Singer कैसे बने Singer बनने की पूरी जानकारी 2020 हिन्दी

Singer kaise bane? आज के समय में song तो सभी लोग सुनते हैं और संगीत को पसंद करते हैं आज के समय कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो संगीत को पसंद न करता हो आज के समय में सभी के पास अपने फोन होते है और उनमें उनके पसंद के गाने होते हैं फिर वो गाने video में हो या mp3 में हो लेकिन गाने (संगीत) होते जरूर है। जब कोई व्यक्ति किसी काम को करते करते उसमें थक जाता हैं तो थकान को दूर करने के लिए वह सबसे ज्यादा गाना सुनना पसंद आता है यह सभी के साथ होता है जब हम कोई काम कर रहे हो और उसमें थकावट महसूस होती है तो हम उस थकावट को दूर करने के लिए संगीत सुनना पसंद करते हैं या कोई काम करते समय भी लोग गाना सुनना पसंद करते हैं जिससे उन्हें थोड़ा अच्छा महसूस होता है और motivation मिलती है।

Singer kaise bane
Singer kaise bane

जैसा कि मैंने आपको बताया की गाने सुनना तो सभी पसंद करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो संगीत की इस खूबसूरत दुनिया में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं मतलब वह सिंगर बनना चाहतें हैं उन्हें song गाना अच्छा लगता है लेकिन उन्हें singer कैसे बने उसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता होता है। 

Mrp full form

Singer कैसे बने पूरा तरीका

अगर आप भी एक singer बनना चाहते हैं और आपको singer कैसे बने की कोई जानकारी नहीं है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको singer कैसे बने की जानकारी विस्तार से देने वाले है अगर आपको भी गायक (singer) बनना है तो इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़िएगा क्यों की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको singer बनने की पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

वैसे दोस्तों singer बनना कोई आसान काम नहीं होता इसमें भविष्य बनाने के लिए काफी मेहनत करना पड़ता है। आज के समय में लोग songs को और उसके गायक को बहुत पसंद करते हैं इस समय रोज कोई न कोई नया गाना आ ही रहा है। 

एक singer की life भी एक supper star actor से कम नहीं है क्योंकि इस पैसे के साथ नाम कमाने का भी मौका मिलता है और शायद यही कारण है कि लोग इस फिल्ड में आ रहें हैं। 

शायद यही कारण है कि आज फिल्मी दुनिया में और संगीत की दुनिया में जाने का हर युवा का सपना होता है जिससे वह अपनी life अचछी बना सके लेकिन दोस्तों कोई काम या मै कहूँ संगीतकार बनना इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको कठोर परिश्रम और बहुत पहले से तैयारी करते रहना होता है फिर जा कर आप आगे बढ़ पाएंगे।

Film industry बहुत बड़ी है जहाँ बहुत से लोग अपने सपने लिये अलग अलग चीजों के लिए आते है कोई acting के लिए आता है तो को action के लिए आता है या कुछ लोग singing में भी अपना भविष्य बनाने आतें है आज हम singer कैसे बने के ऊपर विस्तार से बात करेंगे। 

दोस्तों singer की जरूरत हर मूवी में पड़ती है जो की movie में गाना गाते है और singer खुद का भी गाना बना कर release करते है ये तो सभी लोग जानते हैं । 

लेकिन आज के समय में सभी fild की तरह इस fild में भी competition बहुत ज्यादा हो गया है आज के समय में singer बनने के लिए भी बहुत से लोग आते हैं। इस लिए अगर आप इस competition से भरी जगह पर एक अच्छा singer बन कर नाम कमाना चाहते हैं तो आप को कड़ी मेहनत करनी होगी तभी जाकर आप एक अच्छे singer बन पाओगे। 

singer कैसे बने पूरी जानकारी

अगर आप singer बनना चाहते हैं तो नीचे बताई बातों पर अमल करें और धीरे धीरे आगे बढ़ते रहे

Music class जॉइन करे

जैसा कि हम कुछ भी करते हैं तो उसकी अलग से क्लास लेते हैं जिससे हमें वो काम करने में आसानी होती है उसी तरह अगर आप एक singer बनना चाहते हैं तो आपको एक music class join करना होगा जिससे तभी आप जल्दी एक अच्छा गायक बन पाओगे। इस लिए जल्दी एक अच्छा singer बनने के लिए music class जरूर join करें अगर आपको music class नहीं पता तो आप google में लिखे music class near me इतना लिख कर सर्च कर देना है ऐसा करते ही आपके आस पास की music classes की जानकारी आपको मिल जाती है।

डर को दूर करे

डर एक ऐसा चीज है जो व्यक्ति को उसकी मंजिल पर जाने से रोकता है अगर किसी भी व्यक्ति के मन में डर होता है तो उसके कारण वह अपने लक्ष्य को नहीं पा पाता है और दोस्तों संगीत तो एक ऐसा चीज है जहाँ आप के मन में बहुत डर महसूस होता है क्योंकि इसमें आपको बहुत से लोगों के सामने खड़े हो कर गाना होता है जो कि बहुत मुश्किल है। 

लेकिन लेकिन लेकिन अगर दोस्तों आपको सच में एक singer बनना है तो आप को आपके मन से डर नाम का जो शब्द है उसे पूरी तरह से दूर भगाना होगा mind से पूरी तरह से delete करना होगा तभी आप एक अच्छे singer बन पाओगे। 

अगर आपको सबके सामने गाने में डर लगता है तो आप पहले गाने की अकेले और घर वालों और friends के सामने practice कर गा सकते हैं जिससे आप का डर खत्म हो जाएगा। 

फिर आप सबके सामने गा पाओगे वो भी बिना डरे इससे आप का हौसला बढ़ेगा और आपको singer बनने में मदद मिलेगी। 

School college festival/competition में भाग ले

आप school या college तो जातें ही होगें और वहाँ किसी त्योहार जैसे 26 january 15 august etc पर या कभी कोई समारोह या competition तो होता ही होगा उसमें भाग ले और वहाँ गाना गाये। 

या अगर कहीं कोई singing competition हो रहा है तो वहाँ भाग ले ऐसा करने से आपको आपके लक्ष्य की ओर बढ़ने में बहुत मदद मिलेगी। 

ऐसा करने से वहाँ पर आपकी popularity बढ़ेगी और आपके मन में जो डर होगा वो भी खत्म हो जाएगा। 

पसंदीदा गायक चुने

दोस्तों अगर आप singer बनना चाहते है तो आप को अपने पसंद का एक ऐसा singer चुनना होगा आप को जिसका संगीत अच्छा लगता हो या आप उन्हें अपना पसंदीदा गायक चुन सकते हैं जिससे आपको प्ररेणा मिली हो। 

लगातार Practice करे 

अगर आप किसी भी fild में कुछ कर रहे है और आपको किसी भी fild में सफल होना हो तो अभ्यास बहुत महत्व रखता है लगता अभ्यास करने से कोई काम मुश्किल नहीं होता है लगातार अभ्यास करने से आप को आपका लक्ष्य जरूर मिलता है। 

अगर आप एक singer बनना चाहते हैं तो आपको रोज 2 से 3 घंटे लगातार अभ्यास करना होगा तभी आप एक अच्छे singer बन पाओगे। 

अपना YouTube चैनल बनाये

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की YouTube कितना बड़ा video platform है वहाँ पर रोज लाखों विडियो अपलोड होती है दोस्तों YouTube एक बहुत social media platform जिसने बहुत से लोगों को वो बना दिया जो वो बनना चाहते थे इसलिए आप भी अपना एक YouTube चैनल बाये और जो भी गाना आप गाते है वो अपने चैनल पर डाले। 

Social media का सहारा ले

ऊपर मैने YouTube चैनल बनाने के बारे में बताया अब आप कहोगे की वो भी तो social media है जी हा वो social media है लेकिन उसपर आप जो भी गाना गाते है पूरा गा कर upload करें और साथ ही सभी social media जैसे Instagram, Facebook, tiktok, etc का सहारा लें और वहाँ पर अपने गाने की short video डालें अगर आपका content अच्छा हुआ आपने अच्छा गाना गया और आप Facebook पर popular हो गयें तो आपके लोग गाना गवाने खुद आएगें। 

Conclusion

तो ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने जाना की singer कैसे बने उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी होगी अगर पसंद आई है तो अगर हमारी ये पोस्ट आपको पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ share करें और कैसी लगी यह पोस्ट comment कर के जरूर बताएं।

Leave a Comment