आज मैं आपको बताऊंगा की Bitcoin कैसे खरीदे अगर आप भी Bitcoin खरीदना चाहतें हैं और बिटकॉइन buy करने का तरीका जानना चाहते हैं की Bitcoin buy कैसे करे तो इस article में हम आपको पूूरी जानकारी देंगे पिछली पोस्ट में मैने आपको बता दिया था कि Bitcoin kya hai अगर नही पढ़ा तो जा कर पढ़िए और आज की इस पोस्ट मे मै आपको बताऊँगा की bitcoin kaise kharide 2022 में अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िएगा।
आज internet का दौर है इंटरनेट के इस दौर में एक बहुत बड़ा नाम निकल कर आया Bitcoin का जो की आज बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है आज हर कोई Bitcoin खरीदना चाहता है पर ज्यादा तर किसी को पता ही नहीं होता की आखिर बिटकॉइन कैसे खरीदे. दोस्तों हम आपको बता दें भारत में ऐसे बहुत से तरीके और exchange है जहां से आप भरतीय रुपये से बिटकॉइन खरीद सकते हैं लेकिन आज मैं आपको bitcoin खरीदने का सबसे अच्छा और आसान तरीका बताऊँगा जिसके बाद आप आसानी से bitcoin buy कर पाओगे।
Table of Contents
Bitcoin कैसे खरीदे और बेचे आसानी से
Bitcoin आप नीचे बताए गए तरीकों से तुरंत खरीद सकते हैं अगर आपको नहीं पता की Bitcoin क्या है तो हम आपको बतादें हमने बिटकॉइन के ऊपर पहले ही विस्तार से लिख दिया है जिसे आप पढ़ कर बिटकॉइन क्या है जन सकते हैं।
हमारे लिखे गए article को पढ़ कर आप जान सकते हैं की बिटकॉइन क्या है अब चलिए जानते हैं की बिटकॉइन कैसे खरीदे लेकिन उससे पहले जान लेते हैं की हम Bitcoin कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने का ले सकते हैं।
Bitcoin कितने का ले सकते हैं?
आज बिटकॉइन की कीमत रुपये में लगभग 44.5 लाख से भी ज्यादा है और डॉलर में 30 हजार डॉलर से भी ज्यादा है इतने ज्यादा पैसे निवेश (investment) करने के लिए तो हर किसी के पास नहीं होतें है तो ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है की हम बिटकॉइन कम से कम कितने तक में खरीद सकते हैं।
अगर आपके मन में भी यही सवाल है की हम बिटकॉइन कितने का ले सकते हैं तो हम आपको बतादें की आप बिटकॉइन 500 रुपये तक का भी ले सकते हैं जिसमें आपको एक बिटकॉइन का कुछ हिस्सा मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा आप जितने का चाहें उतने का बिटकॉइन ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
bitcoin kaise kharide
अगर आप Bitcoin खरीदना चाहते हैं तो आज India में बिटकॉइन खरीदने के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं जहाँ से आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं नीचे मैं कुछ best तरीके बता रहा हूँ जहाँ से आप बिटकॉइन खरीद सकते है।
Bitcoin खरीदने और बेचने के लिए बिटकॉइन exchange और wallet की जरूरत पड़ती है जहाँ पर आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं और रख सकते हैं पहले भारत में बिटकॉइन खरीदने में बहुत समास्या होती थी क्योंकि पहले एक या दो कुछ ही कम्पनीयाँ थी जो बिटकॉइन पर काम करती थी लेकिन कुछ दिन पहले supremecourt ने बिटकॉइन को लीगल कर दिया है अब भारत में बहुत सारी कम्पनीयाँ बिटकॉइन पर काम कर रहीं हैं जहाँ से आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं।
अभी भारत में आप Coin switch wazirx, binance, zebpay और unocoin जैसे app और वेबसाइट से आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं और अगर आपके पास पहले से ही Bitcoin है तो आप इन्ही apps और वेबसाइट की मदद से आप बिटकॉइन बेच कर indian rupee अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
Wazirx kya hai
दोस्तो Wazirx एक बिटकॉइन का exchange है जहाँ से आप भारतीय रुपये से बिटकॉइन खरीद सकते हैं आप यहाँ क्लिक करके Coin switch पर अकाउंट बना सकते हैं और फिर बिटकॉइन खरीद सकते हैं
Wazirx से Bitcoin कैसे खरीदें?
- Wazirx से Bitcoin खरीदने के लिए आपको सबसे पहले यहाँ क्लिक करना है
- अब आपको gmail डाल कर Wazirx पर अकाउंट बना लेना है और kyc verify करा लेना है
- kyc verify होने के बाद आप indian Rupaye Wazirx में add करके बिटकॉइन खरीद सकते हैं
अकाउंट बनाने के बाद आप Coin switch app का भी use कर सकते हैं जो की play store पर avelable है आप play store से wazirx app install कर सकते हैं और अपना अकाउंट उसमें login कर सकते हैं फिर बिटकॉइन खरीद सकते हैं
अगर आपके पास पहले से बिटकॉइन है तो यही steps follow करके बिटकॉइन बेच भी सकते हैं
zebpay क्या है
zebpay एक Bitcoin और crypto currency का exchange है जहाँ से आप अपने indian rupee से बिटकॉइन खरीद सकते हैं और अगर आपके आप बिटकॉइन हैं तो उन बिटकॉइन को zebpay से indian Rupee में बदल सकते हैं और फिर उन भरतीय रुपयों को अपने बैंक अकाउंट में भी ले सकते हैं।
zebpay सबसे पूरानी और सबसे trusted company है जो बिटकॉइन खरीदने में मदद करती है zebpay में अकाउंट बना कर आप बिटकॉइन zebpay से खरीद सकते हैं।
zebpay से बिटकॉइन कैसे खरीदे
zebpay से बिटकॉइन खरीद ने के लिए सबसे पहले आपको zebpay पर अकाउंट बनाना होगा zebpay पर आप अकाउंट यहाँ क्लिक करके बना सकते हैं।
अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने अकाउंट का kyc verify कर लेना हैं kyc verify करने के लिए आप अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो अपलोड करना होगा जिसके बाद आपका zebpay account कुछ समय में verify हो जाएगा।
ज़ेबपे पर अकाउंट बनाने और verify करवाने के बाद आप जितने का बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं zebpay में अपने अकाउंट से पैसे deposit करके बिटकॉइन खरीद सकते हैं।
wazirx क्या है
wazirx भी एक Bitcoin और crypto currency exchange है अगर आपको Bitcoin या कोई भी coin खरीदना है तो आप wazirx का उपयोग कर सकते हैं।
wazirx से Bitcoin खरीदने के लिए या दूसरे coin खरीदने के लिए आपको सबसे पहले wazirx पर अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप Bitcoin खरीद सकते हैं आइये जाने की wazirx पर अकाउंट कैसे बनाए।
आप हम जिस वेबसाइट का इस्तेमाल करके बिटकॉइन लेंगे उसका नाम wazirx है आज मैं आपको wazirx के जरिये bitcoin खरीदना बताऊंगा wazirx के जरिये हम अपने पैसो से Bitcoin बड़ी आसनी से खरीद सकते हैं और Bitcoin बेचकर पैसा अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
बिटकॉइन की कीमत इस समय 700000 रूपये है लेकिन आप 500-1000 जितने का चाहे उतने का Bitcoin wazirx से ले सकते है। चलिए step by step जान लेते है कि wazirx से Bitcoin बिटकॉइन buy करते है।
Wazirx पर अकाउंट कैसे बनाए?
आप wazirx पर अकाउंट नीचे बताए गए तरीके से बना सकते हैं
1. सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके wazirx के sign up Page में चले जाना है।
2. अब sign up पर क्लिक करना है और email I’d , password डाल कर sign up पर क्लिक कर देना है।
3. सब details डाल कर जैसे ही आप sign up पर click करोगे आपके email पर एक वेरिफिकेशन लिंग जाएगा आपको उस लिंक पर क्लिक करके अपना मेल वेरीफाई कर देना है।
अब आप ईमेल वेरीफाई हो गया है आप अब अपने अकाउंट के सिक्योरिटी पेज पर आ गए हैं आप अपने अकाउंट को किस तरह से सिक्योर रखना चाहते हैं आपको अब वह सिलेक्ट करना है आप चाहें तो 2fa लगा दे या आप चाहे तो none भी रख सकते हैं।
Account बनाने के बाद wazirx पर kyc verify करना compulsory है आप kyc वहाँ बताए steps को follow करके verify मल कर सकते हैं या नीचे बताए steps भी कर सकते हैं।
Step .2 >> kyc verify करें
wazirx account बनने के बाद अब आपको kyc verification करना है बिना kyc के आप इंडियन रूपये से बिटकॉइन नही खरीद सकते है। kyc मे आप को कुछ document की photo wazirx में upload करनी होती है तो चलिए जान लेते है की kyc verification कैसे करते है।
Wazirx मे kyc verification कैसे करे।
हमें इंडियन रुपए से बिटकॉइन खरीदना है इसलिए हमें kyc verification करना जरूरी है।
अब आपको कंट्री सिलेक्ट करना है india>>complite kyc verification पर क्लिक करें।
अब आपके सामने kyc का एक form आ गया होगा form को भरना है और aadhar और pan की photo upload करना है सारी details डालने और documents की फोटो upload करने के बाद submit बटन पर click कर देना है ।
Kyc submit करने के बाद 24 hours मे केवाईसी अप्रूवल मिल जाएगा और फिर आप बिटकॉइन इंडियन रुपीस से बाइ कर पाएंगे
Step. 3 >> पैसे add करे
kyc verify होने के बाद आपको जितने भी पैसे का बिटकॉइन खरीदना है उतने पैसे wazirx में add करने है उसके लिए नीचे बताए steps करे।
1. Wazirx app खोले fund पर क्लिक करें inr पर क्लिक करें और फिर deposit पर क्लिक करें।
2. अब आपको instant deposit पर क्लिक करना है और wazirx के bank account में अपने wazirx में verified बैंक अकाउंट से जितना भी deposit करना चाहते हैं वो payment send करना है।
payment send करते ही आपके के पैसे wazirx में आ जाएगें अब आप इनसे बिटकॉइन खरीद सकते हैं।
Wazirx से Bitcoin कैसे खरीदे
बिटकॉइन खरीदने के लिए आपके पास wazirx में indian rupe होना चाहिए अगर नही है तो ऊपर बताए तरीके से indian rupee add कर सकते हैं अगर है तो नीचे बताए गए तरीके से Bitcoin खरीद सकते हैं।
1.Wazirx open करे और markets>>inr>>Bitcoin पर click करें।
3. अब हमे buy sell पर क्लिक करना है।
4. अब आप कितने रूपये का बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं वह डालना है और फिर buy now पर क्लिक करना है।
Buy now पर click करते ही बिटकॉइन buy हो जाएगा इस तरह से आप india में आसानी से बिटकॉइन खरीद सकते है।
अब आगे आपको बताऊँगा की आप कैसे बिटकॉइन बेचकर इंडियन पैसा अपने bank account में ले सकते हैं।
India में बिटकॉइन कैसे बेचे
अगर आप बिटकॉइन को indian रूपये में बदलना चाहते हैं और अगर आपका Bitcoin wazirx पर नही है तो आपको सबसे पहले आपको बिटकॉइन wazirx पर भेजना है।
Step. 1 >>Bitcoin wazirx par bhaje
1. सबसे पहले Wazirx open करे फिर fund पर click करें।
2. अब Bitcoin पर click करे फिर deposit पर क्लिक करें ।
deposit पर click करते ही wazirx का Bitcoin address दिख जाएगा वो कुछ इस प्रकार का होगा आप नीचे देख सकते है
Jdkfokfyjkfkfkfyod5odnrj56ddndhfhfktk1CqKitXCgyonhQ5ZYJCNE845sqAx5tE1A5
3. आपको अपना wazirx का Bitcoin address copy कर लेना है ।
4. अब आपको वहाँ जाना है जाना है जहाँ पर आपका Bitcoin है वहाँ fund पर click करना है और बिटकॉइन को select करना है।
5. अब आपको withdraw पर क्लिक करना है।
6. अब यहाँ Bitcoin address में आपको Bitcoin का वो address डालना है जो आप ने wazirx से copy किया था और btc amount में आपको Bitcoin का amount डालना है कि आप कितना Bitcoin send करना चाहते है।
7. Bitcoin address और Bitcoin amount डालने के बाद आपको send (proceed) पर click कर देना है click करते ही आप का Bitcoin wazirx पर transfer हो जाएगा।
Step. 2 >>बिटकॉइन sell करे
अभी आपको Bitcoin sell कर देना है Bitcoin sell करने पर आपको USDT मिलेगा जिसे आप तुरंत inr (indian rupee) में बदल पाओगे।
Wazirx पर बिटकॉइन कैसे sell करे
Wazirx open करे और फिर markets>>USDT select करे और फिर बिटकॉइन पर click करें।
अब buy sell पर click करे और sell select करे।
अब आपको कितना बिटकॉइन sell करना है वो डाले और फिर sell पर click करते ही बिटकॉइन sell हो जाएगा ।
Step. 3 >>Usd inr में convert करें
अब Bitcoin sell करने पर जो USD आप मिले है उन्हें indian rupee के रूप मे bank account में transfer करना है चलिए इसका भी process जान लेते है।
USDT को inr में convert कैसे करे?
Wazirx ओपन करे और fund पर फिर convert inr पर click करना है।
अब sell पर फिर add account पर click करना है और अपनी bank account की details डालना है की आप payment कैसे लोगे और फिर submit कर देना है।
आप यहाँ upi I’d या paytm number भी डाल सकते हैं।
अब जितना USDT sell करना है वो डाले और फिर place order पर click करे ।
Place order पर click करते ही order place हो जाएगा। order मैच होते ही आपके bank account मे payment आ जाएगा।
अब जब आपको पैसा मिल जाए तो yes I have received पर click करदे।
अब आप का Bitcoin बिक गया है और उसका पैसा आप के अकाउंट में आ गया है।
Conclusion
तो इस तरह से आप भारत में भारतीय रूपयेे से Bitcoin बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं और Bitcoin को बेचकर पैसे को अपने bank account मे ले सकते है आशा करता हूँ दोस्तों उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बिटकॉइन आसानी से खरीद पाएं होंगे और आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा।
अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप comment कर सकते हैं मै आप के comment का जवाब देने की कोशिश करूँगा।
Awesome post! Keep up the great work! 🙂
Actually bhai..Mai Buy to karna chahta hu but bitcoin ke bare me achha se pata nahi hai..
मुझे int तो हैं पर ये सब कैसे करते हैं I don’t know
very nice article
Ager koi mujhe apna btc transfer kerna chahta ho to receive kaise kru