Facebook Profile को lock कैसे करें 2022 आसान तरीका

फेसबुक (Facebook) : आज बात करते हैं की Facebook profile को Lock कैसे करें 2022 में जैसा की हम जानते है की फेसबुक एक अमेरिकी  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। फेसबुक की मूल कंपनी (parent company) मेटा (META) है जिसकी सालाना कमाई 117 बिलियन अमेरिकी डॉलर है , फेसबुक के साथ साथ इंस्ट्राग्राम , व्हाट्सप्प और  फेसबुक मैसेंजर भी मेटा (META) के ही प्रोडट्स है। अभी हाल में ही आये रिपोर्ट के हिसाब से फेसबुक के २.९ बिलियन उपभोगता है और जैसे – जैसे दुनिया में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे ही फेसबुक के उपभोग्ताओ की संख्या भी बढ़ती जा रही है।फेसबुक अप्प गूगल प्ले स्टोर , एप्पल अप्प स्टोर और वेब  के रूप में भी उपलब्ध है।

अगर आप भी एक इंटरनेट उपभोगता है तो आप फेसबुक का इस्तेमाल तो करते ही होंगे और फेसबुक पर आप आये दिन अपने फोटो , वीडियो या अपने बारे में कुछ न कुछ अपलोड करते होंगे जिसपर  जिसपे आपके फेसबुक के दोस्त (Facebook फ्रेंडs) प्रतिकिया (react) करते होंगे और आपकी पोस्ट कुछ अनजाने लोग भी देखते  होंगे जो की आपको पसंद भी आये या न आये  और अगर आप ये चाहते है की आपका फेसबुक पोस्ट केवल आपके दोस्त ही देखे तो फेसबुक ने फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने का  विकल्प देना शुरू किया है। 

Facebook Profile  लॉक  कैसे  करें 2022 Updated trick

अगर आप भी अपनी Facebook profile lock करना चाहते हैं और इसीलिए ये जानना चाहते हैं की Facebook profile lock kaise kare तो नीचे हम बिलकुल आसान Steps में Facebook profile lock करने का तरीका बता रहे हैं जिसे आप करके बड़ी ही आसानी से Facebook profile Lock कर सकते हैं

क्या है “फेसबुक प्रोफाइल लॉक “(Facebook Profile Lock)

अगर आपको याद हो तो आपको पता होगा की कुछ सालो पहले फेसबुक ने प्रोफाइल फोटो गॉर्ड का एक फीचर लांच किया था जिससे कोई भी आपका प्रोफाइल फोटो डाउनलोड नहीं कर सकता ,प्रोफाइल फोटो गॉर्ड फीचर की सफलता के बाद मई २०२० में एक न्य फीचर लांच किया था जो है “फेसबुक प्रोफाइल लॉक “।  इस फीचर इंस्ट्राग्राम के प्राइवेट मोड जैसा ही है , आर आप अपने फेसबुक अकाउंट में फेसबुक प्रोफाइल लॉक फीचर की मदद से फेसबुक  प्रोफाइल  लॉक करना होगा। और अगर आप अपने प्रोफाइल को लॉक कर देते है तो कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी प्रोफाइल को तो देख तो सकता है लेकिन वो आपके द्वारा पोस्ट की गयी फोटो या वीडियोस को नहीं देख सकता। 

फेसबुक  प्रोफाइल  लॉक  कैसे  करे (Facebook Profile Kaise Lock kre )

हैल्लो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि अपने फेसबुक प्रोफाइल को कैसे लॉक करें? ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी अनुमति के बगैर आपकी किसी भी प्रोफाइल यह पिक्चर को ना देखे। तो ऐसे में आपके पास सबसे आसान तरीका है, अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर दे। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कैसे करें तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। 

सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि फेसबुक प्रोफाइल लॉक क्या है? इससे हम अपने फेसबुक अकाउंट को कैसे सुरक्षित रख सकते  हैं। दोस्तों आज के जमाने में फेसबुक अकाउंट सोशल मीडिया का एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो आजकल लगभग हर कोई  इस्तेमाल करता है। ऐसे में जो सबसे बड़ी दिक्कत सामने आती है, की आप अपनी फेसबुक अकाउंट को कैसे सुरक्षित रखें। 

पहले फेसबुक अकाउंट पर कोई भी व्यक्ति आपकी प्रोफाइल पिक्चर या वीडियो आदि को देखने के साथ-साथ आपकी फोटो को या फिर आपके वीडियो को व्यक्ति अपनें फोन में डाउनलोड  भी कर सकता था। और पिक्चर या वीडियो का गलत तरीके से इस्तेमाल भी कर सकता है, लेकिन अब फेसबुक कंपनी ने ऐसी दिक्कतों से बचने के लिए एक ऐसा फीचर लाया है। जिससे आपके फेसबुक अकाउंट से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान किया जा सके जिसका नाम Facebook profile lock है या फिर फेसबुक अकाउंट लॉक के नाम से जानते हैं।

फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने के क्या क्या फायदे है ?

तो आइये हम आपको यह बता दे ,फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने के क्या क्या फायदे है।

1. अपने फेसबुक अकाउंट पर फेसबुक प्रोफाइल लॉक लगाने से आपकी प्रोफाइल को कोई भी व्यक्ति फुल साइज में या फिर जूम करके नहीं देख सकता है।

2. यहां तक कि कोई भी व्यक्ति जो आपका फेसबुक पर फ्रेंड नहीं है, वो आपकी फेसबुक अकाउंट पर अपलोड की गई फोटोस का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता है।

3. फेसबुक अकाउंट पर अपलोड की गई फोटो या वीडियो को कोई भी व्यक्ति अपने डिवाइस में  डाउनलोड नहीं कर सकता है।

Facebook profile lock kaise kare Step by step

 तो आइए आपको बताते हैं कि अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कैसे करें ताकि आपकी अनुमति के बगैर कोई भी व्यक्ति आपकी फोटो या वीडियो को ना देख सके। क्योंकि आज कल के समय में डेटा की बहुत ज्यादा जरूरत है। इसलिए आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल का डेटा सुरक्षित रखने के लिए अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करना ही सबसे आसान तरीका है।

आप Facebook lite और Facebook के मेन app दोनों से ही Facebook Profile को Lock कर सकते हैं और दोनो में ही Facebook profile lock करने का तरीका लगभग Same है

नीचे हम Facebook lite से profile lock कर रहे हैं आप lite ya main Facebook किसी का भी use करके कर सकते हैं

1. फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट को अपने फोन में लॉग इन करना है।

2. फेसबुक अकाउंट लॉग इन करने के बाद आपको होम वाले ऑप्शन पर जाना है।

Facebook account lock step

3. होम पेज पर जाने के बाद आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ तीन लाइन नजर आती है, उस पर क्लिक करना है जैसा की ऊपर फोटो में देख सकते हैं।

4. अब यहाँ आपको Setting का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना है यानी की छूना है।

5. सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही बहुत सारे नए फीचर्स विकल्प के रूप में आते हैं, जिसमें आपको Profile locking वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

6. Profile locking वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के साथ ही Lock your Profile का ऑप्शन खुल जाएगा।

फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कैसे करें

Lock your Profile वाले विकल्प पर क्लिक करते ही आपके फेसबुक की प्रोफाइल लॉक हो जाएगी।

Fb profile locked

अब आपकी Facebook profile lock हो चुकी है

Conclusion

इस तरह से आप अपना Facebook profile lock कर सकते हैं उम्मीद है आपको पता चल गया होगा की Facebook profile ko lock kaise kare आशा है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आपने ये पता चल गया होगा की आप आपके फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कैसे कर सकते है। तो इसी के साथ आज मई आपको फेसबुक प्रोफाइल की सेफ्टी की एक धाकड़ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने वाला हूं।

1 thought on “Facebook Profile को lock कैसे करें 2022 आसान तरीका”

Leave a Comment