आज मैं आपको बताऊँगा की फेसबुक से video कैसे Download करे क्या आप लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं और वहां पर आप को कोई वीडियो पसंद आया है और आप उस facebook वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं अगर हां तब आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम लोग आप लोगों को बताएंगे कि आप कैसे फेसबुक वीडियो को आसानी से अपने फोन में या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।
पहले फेसबुक पर सिर्फ massage और photo upload होते थे लेकिन अब YouTube की तरह प्रति दिन Facebook पर लाखों विडियोज़ upload होतें है और कभी कभी हमें Facebook पर कोई विडियो पसंद आ जाता है और हम उसे अपने phone की galley में save करना चाहते हैं लेकिन Facebook से विडियो डाउनलोड करने का तरीका हमें पता नहीं होता है वैसे फेसबुक पर Facebook video को सवे करने का ऑप्शन देखने को मिल जाता है पर उस वीडियो को आप लोग सिर्फ ऑनलाइन ही देख सकते हैं ऑफलाइन नहीं देख सकते पर अगर आप लोग फेसबुक कोई वीडियो को ऑफलाइन देखना चाहते हैं तब आप लोग हमारे द्वारा बताये गये तरीके को फॉलो करके Facebook video download कर सकते हैं अगर आप लोग जानना चाहते हो कि फेसबुक में कैसे वीडियो को डाउनलोड करा जाता है तब हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिससे कि आपको Facebook video download करने का तरीका पता चल जाए।
Table of Contents
Facebook video Download कैसे करे?
अगर आप Facebook की किसी video को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीके से कोई भी Facebook video आसानी से download कर सकते हैं
नीचे मैं आप को तीन तरीके बताऊँगा जिससे आप अपने computer या phone में Facebook video download कर सकते हैं तो अगर आप भी Facebook video download करना चाहते हैं तो नीचे बताए हुए तरीके को पढ़ें और Facebook video download करें।
facebook video download कैसे करे step by step
अगर आपको fb से video download करना है तो आप इस तरीके से Facebook video फोन या में download कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आपको Facebook पर उस विडियो को प्ले करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
2. Video play करने के बाद ऊपर की तरफ 3 dot पर क्लिक करके copy link पर क्लिक करके उस विडियो का लिंक copy कर लेना है।
3. फेसबुक वीडियो का लिंक कॉपी करने के बाद आप को अपने मोबाइल का कोई भी ब्राउज़र ओपन करना है और वहाँ save from facebook लिख कर search करना है और फिर पहली http://en.savefrom.net/ website को open कर लेना है।
4. वेबसाइट को ओपन करने के बाद वहाँ आप को एक बॉक्स देखने को मिलेगा उस बॉक्स पर आपको फेसबुक वीडियो का link को पेस्ट कर देना होगा।
5. फेसबुक वीडियो का लिंक डालते ही वो विडियो आ जाएगी और नीचे डाउनलोड बटन होगा है आपको download पर क्लिक कर देना है।
download पर क्लिक करते ही विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी अगर नही होती है तो आपको दूबारा download पर क्लिक कर देना है।
इस तरह से आप Facebook video download कर सकते हैं मैने ऊपर जो वेबसाइट के बारे में बताया इससे same steps को करके Instagram आदि से भी video download कर सकते हैं।
वैसे मैंने जो तरीका बताया उससे तो आप Facebook video download तो हो ही जाएगा लेकिन मुझे एक और Facebook video download karne ka tarika पता था तो वो भी नीचे बता दिया है अगर इस तरीके से Facebook video download करने में कोई दिक्कत आती है तो नीचे बताए हुए तरीके से आप Facebook video download कर सकते हैं।
Facebook Video Download कैसे करे vidmate से
एक और आसान तरीके से आप लोग मोबाइल में फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं वह vidmate application के मदद से अगर आप लोग vidmate application के बारे में नहीं जानते तो नीचे दिए प्रोसेस को कर के आप लोग vidmate application से fb वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
▶Step 1=>>vidmate application से फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करने के पहले आप लोगों को गूगल प्ले स्टोर से vidmate application को डाउनलोड कर लेना होगा।
▶Step 2=>>vidmate application को डाउनलोड करने के बाद आप लोगों को एप्लीकेशन को ओपन कर लेना को एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आप लोगों को एक फेसबुक का आइकॉन देखने को मिलेगा उस icon पर आप लोगों को क्लिक करना होगा फिर।
▶Step 3=>>फेसबुक के icon में क्लिक करने के बाद आप लोग जिस फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस वीडियो के ऊपर आप लोगों को क्लिक करना होगा।
▶Step 4=>>फेसबुक वीडियो के ऊपर क्लिक करने के बाद आप लोगों को vidmate application पर एक डाउनलोड का आईकॉन देखने को मिलेगा उस आईकॉन में क्लिक करते ही वह फेसबुक वीडियो आप लोगों के मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
Computer में कैसे फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करें?
Facebook video computer mein kaise download Kare? क्या आप लोगों को फेसबुक में कोई वीडियो पसंद आया है और आप लोग उस Fb वीडियो को computer या फिर laptop में डाउनलोड करना चाहते हैं तब नीचे दिये गये प्रोसेस को अच्छे से फॉलो करिए तभी आप लोग फेसबुक वीडियो को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर पाएंगे। Facebook video को डाउनलोड करने के लिए आप लोगों को जो प्रोसेस फॉलो करना होगा वह नीचे अच्छे से बता दिया गया है:-
इसे भी पढ़ें: Facebook par like kaise badhaye
▶Step 1=>> सबसे पहले आपको अपने computer में कोई भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना होगा।
▶ Step 2=>>ब्राउज़र open करने के बाद आप को Facebook की वेबसाइट को ओपन कर लेना होगा और फिर Facebook account login कर लेना है फेसबुक का अकाउंट को ओपन कर लेने के बाद आप लोग जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस वीडियो को आप लोगों को ओपन कर लेना होगा।
▶Step 3=>> फेसबुक का ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आप लोगों को वीडियो ओपन कर लेना होगा वीडियो को जब आप लोग ओपन करेंगे तब वह वीडियो चलने लगेगा ।
Step 4=>>उसके बाद वीडियो के ऊपर आप लोगों को राइट क्लिक करना होगा फिर आप लोगों के सामने एक ऑप्शन आ जाएगा वहां पर आप लोगों को save as video करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस ऑप्शन पर आप लोगों को क्लिक करना होगा फिर आप लोग जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं वह वीडियो automatically आपके कंप्यूटर में या लैपटॉप में डाउनलोड हो जाएगा।
इस तरीके का इस्तेमाल करके आप लोग Facebook video computer में download कर सकते हैं अगर आप लोग mobile phone में Facebook video download करने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो वो भी नीचे बता दिया है।
# Conclusion-
अगर आप लोग हमारे इस वेबसाइट पर यह जानने के लिए आए थे कि फेसबुक से कैसे वीडियो डाउनलोड करें (Facebook video ko kaise download Kare?) तो आप लोग जान ही गए होंगे कि फेसबुक से कैसे वीडियो को डाउनलोड करते हैं और अगर फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने में आप लोगों को कोई दिक्कत आ रहा है तब आप लोग हमें नीचे कमेंट सेक्शन पर पूछ सकते हैं।
अगर आप सभी लोगों को टेक्नोलॉजी के विषय में रुचि है तब यह वेबसाइट सिर्फ आप लोगों के लिए ही है क्योंकि हम लोग इस वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ आर्टिकल प्रदान करते हैं और अगर आप लोगों को हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया है तब आप लोग हमारे इस आर्टिकल को आपके दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं।