आज मैं आपको बताऊंगा की khatabook kya hai अगर आपभी khatabook app के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ हम उसी की जानकारी देंगे आज के समय में india बहुत तेजी से digital हो रहा है सभी काम आज के समय में digital तरीके से हो रहे हैं कुछ खरीदना हो या किसी को पैसे देने हो सब कुछ online हो रहा है।
अगर आप एक दुकानदार है तो आप से आपके customer उधार तो लेते होंगे ऐसे में आपको उनके उधार कापी में लिख कर रखना पड़ता है। ऐसे में एक और digital app आ गया जिसका नाम khata book है। ये app दुकानदारों और व्यापारीयो के लिए बहुत उपयोगी होगी इस app के जरिये आप अपने customer के उधार आसानी से manage कर सकते है और इस app में लिख सकते हैं।
इसे भी पढ़े
- Government ke best apps
- Movie download kaise kare
- MRP ka full form kya hai
- Champcash se paise kaise kamaye
- Chori hue phone ko kaise dhundhe
Table of Contents
Khata book kya hai? Udhar bahi khata kya hai?
Khata book एक app है जिसका नाम udhar bahi khata भी है जो की बिलकुल free है जिसमें आप अपने customers के उधार लिख सकते है और आसानी से manage कर सकते है।
इस app का कोई भी इस्तेमाल कर सकता है जैसे electronic shop, mobile shop, kirana shop, medical store etc सभी इसका इस्तेमाल कर अपना उधार manage कर सकते है।
खाता बुक का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अपना account बना लेना है फिर आप इसका इस्तेमाल करना है।
Khata book app में account कैसे बनाये?
चलिए जान लेते हैं कि खाताबुक ऐप में account कैसे बनाये।
1. सबसे पहले आपको google play store पर जाना है और फिर वहाँ khatabook लिख कर सर्च करना है और फिर install कर लेना है या khata book app install करने के लिए यहाँ click करें।
2. अब app को open करना है और अपनी पसंद की भाषा चुनना है और उस पर click करना है।
3. अब आपको मोबाइल नंबर डालना है और फिर pin प्राप्त करें पर click करना है आप के नंबर पर एक otp आएगा आपको वो otp डाल कर submit करना है।
4. Mobile नंबर और pin डालने के बाद आपको आपना नाम डालना है और next पर click कर देना है।
5. अब आपनी दुकान या अपने बिज़नेस का नाम डालना है और फिर अगला पर click करना है।
6. अब आपका account बन गया है अब आप इसमें आपने customer के उधार लिखकर अच्छे से manage कर सकते है।
Khata book का इस्तेमाल कैसे करे?
इसका इस्तेमाल करने के लिए आप को इसमें अपना account बना लेना है और फिर ग्राहक जोड़ें पर click करना है।
अब अगर उसका नंबर save है तो आपको उसका नंबर select करना है अगर save नहीं है तो संपर्क सेव नहीं है (Contact not save) पर click करना है ।
अब customer का नाम और mobile number Enter करना है और save करे पर click करना है।
अब आपको आपने दिया पर click करना है और आपने customer को जितने रूपये का उधार दिया है वो डालना है और आपने जो समान दिया है उसका नाम डालना है।
उधार का पैसा और समान का नाम डालने के बाद डेट अपने आप आ जाएगी अगर date गलत हो तो सही करके और फिर save पर क्लिक करें।
अब आपके customer का उधार add हो गया है इस तरह से आप जितने customer की list और उनके उधार add करना चाहें add कर सकते है।
Khatabook app में security कैसे लगाए?
अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और उसमें आपके बहुत सारे customer के उधार की लिस्ट है तो आपको इसमें security लगा कर रखनी चाहिए वरना हो सकता है कि किसी से गलती से वो लिस्ट delete हो जाए या कोई delete करदे तब ऐसे में आपका बहुत नुकसान हो जाएगा।
चलिए जान लेते हैं की khatabook app में security कैसे लगाये।
सबसे आपको khatabook app open करना है फिर और अधिक पर click करना है अब आपको 3 option पर click करना है।
अब आपको 4 digit का पिन डालना है और फिर वो पिन दुबारा डालकर pin confirm कर लेना है।
अब आपके खाताबुक app मे pin lock लग गया है।
Khatabook से visiting card कैसे बनाये?
सबसे पहले khatabook app open करें फिर और अधिक पर क्लिक करें और पहले ऑप्शन विजिटिंग कार्ड पर क्लिक करें।
अब आपके कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी मोबाइल नंबर में अपना मोबाइल नंबर डालें एक लाइन में अपनी वह डिटेल डालें कि आपकी दुकान किस चीज की है थर्ड ऑप्शन में अपना एड्रेस डालें ईमेल आईडी में अपनी ईमेल आईडी डाले।
सभी डिटेल डालने के बाद ऊपर की तरफ आपको सेव का ऑप्शन मिल जाएगा आपको वहां क्लिक करना है अब आपका विजिटिंग कार्ड बन गया है आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं और किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
Khatabook app के फायदे
खाता बुक app उपयोग करने के बहुत से फायदे हैं जिनके बारे में हम नीचे जानेगें।
- KhataBook app के जरिये आप अपनी customer के उधार आसानी से manage कर सकते हैं ।
- Khatabook app बिल्कुल फ्री है इसे यूज करने का कोई चार्ज नहीं है इसलिए आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और अपने customer के उधार मैनेज कर सकते हैं।
- आपको पता ही है की khatabook app क्यों बनाया गया ताकि कोई भी दुकानदार अपने customer के उधार खाते को digital तरीके से manage कर सके इसके जरिये आप अपने customer को whatsApp या sms के जरिये payment reminder भी भेज सकते है जिससे वो digital तरीके से कोई payment app का उपयोग करके आपके bank account में payment कर देगा ।
- इस app की खास बात यह है हर लेन देन का sms customer को भेजता है जिससे उसके मन में उधार को ले कर को doubt नहीं रहता है।
- अगर आप एक consumer (customer) हो और आप कहीं से कुछ खरीदते हो और दुकानदार आपका उधार khatabook में लिखता है तो तो आपके हर लेन देन पर आपको sms मिलता है इससे आपको ये फायदा होगा कि कभी भी आपके उधार खाते के साथ कुछ छेड़छाड़ नहीं कर सकता मतलब आपका उधार बढ़ा कर नहीं लिख सकता है।
Conclusion
तो दोस्तो ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें मैने आपको khata Book kya hai के बारे मे बताया उम्मीद है मैने आपको khatabook क्या है के बारे मे अच्छे से explain किया होगा।
आशा है आपको यह पोस्ट समझ में आ गयी होगी और अब khata book kya hai ये पता चल गया होगा और हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी।
अगर हमारे द्वारा लिखी गयी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो निचे click करके अपने दोस्तों को भेजना न भूले और अगर कोई सवाल है तो नीचे comment कर सकते है।
- Government ke best apps
- Movie download kaise kare
- MRP ka full form kya hai
- Champcash se paise kaise kamaye
- Chori hue phone ko kaise dhundhe
Dhanyavaad Sir, Is Post ke liye
Mention not dear