आज हम आपको बताने जा रहे हैं की ba ke baad kya kare 2020 में मतलब बी ए करने के बाद आगे आप क्या कर सकते हैं ba के बाद नौकरी कौन सी कर सकते हैं। इस समय अक्सर सभी students 12th के बाद graduation करना पसंद करते हैं graduation के कई सारे कोर्स होतें है लेकिन ज्यादा तर लो बी ए से graduation करना पसंद करते हैं और जो भी student ba कर रहा है या करने वाला है उसके दिमाग में ba के बाद को लेकर बहुत से confusion और सवाल होतें है की बी ए के बाद क्या करें या बी ए के बाद job कौन सी करें। अगर आप के भी बी ए के बाद क्या करें को लेकर सवाल और confusion है तो इस पोस्ट में सभी का जवाब मिल जाएगा।
जैसा की मैने ऊपर बताया की हम अक्सर 12th के बाद graduation बी ए से करना पसंद करते हैं वैसे तो 12th के बाद graduation के बहुत से कोर्स है जिससे आप ग्रेजुएशन कर सकते हैं लेकिन बीए करने के भी सबके अपने-अपने कारण होते हैं बी ए करने वाले छात्रों की बीए के बाद करियर की चिंता होती है।
B a के बाद क्या करे 2020 में
अगर आप ba कर रहे हैं या करने वाले है या कर चुके हैं और अगर आप यह जानना चाहते हैं की ba ke baad kya करें तो नीचे मैं उसी की जानकारी दूंगा। नीचे मैं सबसे पहले आपको ba ke baad course की जानकारी दूंगा जिसे आप ba के बाद करके अपनी आगे की पढ़ाई कर सकते हैं और बी ए के बाद job की जानकारी दूंगा अगर आप बी ए के बाद थोड़ी और पढ़ाई करते हैं तो और भी अच्छी job पा सकते हैं। मैं आपको एक बात कहूँगा की job तो आप बिना बी ए किये कर सकते हैं इस लिए आप बी ए के बाद job नहीं बल्कि बी ए के बाद आगे की पढ़ाई (course) करिये।
1. आप बी ए के बाद अगर आगे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं मतलब graduation के आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप M.a (master of arts) कर arts में Master degree ले सकते हैं।
2. Ba के बाद आप b. Ed. या B. T. C कर सकते हैं यह b.a के बाद का बहुत अच्छा कोर्स है इसके करने के बाद आप teacher की परीक्षा दे कर और उत्तीर्ण कर teacher बन सकते हैं।
3. अगर आप का बी ए का course complete हो गया है तो आप LLB करते हैं llb का मतलब law की पढ़ाई है यानी llb करके आप वकील बन सकते हैं।
4. Ba. के बाद आप के पास एक option और है आप ba करने के बाद computer के course कर सकते हैं आज technology का जमाना है और computer का बहुत ज्यादा महात्व है इस लिए आपको बी ए के बाद computer course करना चाहिए । आज के समय में बहुत से computer course है जो आप कर सकते हैं computer course करने के लिए आप अपने नजदीकी computer Institute में जाकर पता कर सकते हैं वहां पर आपके हिसाब से वो कोर्स बता देंगे।
5. Ba के बाद अगर आप आगे कुछ और पढ़ाई करना चाहते हैं और आपका लगाव business में है तो आप ba के बाद Mba कर सकते हैं mba एक बहुत ही अच्छा कोर्स है जिसे बी ए के बाद किया जा सकता है।
6. अगर आप ba करने वाले है या कर रहे हैं तो आप ba के बाद civil exam की तैयारी कर सकते हैं क्योंकि civil service जैसे IAS,IPS जैसी service के exam देने के लिए bachlor digree की ही जरूरत होती है civil exam qualify करके आप बड़ी civil service पा सकते हैं।
7. Ba के बाद आप वो सारे कोर्स कर सकते हैं जिनके लिए graduation जरूरी है आप graduation वाले सारे कोर्स ba के बाद कर सकते हैं
ऊपर बताए सभी course आप बी ए के बाद कर सकते हैं और भी बहुत से कोर्स है जो आप बी ए के बाद कर सकते हैं अब हमें ba के बाद job के बारे में जानना है
BA के बाद क्या जॉब करें?
अगर आप बी ए कर रहे, कर चुके या करने वाले है और अपने career को लेकर चिन्तित है की ba ke baad kya job kare तो नीचे मैं आप सभी के साथ ba के बाद की job के बारे में बता रहा हूँ लेकिन उनमें से कुछ नौकरी के लिए थोड़ी और पढ़ाई करनी पड़ सकती है।
- Civil job दोस्तों आपको यकीन नहीं होगा आप इतनी high profile job बी ए करके कर सकते हैं Ba करके आप IAS, IPS,PCS, Sp, DSP आदि बन सकते हैं क्योंकि ये सभी civil service है और इनमें bachlor digree की मांग होती है जो की बी ए है Civil officer बनने के लिए बस आपको ba करना है और इसके exam को crack करना है।
- Business बी ए करने के बाद आप खुद का बिजनेस कर सकते हैं अब आप सोच रहे होगें की business तो बिना ba के भी कर सकते हैं तो मैं आप को बता दूँ बहुत से ऐसे business है जो graduation के बिना आप नहीं कर सकते हैं और वह कमी ba पूरी कर देता है अगर आपका लगाव business में है तो आप को पता ही होगा।
- Teacher आप बी ए करने आप थोड़ी आगे की पढ़ाई करके teacher बन सकते हैं उसके लिए आपको थोड़ी आगे की पढ़ाई करनी होगी और फिर exam paas करना होगा ।
तो अब आप समझ गए होंगे की ba ke baad kya kare 2020 और भी बहुत से job और course है जो आप ba के बाद कर सकते हैं अगर आप ba कर रहे हैं तो ऊपर बताए गए कोर्स बी ए के बाद कर सकते हैं आशा आपके जितने भी सवाल थे सब के जवाब आपको मिल गए होंगे और आपके मन का confusion दूर हो गया होगा तो उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।