आज मैं आपको बताऊंगा की internet पर famous कैसे हो अगर आप भी internet पर famous होना चाहते हैं और internet पर famous होने मतलब internet celebrity बनने का तरीका ढूंढ रहे है तो यहाँ हम आपको उसी की जानकारी दे रहे हैं
आज के टाइम में हर दिन कोई न कोई internet पर फेमस हो रहा है डेली कोई न कोई video internet पर वायरल हो ही रही है चाहे यूट्यूब के जरिये से priya prakash कोई की वीडियो हो या tik tok musicly के जरिये से किसी की वीडियो हो. आज काल सोशल मीडिया पर कोई न कोई वायरल हो ही रहा है internet celebrity बनना आम बात नहीं है इंटरनेट पर famous होने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है। internet पर famous कैसे हो ? internet celebrity कैसे बने ? internet पर followers कैसे बढ़ाये ? social media celebrity कैसे बने। आज मै आप को इन्ही सब सवालो के जवाब बताऊंगा।
इसे भी पढ़ें
Table of Contents
Internet celebrity कौन होता है
दोस्तों इंटरनेट सेलिब्रिटी उन्हें कहते हैं जिनके internet पर लाखो fan followers होते है और ये कई प्रकार के होते है जैसे youtubers या tiktokers अगर आप का youtube पर कोई चैनल है और आप उसपे वीडियोस डालते हैं और आपको लाखो लोग सब्सक्राइब करते है तो उसी को internet सेलिब्रिटी कहते है youtube पर भी कई प्रकार के celebrity होते है जैसे की comadyen,gamers,viners, technology trickers आदि.
youtubers इंटरनेट celebrity के रूप में
comadyen वो की जो यूट्यूब पर कॉमडी वीडियोस डालते हैं इंडिया का सब से बड़ा comady youtube चैनल amit bhadana है जिनके youtube पर 15 million subscribers हैं
gamers आज काल इंडिया में gaming का दौर है बहत से गेम इंडिया में तेज़ी से चल रहे हैं जैसे pubg mobile,free fair,कॉल of duty आदि इन गेमों की जो वीडियो या streem करता है उन्हें गेमर्स कहते है इंडिया का सब से बड़ा gaming यूट्यूब चैनल dynamo gaming है जो की pubg mobile की streem करता है internet पर gaming के सबसे बड़े सेलिब्रिटी dynamo (adi sawant) हैं जिनके यूट्यूब चैनल पर 5 million subscribers है
viners वो की जो वाइन्स की वीडियो डालते है जैसे bb ki vines , ashish chanchalani ,आदि bb ki vines सब से बड़ा वाइन्स youtube चैनल है इसके owner bhuvan bam हैं
technology channel वो होते है जो की टेक्निकल वीडियोस हैं इंडिया में टेक्नोलॉजी चैनल तो बहुत से है जो की टेक्निकल डालते है लकिन इंडिया का सबसे बड़ा technical चैनल technical guruji है जिसपे 15 million सब्सक्राइबर्स हैं जिसके owner Gaurav chaudhary जी है।
- youtube se movie downloading kaise kare
- goverment of india ke 10 kaam ke apps
- online photo editing kaise kare
- video editing ke top 10 android apps
tiktokers internet सेलिब्रिटी के रूप में
आज के समय में टिकटोक भी बहुत poplur social media application है जिसे अरबो लोग उसे करते है tiktokers वो होते है जो tiktok पर वीडियो डालते है tik tok open sorce है और tiktok ने बहुत सेलोगो की लाइफ बदल दी है tiktok ने बहुत से साधारण लोगो को internet celebrity bana दिया है जैसे isril ansari,roit kumar ,sager gosowami आदि tik tok के सबसे popular creator mr. faisu हैं जिनके tiktok पर करोड़ो फैन हैं
blogger इंटरनेट सेलिब्रिटी के रूप में
ब्लॉगर वो जिनकी blog website होती है और वो उसपर post शेयर करते है अगर आपका blog या वेबसाइट है और आप उसपे आर्टिकल शेयर करते हैं और आपके ब्लॉग के लाखो visiter और reader है तो वो भी इंटरनेट के सेलिब्रिटी कहे जायेंगे।blogging फिल्ड में इंडिया के सबसे पॉपुलर इंटरनेट सेलिब्रिटी harsh agarwal जी हैं जिनके blog वेबसाइट का नाम shoutmeloud.com है
internet celebrity कौन होता है ? final word
दोस्तों इंटरनेट सेलिब्रिटी वो होते हैं जिनके इंटरनेट और सोशल मीडिया पर fan following होती है जिनको इंटरनेट सोशल मीडिया पर लाखो लोग जानते है
inernet celebrity कैसे बने ?
इंटरनेट पर फेमस होना आम बात नहीं है की आप तुरंत इंटरनेट के स्टार बन जाओगे बहुत मुश्किल है है इंटरनेट पे फेमस होना लेकिन यह असंभव नहीं है इंटरनेट सेलिब्रिटी कोई भी बन सकता है बस उसमे कुछ करने की लगन और हिम्मत होनी चाहिए
social media पर एक्टिव रहे
दोस्तों internet सेलिब्रिटी बनने का सबसे अच्छा तरीका सोशल मीडिया है जीके जरिये यकीन मानिये हजारो लोग इंटरनेट सेलिब्रिटी बने है आप भी facebook ,instagram tiktok जैसे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे
अगर आप internet पर बहुत ज्यादा ऑनलाइन रहते है तो आप फालतू के कामो को छोड़ कर कुछ ऐसा करिये जिससे लोग आपको फॉलो करे जब internet पर आपके follower बढ़ेंगे तो आप अपने आप ही इंटरनेट सेलिब्रिटी बन जाओगे
social media पर अलग पहचान बनाये
अगर आपको कुछ करना है तो सबसे अलग होना जरुरी है सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बनाये मेरा मतलब है की जैसा की आप के टाइम में सब लोग कर रहे हैं वो न करे कुछ अलग करे अगर आपको कुछ पहचान बनाना है तो आप सोशल मीडिया पर कुछ अलग शेयर करे वो न शेयर करे जो की हर लोग शेयर कर रहे है
उदहारण: आज example एक social media एप्लीकेशन tiktok का ले रहा हूँ tiktok पर जो हर कोई शेयर करता है वो आप न करे आप कुछ अलग शेयर करे मतलब tiktok पर हर कोई funny video और dance आदि की वीडियो शेयर कर रहा है और आपको ये सब पसंद नहीं है या नहीं करना आता तो आप को या सब करने की जरुरत नहीं है जो टैलेंट आपके अंदर है उसकी वीडियो आप शेयर करिये आपको डांस नहीं आता इमोशनल एक्टिंग आती है तो आप उसे की वीडियो शेयर करिये कोई टिप्स की भी वीडियो शेयर कर सकते है मतलब जो टैलेंट है आपके पास वह सब को दिखाइये
उनको देखे जिनके आप fan हैं
कुछ भी करने और उसमे succes पाने के प्रेरणा बहुत जरुरी है और यहआपको भी किसी न किसी से जरूर मिली होगी और अगर नहीं मिली तो आप उन्हें देखिए जिनके आप फैन हैं
आप जिनके फैन है उनको देखए की उन्हों ने सक्सेस होने के लिए क्या क्या किया है कितने मेहनत की उनको एक normal people से इंटरनेट celebrity बनने में कितना समय लगा फिर आपको भी उससे कुछ न कुछ आईडिया जरूर मिलेगा फिर उसी हिसाब से आगे का प्लान करे।
motivate रहे
Internet Celebrity बनने में आपको हो सकता है की कई बार असफलता का सामना करना पड़े लेकिन आप उससे डिमोटिवेट न हो हमेशा मोटीवेट रहे और अपने असफलता से सीख ले और देखे की आप कहा गलती कर रहे हो किसी भी काम को करने के लिए मोटीवेट रहना बहुत जरुरी है इस लिए हमेशा मोटीवेट रहे और उन सफल लोगो से सीख ले जिनसे आपको प्रेरणा मिली है देखे की वो इस काम को करने में कितनी बार असफल हुए है और सफलता के लिए उन्होंने क्या क्या किया है ।
kuch नया share करे
इंटरनेट सेलिब्रिटी बनने के लिए आपको इंटरनेट पे कुछ न कुछ शेयर करना ही होगा इस लिए आपको facebook ,youtube ,instagram ,tiktok आदि पर कुछ शेयर करना होगा internet पर पॉपुलर होने का सबसे अच्छा तरीका social media है लेकिन सोशल मीडिया पर लोगो की कमी नहीं है इस लिए social media पर आप जो शेयर करे वो किसी से मिलता जुलता न हो वो सबसे अलग होना चाहिए अगर आपका content अलग और अच्छा होगा तभी आपके कंटेंट को लोग पसंद करेंगे इस लिए आपका content सबसे अलग हो।
ऐसा करके आप popular हो सकते है और internet पर अपने followers बढ़ा सकते है और internet की एक celebrity बन सकते है।
Conclusion
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की internet celebrity क्या है और कैसे बन सकते है उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर इसे लेकर कोई सवाल है तो comment में आप पूछ सकते है और कैसे लगी यह पोस्ट comment करके जरूर बताएं।
Kya baache internet Celebrity ban sakte hai
Yes bilkul
Kuch support kar sakte ho bhi
Yes