू हो जाएगी।

अगर download पर click करने पर वो video download नहीं होती और कोई ad चलता है तो आप को फिर से download पर click करना है ऐसा करने से वो विडियो download होनी शुरू हो जाएगी।

इस पोस्ट में हमने यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने का पूरा तरीका बता दिया है उम्मीद है आप को यूट्यूब से video download करने का तरीका आ गया होगा आशा है अब आप YouTube से video download कर पाये होगें।

इस पोस्ट में हमने जाना:-

  • YouTube videos download kaise kare
  • YouTube video download karne ke fyade
  •  Y2mate YouTube se video download karne ka tarika

आशा करते हैं आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी कैसी लगी आपको ये पोस्ट कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपके मन में कोई सुझाव है तो वो भी जरूर कमेंट करे।